Home » #hm vijay sharma
Tag:

#hm vijay sharma

निवेशकों की शिकायत पर धोखाधड़ी और विश्वासधात करने का प्रकरण दर्ज

CG Prime News@भिलाई. धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद आरोपी डॉ. एमके खंडूजा के खिलाफ स्मृति नगर चौकी पुलिस ने एक और धोखाधड़ी और व्यवसायिक विश्वासघात करने के मामले में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी डॉ. खंडूजा ने अपोलो बीएसआर हॉस्पिटल में निवेश करने पर अधिक ब्याज का झांसा दिया। जब निवेशकों ने रकम इनवेस्ट किया तो उनकी रकम को गबन किया और अस्पताल को बेचकर भाग गया था। निवेशकों की शिकायत पर जांच के बाद अमानत में खयानात ख्यातनाममामला पंजीबद्ध किया है।

स्मृति नगर चौकी प्रभारी वंदिता पानिकर ने बताया कि सुपेला राधिका नगर निवासी बीएसपी से सेवानिवृत्त शारदा प्रसाद सिन्हा (71 वर्ष) ने शिकायत की। आरोपी नेहरु नगर ईस्ट निवासी डॉ. एमके खंडूजा से उसका परिचय था। उसने और मैत्री कुंज निवासी अपने मैनेजर राजेश राय के माध्यम से ठगी की दुकान खोलकर झांसा दिया। उसने विश्वास दिलाया कि अपोलो बीएसआर हॉस्पिटल का मालिक हूं। बीएसआर हेल्थ वेंचर प्राइवेट लिमिटेड नया व्यवसाय विकसित कर रहा है, जिसमें इनवेस्ट करने पर 15 प्रतिशत का लाभांश देगा। उसके झांसे में आकर ५ लाख रुपए इनवेस्ट कर दिया। इसके अलावा उसके अन्य साथियों ने भी 1 करोड़ 6 लाख 90 हजार रुपए निवेश कर दिया। लेकिन आरोपी डॉ. एमके खंडूजा सभी निवेशकों की रकम नहीं लौटाया। जब उससे पैसे मांगने जाते थे। वह अपोलो हॉस्पिटल बेच कर निवेशकों की रकम लौटाने का वादा किया, लेकिन इस बीच पता चला कि वह अस्पताल को किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया और यहां से फरार हो गया। मामले की जांच के बाद आरोपी डॉ. एमके खंडूजा के खिलाफ धारा 420, 409, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

इन निवेशकों को लगाई चपत

टीआई ने बताया कि आरोपी डॉ. एमके खंडूजा ने बीएसआर हॉस्पिटल को बेच दिया। बीएसआर हेल्थ वेंचर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोल लिया, जिसमें रकम निवेश कराया। निवेश करने में पीवीएन राव ने 4 लाख 50 हजार, दीपक केशरवानी 2 लाख, मानसिंह राठौर 4 लाख, मनमोहन श्रीवास्तव 8 लाख, दिनेश कुमार ७ लाख, बिंदुलता 3 लाख, बेनीराम विश्वकर्मा 6 लाख, ललीत कुमार 8 लाख, के लक्ष्मी 3.5 लाख, दीपिका 2 लाख, के विजय लक्ष्मी 1 लाख, दिलीप चंद्राकर 5 लाख, एमआर गावर्डे 5.5 लाख, कुसुम कोरी 4 लाख, शांति देवी देवांगन 4 लाख, शशि देवांगन 3 लाख, नंदकुमार 1 लाख, मूलचंद जैन 4 लाख, प्रेमलाल मेश्राम 5 लाख, आशाराम 6 लाख, किशन लाल 1 लाख, विरेन्द्र गुप्ता 2.40 लाख, राम मूर्ति भंडारी 6 लाख, प्रवीण भंडारी 5 लाख, रवि भंडारी 1 लाख और अन्य निवेशकों से चेक व नकद रकम लेकर इनवेस्ट कराया है।

हॉस्पिटल बेच कर फरार हुआ डॉ. एमके खंडूजा

वर्ष 2011 से 2016 तक उक्त निवेशकों से रकम लिया। विश्वास जताने के लिए कुछ महीने तक लाभांश भी दिया। इसके बाद बंद कर दिया। जब उससे निवेश की राशि को लौटाने की मांग करने लगे। तब डॉ MK Khanduja टालमटोल करने लगा। जब दबाव बनाने लगे तब उसने अपने खाता का चेक दिया। जब चेक को बैंक में लगाया गया। तब डॉ. खंडूजा को पता चला तो उसने फिर झांसा दिया कि वह अस्पताल को बेचकर रकम को लौटाएंगा, लेकिन इस बीच अस्पताल को बेचा और निवेशकों की रकम गबन कर फरार हो गया।

जेल में बंद है डॉ. एमके खंडूजा

टीआई ने बताया कि संतोष रुंगटा ग्रुप के डायरेक्टर से अस्पताल का सौदा किया था। उससे भी एडवांस राशि 19 लाख 40 हजार रुपए ले लिया और अस्पताल को किसी दूसरे व्यक्ति को बेचकर धोखाधड़ी की। इस मामले में जांच करने के बाद फरार आरोपी डॉ. एमके खंडूजा को कलकत्ता से गिरफ्तार कर लाया गया। न्यायिक रिमांड पर वह जेल में समय व्यतीत कर रहा है।

फरार आरोपी ने चारामा से आकर रानीतारई खार के पेड़ में लगाई फांसी

CG Prime News @भिलाई. रानीतराई थाना अंतर्गत एक खार के पेड़ से 12 फीट ऊपर लटकती हुई लाश मिली। खेती किसानी करने वालों ने देखा। तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और मर्ग कायम किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी के घर में कपड़े का नाप देने आई युवती के साथ बलात्कार किया। इसके बाद रस्सी से उसका गला घोटकर मौते के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद खूद घर से फरार हो गया।

पाटन एसडीओपी प्रभारी हरीष पाटिल ने बताया कि 19 व 20 नवम्बर दरमियानी रात की घटना है। 20 नवंबर सुबह ग्रामीणों के माध्यम से सूचना मिली कि एक युवक का शव रानीतराई के खार में एक पेड़ से लटका हुआ है। टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। देखा  युवक 12 फीट ऊपर पेड़ में चढ़कर गमछा से फंदा बनाकर झूल गया। पंचनामा कर शव को नीचे उतारा गया। मृतक के जेब की तलाशी ली गई। उसमें लाइसेंस और गाड़ी पेपर मिला। जिससे वार्ड- 6 चरामा सरारपारा निवासी दीपचंद देवांगन (31 वर्ष) के रुप में पहचान हुई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीएचसी भेजा गया। मृतक के परिजनों को सूचना दी।

    2 घंटों की जद्दोजहद के बाद मामला हुआ शांत फिर चौकी का घेराव

    CG Prime News@भिलाई. स्मृति नगर चौकी अंतर्गत डेरा बस्ती के लोग आक्रोशित हो कर पुलिस पर पथराव कर दिया। बीच बचाव कर रही पुलिस अपने को बचाकर चौकी पहुंचे। इसके बावजूद एक जवान की उंगली में पत्थर पड़ा। वहीं दूसरी तरफ पथराव कर रहे एक व्यक्ति को भी पत्थर पड़ा। उसके सिर फट गया और खून बहने लगा। पुलिस ने घायल को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। मामले बिगड़ता देख भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को समझाया और करीब २ घंटे तक चले जद्दोजहद के बाद मामला शांत हुआ।

    स्मृति नगर चौकी टीआई वंदिता पानिकर ने बताया कि 18 सितम्बर से दुर्ग सेंट्रल जेल में पिंटू नामक युवक बंद है। उसने अपने दो साथियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। करीब 33 दिन बाद जेल में पिंटू की तबियत बिगड़ गई। जेल प्रबंधन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी स्थिति बिगड़ती देख अस्पताल प्रबंधन ने रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया। जैसे ही यह खबर उसके परिजनों को मिली। परिजन और बस्ती के लोग पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित हो गए। पुलिस अपने बचाव में पुलिस ने लाठीचार्ज चार्ज किया। तब प्रदर्शनकारी तितर वितर हुए।

    चौकी के सामने पथराव

    परिजन बुधवार को भड़क गए और डेरा बस्ती के लोग अक्रोशित होकर स्मृति नगर चौकी पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस उन्हें समझाने की कोशिश की। सभी तैश में आकर पुलिस के साथ झूमाझटका शुरू कर दी। देखते ही देखते पत्थर चलाने लगे। इस बीच स्मृति नगर चौकी में पदस्थ एक जवान के उंगली में पत्थर लगी। उंगली फटने से खून बहने लगा। तब पुलिस ने पीछे होकर आला अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद अतिरिक्त बल बुलाया गया।

    प्रदर्शनकारी एक युवक घायल, जवान की उंगली चोटिल

    टीआई ने बताया कि तब बस्ती के लोग पथराव करने लगे। उसमें एक युवक के सिर पर पत्थर पड़ा और खून बहने लगा। तत्काल उसे अपने कब्जे में लेकर चौकी के अंदर बैठाया। ताकि भीड़ आक्रोशित न हो सके। इसके बाद उसे इलाज के लिए भेजा गया। सूचना पर भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी घटना स्थल पर दल बल के साथ चौकी पहुंचे। इधर बस्ती के लोग चौकी में घुसने का प्रयास कर रहे थे। सीएसपी ने बताया कि पिंटू का इलाज चल रहा है। उसकी तबियत में सुधार है। काफी समझाइश के बाद डेरा बस्ती के लोगों उनकी बात को समझे और मामले में शांत हुए।
    वर्जन
    जेल में बंद आरोपी पिंटू बीमार हो गया। उसका मेकाहारा में इलाज तल रहा है। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए विवाद कर लिया। पुलिस के साथ झूमाझटकी की। पथराव जैसी कोई घटना नहीं है।

    सत्यप्रकाश तिवारी, सीएसपी भिलाई नगर

    CG Prime News@भिलाई. शादी का प्रलोभन देकर युवती के साथ बलात्कार करने वाले आरोपी को नक्सली इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी घटना के बाद से फरार था। पुलिस ने आरोपी दिनेश कुमार मंडावी के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

    भिलाई नगर भट्टी टीआई राजेश साहू ने बताया कि वर्ष 2023 में पीड़िता पढ़ाई करने के लिए भिलाई आई थी। पढ़ाई के दौरान फेसबुक के माध्यम से आरोपी बालोद ग्राम बेलरगोंडी निवासी दिनेश मंडावी पिता स्वर्गीय छन्नू लाल मंडावी (34 वर्ष) से बातचीत शुरू हुई। दिनेश उससे चिकनी चुपड़ी बाते कर प्रेम जाल में फंसा लिया। इसके बाद उसे शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बना लिया। जब पीडि़ता उसे शादी करने पर दबाव बनाने लगी। उससे शादी करने से इनकार कर दिया और उसके साथ संपर्क तोड़ दिया। इसके बाद युवती ने शिकायत की।

    गिरफ्तारी की डर से नक्सली इलाके में छुपा था

    टीआई ने बताया कि आरोपी दिनेश मंडावी की खोजबीन शुरू की। पता चला कि वह बालोद से फरार है और नक्सली इलाके में आपने मामा के यहां रहने लगा। एएसआई प्रमोद सिंह के साथ आरक्षक बालेन्द्र द्विवेदी, युगल देवांगन को रवाना किया। दुर्ग से 200 किलो मीटर दूर नक्सली इलाके में पहुंचे। वहां ठेकेदार और सुपरवाइजर बनकर टीम ने गांव में सर्वे किया। तब जाकर आरोपी दिनेश को दबोच लिया। दुर्ग पुलिस की चंगुल से नहीं बच सका। अंतत: उसे गिरफ्तार कर भिलाई लाया गया।