Home » India's got talent
Tag:

India’s got talent

बिलासपुर, भाटापारा। Goods Train accident रेलवे ट्रैक पर गार्डर रख मालगाड़ी के कैटल गार्ड को  नुकसान पहुंचाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। भाटापारा पुलिस ने तीन आरोपियों से पूछताछ की जिसमें सभी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। आरोपियों द्वारा भाटापारा-अंबुजा रेलवे मार्ग पर रेलवे लाइन के लोहे का गर्डर डालकर ट्रेन को पलटने की कोशिश की थी। उनकी इस हरकत से रेल इंजन की भारी नुकसान हुआ था, साथ ही रेलवे लाइन अवरोध हुई थी।

आरोपियों द्वारा होलिका दहन की रात्रि मे शराब के नशे मे अर्जुनी रेलवे फाटक के पास, रेलवे लाइन के लोहे का गर्डर डाल दिया गया था। रेलवे लाइन लोहे का गर्डर से टकराने से रेलवे इंजन का समय पर ड्राइवर के सचेत होने की वजह से बड़ी दुर्घटना टल गई।

Goods Train accident इस तरह की थी घटना

भाटापारा पुलिस ने बताया कि 14 मार्च को रात्रि 1.40 बजे लगभग सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम अर्जुनी रेलवे फाटक के पास (एम.आर. एल.बी प्राइवेट साइडिंग किमी. 13/01-12/15 के मध्य भाटापारा से अंबुजा साइडिंग के मध्य) किसी अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा रेलवे लाइन के किनारे पड़े दो रेलवे लाइन लोहे के गर्डर को पटरी पर रख दिया गया है। Goods Train accident जिससे भाटापारा तरफ से आने वाली मालगाड़ी नंबर बीपीएल एमपी टकरा गई है। टकराने से रेलवे इंजन के कैटल गार्ड को नुकसान पहुंचा है।

इन आरोपियों ने डाला पटरी पर गार्डर

  1. ईश्वर चक्रधारी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम अर्जुनी थाना भाटापारा (ग्रामीण)
  2. लालू यादव उम्र 19 साल, निवासी अर्जुनी थाना भाटापारा (ग्रामीण)
  3. सुरेंद्र यादव उम्र 18 वर्ष निवासी अर्जुनी थाना भाटापारा (ग्रामीण)
  4. अपचारी बालक 05 नफर