Home » knife attack in bhilai
Tag:

knife attack in bhilai

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Youth stabbed to death in Khursipar Bhilai मिनी इंडिया भिलाई के खुर्सीपार तेल्हानाला क्षेत्र में रंगोली पर बाइक चढ़ाने को लेकर विवाद इस कदर बढ़ गया कि दो बदमाशों ने मिलकर दो युवकों को चाकू मार (Murder) दिया। जिसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर है। खून से लथपथ घायल तुषार वर्मा को उपचार के लिए स्पर्श अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी रविंद्र और राजेश को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

cg prime news

सुबह भांजी की रंगोली पर चढ़ा दिया था बाइक

खुर्सीपार थाना प्रभारी आनंद शुक्ला ने बताया कि घटना बुधवार दोपहर तेल्हानाला क्षेत्र की है। आरोपी रविंद्र और राजेश की भांजी ने घर के सामने रंगोली बनाया था। जिस पर मृतक मंगल उडिय़ा और तुषार वर्मा ने बाइक चढ़ा दिया था। सुबह इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ।

चाकू लेकर घूम रहे थे मृतक

दोपहर में मृतक मंगल उडिय़ा और तुषार वर्मा चाकू लेकर घूम रहे थे। इस दौरान उनकी आरोपी रविंद्र और राजेश से झड़प हो गई। आरोपियों ने मृतक से चाकू छिनकर दोनों युवकों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे मंगल की मौके पर ही मौत हो गई और तुषार गंभीर रूप से घायल हो गया है। चाकूबाजी की घटना होने के बाद क्षेत्र में बवाल मच गया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई के गणेश पंडाल में शराब के नशे में युवक पर कटर से जानलेवा हमला करने वाले फरार दो आरोपियों को वैशाली नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को दोनों युवकों का सड़क पर जुलूस निकाला। इस दौरान दोनों आरोपी कान पकड़कर चलते दिखे। वे बोल रहे थे अपराध करना पाप है..पुलिस हमारा बाप है। आरोपियों तीन दिन पहले परदेशी चौक स्थित गणेश पंडाल के पास कटर से युवक हर्ष पर जानलेवा हमला किया था। फिलहाल निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।

पुलिस ने संदेश देने के लिए निकाला जुलूस
थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि आरोपी क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाना चाह रहे थे। इसलिए उनका जुलूस निकाला गया। इससे लोगों के बीच उनका आतंक और भय कम होगा। साथ ही लोग उनसे डरेंगे नहीं। उन्होंने आरोपियों को पैदल घूमा कर लोगों के बीच संदेश दिया कि जो भी अपराध करेगा पुलिस उसे नहीं छोड़ेगी।

आरोपियों को देखने सड़क किनारे लगी भड़
वैशाली नगर थाने अंतर्गत गणेश पंडाल के पास शराब पीने से मना करने पर युवक पर हमला करने वाले आऱोपियों के जुलूस को देखने सड़क के दोनों किनारे लोगों की भीड़ लगी रही। आऱोपी संजू यादव औऱ यूसूफ खान दोनों ने कान पकड़कर अपने किए की माफी मांगी। इन आरोपियों पर पहले भी कई मामले दर्ज है।

इसलिए हुआ था विवाद
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी और आऱोपी दोस्त थे और शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था औऱ आरोपियों ने हर्ष को कटर मारकर घायल कर दिया था। इस घटना को अंजाम देने के बाद वे जगदलपुर में जाकर छिप गए थे। जहां से उन्हें कल गिरफ्तार कर भिलाई लाया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों पर बीएनएस की धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. स्टील सिटी भिलाई के एक गणेश पंडाल के पास आधी रात दो युवकों ने मिलकर एक युवक पर कटर से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे युवक की हालत गंभीर है। वह ICU में भर्ती है। मिली जानकारी के अनुसार घटना सुपेला परदेशी चौक रामनगर गणेश पंडाल के पास की है। जहां रविवार रात लगभग 11.30 बजे हर्ष ताम्रकार पर आरोपी संजू यादव और युसूफ खान ने कटर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। आरोपियों ने युवक के चेहरे और सीने को काटर से चीर दिया है। पीडि़त युवक को गंभीर हालत में बीएम शाह अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दोनों आरोपी फरार
घटना के बाद से दोनों युवक फरार हो गए हैं। वैशाली नगर थाना टीआई ममता अली शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों की तलाश की जा रही है। इधर पीडि़त युवक के पिता ने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन से न्याय की गुहार लगाते हुए पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि मेरे बेटे हर्ष पर हमला करने वाले दोनों आरोपी नशे की गोली खाकर घूम रहे थे, आरोपी ने फोन कर बुलाया था और गणेश पंडाल की पास मुलाकात हो गई। किसी बात पर विवाद हुआ और उस पर हमला कर दिया। बेटा आईसीयू में है। पीडि़त पिता अर्जुन ताम्रकार ने विधायक से दोनों आरोपी युवकों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. भिलाई में थाने के एक निगरानीशुदा बदमाश पर एक दूसरे बदमाश ने जानलेवा हमला करके उसका पेट फाड़कर दिया। अंतडिय़ां बाहर निकाल दी। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला रविवार शाम खुर्सीपार थाना क्षेत्र का है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार को चाकू मारने वाले आरोपी युवक अमित उर्फ पिंटू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायल युवक उदय देवार पिता बाबा देवार, देवार पारा का रहने वाला है। युवक को घायल अवस्था में पहले लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला लाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय दुर्ग रेफर कर दिया।

अंतडिय़ों को पेट के अंदर डाला गया
सुपेला अस्पताल में युवक की अंतडिय़ों को पेट के अंदर दोबारा डाला गया और टांका लगाया गया। इसके बाद उसकी बिगड़ती हालत को देखकर उसे तुरंत दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं खुर्सीपार पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। सोमवार को आरोपी युवक पकड़ा गया।

दोनों के बीच हुआ विवाद
खुर्सीपार थाना प्रभारी ने बताया कि देवार पारा के एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया है। मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। चाकू मारने वाला युवक अमित और घायल युवक उदय के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसक बाद अमित ने उदय को चाकू मार दिया। दोनों युवक आदतन बदमाश है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।