Home » chhattisgarh news » Page 9
Tag:

chhattisgarh news

जगदलपुर। Sex racket: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में देह व्यापार का भंडाभोड़ हुआ है। यहां एक किराए के मकान में जिस्मफरोशी का गोरखधंधा संचालित किया जा रहा था। इस पर जाल बिछाकर पुलिस की टीम ने रेड मारी। छापेमारी में 3 महिला समेत दो पुरूष को संदिग्ध हालत में पकड़ा है। महिला दलाल लड़कियों की फोटो मोबाइल में भेजकर डील तय करती थी।

बता दें कि पुलिस ने फिल्मी अंदाज में कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने अपने एक आदमी को ग्राहक बनाकर भेजा और दबिश देकर पांच आरोपियों को गिरफ्त में लिया। पुलिस पांचों आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई कर सभी को न्यायालय में पेश किया है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।

मैं सेक्स के लिए लड़की उपलब्ध करा सकती है!

मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति ने गोपनीय शिकायत करते हुए बताया था कि तेतर खूंटी पारा में कुछ लड़कियां किराए के मकान में देह व्यापार चला रही हैं। इसके बाद बाद बोधघाट पुलिस ने टीम गठित की। पॉइंटर नियुक्त ने आरोपी युवती से फोन पर बात की, इस दौरान युवती ने अपना नाम कविता साहू बताया। उसने कहा कि वह तेतरखूंठी इलाके में सेक्स के लिए लड़की उपलब्ध करा सकती है, और एक बार का रेट 1500 रुपये होगा।

इसके बाद पुलिसकर्मी (पॉइंटर) ने निर्देश के अनुसार बताए गए मकान पर पहुंची। जहां पॉइंटर ने 1500 रुपए आरोपी युवती को थमाए, जब सौदा पक्का हो गया उसने इशारा किया और पुलिस की टीम ने रेड मार दी। कार्रवाई से हड़कंप मच गया। घर के (Sex racket) कमरे से तीन महिला और 2 पुरुष को दबोचा गया।

गिरफ्तार आरोपी

पकड़े गये आरोपियों में वीण एपी प्रकाश एस उम्र 29 वर्ष निवासी त्रिशूल थाना बड़का चेरी जिला त्रिशूल केरला हाल NMDC केंटीन नगरनार और विपिन एम. जी. पिता जी. वर्गीस उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम अलातूर थाना वटकुजरी जिला पालकट केरला हाल NMDC केंटीन नगरनार शामिल है। पकड़ी गई महिलाओं में 24 वर्ष, 26 वर्ष और 27 वर्ष की है। महिलाएं उड़ीसा और जगदलपुर की निवासी है।

जब्त हुआ ये सामान

Sex racket: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4,500 रुपए नकद और एक मोबाइल फोन जब्त किया। पर्याप्त सबूतों के आधार पर पांचों आरोपियों के खिलाफ बोधघाट थाने में पीटा एक्ट की धारा 3 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपियों को शनिवार को न्यायिक रिमांड पर अदालत में पेश किया गया।

कोतवाली के करीब भी सेक्स रैकेट चलने की चर्चा

बोधघाट पुलिस की कार्रवाई के बाद कोतवाली थाना क्षेत्र में भी एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलने की चर्चा सोशल मीडिया में तेज हो गई है। शनिवार को इस कार्रवाई के बाद दिनभर सोशल मीडिया में यह चर्चा होती रही कि जब बोधघाट पुलिस कार्रवाई कर सकती है तो कोतवाली पुलिस क्यों कार्रवाई नहीं कर रही है। चर्चा थी कि थाने के करीब ही सेक्स रैकेट चल रहा है। नार्थ ईस्ट की लड़कियां यहां रैकेट से जुड़ी हुई हैं। शहर के हाई प्रोफाइल लोग यहां आते-जाते दिख रहे हैं, लेकिन पुलिस ने अब तक यहां पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

मनेंद्रगढ़। Rafting Accident: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में बड़ा हादसा टल गया। दरअसल हसदेव नदी में बांस से बनी नाव जिसे (रिवर बम्बू राफ्टिंग) कहा जाता है, उसका संतुलन अचानक बिगड़ गया। इसकी वजह से भाजपा के नेता और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के सुरक्षाकर्मी पानी में गिर गए। हालांकि पानी कम होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि जो नेता पानी में गिरे, वे गर्मी के कारण मौज-मस्ती करने कूद गए थे। मैं तैराकी जानता हूं, डूबने का तो सवाल ही नहीं है।

नदी का भ्रमण कर रहे थे

मिली जानकारी के मुताबिक, हसदेव नदी में वन विभाग ने शनिवार को ही बम्बू राफ्टिंग की शुरुआत कराई है। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव, डीएफओ मनीष कश्यप सहित अन्य नेताओं जिसमें नगर पंचायत नई लेदरी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह राणा नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा भाजपा नेता राहुल सिंह और युवा नेता सभाजीत यादव के अलावा मंत्री श्याम बिहारी का एक सुरक्षा कर्मी दो बम्बू नाव पर सवार होकर नदी का भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई।

नहीं हुई कोई जनहानि

बताया जा रहा है कि एक बम्बू राफ्टिंग का संतुलन गलत तरीके से बैठने के कारण अचानक बिगड़ गया। हादसे के बाद भाजपा नेता राहुल सिंह और सुरक्षाकर्मी पानी में गिर गए। जबकि सभाजीत यादव बम्बू में पलट गए और धर्मेन्द्र पटवा संतुलन बिगड़ता देख बाहर निकल गए। गनीमत रही कि पानी कम होने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है।

स्वास्थ्य मंत्री का है ये कहना

मामले में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि यहां गर्मी बहुत है जो नेता डूबे थे, वे मौज मस्ती में कूद गए थे। वहीं उन्होंने बिना सुरक्षाकर्मी के नदी में राफ्टिंग (Rafting Accident) करने पर कहा कि तैराकी में बहुत एक्सपर्ट हूं। लाइफ जैकेट पहने हुए था, इसलिए सुरक्षाकर्मी की जरूरत नही थी। डूबने पर मेरे सुरक्षाकर्मियों को मेरी जरूरत पड़ती।

बिलासपुर। जिले के देवरीखुर्द क्षेत्र स्थित होटल रेड डायमंड में हैदराबाद से आए एक मार्केटिंग मैनेजर की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान एम. जे. फारूक के रूप में हुई है, जो कंपनी के कार्य से बिलासपुर आए थे और होटल में ठहरे हुए थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम फारूक होटल के स्विमिंग पुल में नहाते समय पानी में डूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, हैदराबाद के रहने वाले मोहम्मद फारूख (54) एग्रो कंपनी में मार्केटिंग डिपार्टमेंट में मैनेजर थे। 24 अप्रैल को क्लाइंट विजिट के सिलसिले में बिलासपुर आए थे। दिन भर काम निपटाने के बाद मोहम्मद फारूख देर शाम होटल पहुंचे। जहां अपने रूम नंबर 211 में चेक इन करने के बाद नहाने के लिए होटल परिसर में बने स्विमिंग पुल गए। इस दौरान वो स्विमिंग पुल में नहा रहे थे। काफी देर तक वो पानी में ही डूबे रहे, तब कर्मचारियों ने स्विमिंग पुल में जाकर देखा। तब उसकी लाश पानी में तैर रही थी।

जांच में जुटी पुलिस

लाश देख आनन-फानन में होटल कर्मचारी ने इसकी सूचना तोरवा पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने नहाते समय डूबने से मौत की वजह बताई है। फिलहाल पुलिस मृतक के मोबाइल समेत अन्य दस्तावेजों की जांच कर मौत की वजह तलाश रही है। घटना के बाद होटल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है। अब यह मामला हत्या है या हादसा इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

परिजन का आया था कॉल

बताया जा रहा है कि जिस समय पुलिस होटल में उसके मोबाइल, पर्स और बैग की जांच कर रही थी, तभी उनके मोबाइल पर परिजन का कॉल आ गया। वो मोहम्मद फारूख से बात करना चाह रहे थे। पुलिस ने कॉल रिसीव कर उन्हें हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद रात में ही परिजन बिलासपुर के लिए रवाना हुए।

कवर्धा। हाइवा चोरी की जांच करते हुए कवर्धा पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को धर दबोचा है। जानकारी के मुताबिक गिरोह का सरगना हरियाणा के नूह जिले के ग्राम राजाका का सरपंच 58 वर्षीय जमील खान है, जिसके पास से पाकिस्तान का वीजा मिला है। एसपी धर्मेंद्र सिंह छवाई (IPS) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हाइवा चोरी के मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर सेल और थाना कोतवाली की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डाटा के आधार पर जांच शुरू की।

मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें मास्टर माइंड जमील खान के अलावा उजेर खान, मुसेद खान और समीम खान शामिल हैं। मामले में एक अन्य आरोपी फरार है। यह गिरोह हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में सक्रिय था।

साइबर टीम और डीआरजी जवानों की अहम भूमिका रही

आरोपियों के कब्जे से दो हाइवा, दो मोटरसाइकिल, एक कार और चार मोबाइल फोन समेत कुल 41 लाख 60 हजार रुपए मूल्य की संपत्ति जब्त की। मास्टर माइंड जमील खान ने पूछताछ में पाकिस्तान वीजा के संबंध में बताया कि उसकी फूफी पाकिस्तान में रहती है, जिसके पास वह बार-बार पाकिस्तान जाता है।

पुलिस ने बताया कि आधुनिक तकनीक, सतर्कता और सुनियोजित घेराबंदी के चलते अंतरराज्यीय गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है। एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में थाना प्रभारी लालजी सिन्हा, साइबर टीम और डीआरजी जवानों की अहम भूमिका रही।

रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन में मंगलवार को बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसके बाद पूरे देश में आक्रोश है। आतंकियों ने पर्यटकों के एक ग्रुप को निशाना बनाया, जिसमें करीब 26 लोगों की मौत की आशंका है। वहीं इस टेरर अटैक पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने निंदा करते हुए कहा कि ये घटना सरकार की फेलियर के कारण ही हुई है।

रमन सिंह ने भी दुख जताया

इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने केंद्र सरकार की फेलियर से आतंकी हमला होने का आरोप लगाया है।  सुरक्षाबल वहां तैनात नहीं किए गए थे। 370 हटने के बाद कुछ नहीं होगा ये मान लेना गलत है। सरकार की फेलियर के कारण ही ये घटना हुई है। घटना की जितनी निंदा की जाए कम है।

वहीं इस आतंकी हमले पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी दुख जताया और कहा कि यह एक दुखद घटना है और इस घटना में रायपुर के व्यवसायी दिनेश मिरानिया, जो अपने पूरे परिवार के साथ पहलगाम गए थे, की मृत्यु हो गई है। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। यह हमला न केवल मानवता पर बल्कि भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विविधता पर है।

रायपुर। Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की गूंज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तक पहुंची। इस आतंकी हमले ने छत्तीसगढ़ के दो टूरिस्ट को अपनी चपेट में लिया है। जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरी की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे देश में राजनीति का माहौल गरमा गया है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने घटना पर रोष जताया है।

डॉ. सलीम राज ने घटना पर रोष जताते हुए कहा कि आतंकवादी का धर्म भी तय हो गया है, और वह कौन से धर्म के अंत के लिए काम करें, यह भी तय हो गया है। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को खत्म कर अखंड भारत का सपना पूरा करना चाहिए।

आतंकियों ने हिंदू-मुस्लिम की एकता को खंडित किया

बता दें कि पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने 27 पर्यटकों को मार डाला। ये सभी पर्यटक गर्मी के मौसम में कश्मीर की घाटी का भ्रमण करने पहुंचे थे। सब अपने परिवार के साथ सैर सपाटा कर रहे थे। इस दौरान पहलगाम में आतंकवादी आए और 27 लोगों का नाम पूछकर उन पर गोलियां बरसा दी। आतंकी हमले में मारे गए दिनेश मिरानिया के घर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज पहुंचे हुए थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि दिनेश मिरानिया ने कभी हिंदू-मुसलमान की बात नहीं की है, केवल मानवता की बात की है लेकिन आज आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर मारा है। हिंदू-मुस्लिम की एकता को खंडित करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि वक्फ बिल आने के बाद दबाव बना रहे थे कि ये बिल मुसलमान के हित नहीं है, मुसलमानों की तरक्की का बिल नहीं है। इसके बाद ही यह घटना सामने आई है। इस घटना से तय हो चुका है कि आतंकवादियों का धर्म है। आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर मारा है। हमारी गंगा-जमुना की तहजीब को खत्म करने का काम किया है।

सरकार से बदला लेने की मांग

बिलासपुर के लोगों ने पहलगाम टेरर अटैक के आतंकवादियों पर कार्रवाई की मांग की है। पाकिस्तानी झंडे जालने के बाद बिलासपुर के लोगों ने मांग की कि इस आतंकी हमले का बदला लिया जाए। निर्दोष लोगों की जो शहादत हुई है उस पर सरकार सख्त कदम उठाए। आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाए, जिन 27 निर्दोष लोगों की जान गई है। उसका सरकार को बदला लेना चाहिए।

राजनीतिक दलों ने जताया आक्रोश

वहीं पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने एकजुटता दिखाई है। कांग्रेस ने इस हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है और केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। अन्य दलों ने भी इस घटना को कायरतापूर्ण करार देते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक स्कूल टीचर ने 9वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। इसमें स्कूल टीचर और रिश्तेदार का एक परिचित शामिल है। दोनों हैवानों ने अलग-अलग मौकों पर लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया। इस दरिंदगी का खुलासा तब हुआ जब लड़की की तबियत खराब होने पर उसके प्रेग्नेंट होने का खुलासा हुआ।

जानें पूरा मामला…

जानकारी के अनुसार मरवाही क्षेत्र के स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली 9वीं कक्षा की एक छात्रा के साथ स्कूल के ही शिक्षक युगल किशोर दिनकर पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगा है। (CG Teacher Rape Case) पीड़िता जो अंग्रेजी माध्यम में पढ़ती है, उसने बताया कि हिंदी विषय पढ़ाने वाले शिक्षक युगल किशोर ने लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण किया।

जान-पहचान बढ़ाई और फिर

पीड़िता ने बताया कि आरोपी टीचर युगल किशोर ने पहले छात्रा के साथ जान-पहचान बढ़ाई और फिर बहला-फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोपी टीचर ने नाबालिग बच्ची का कई बार रेप किया। मामले का खुलासा तब हुआ जब छात्रा प्रेग्नेंट हुई। यही नहीं पीड़िता ने शिक्षक के अलावा एक अन्य युवक त्रिलोक आर्मो पर भी शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है।

राजधानी से पुलिस की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। जहां वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने महिला को पकड़ लिया। हेलमेट नहीं पहनने को लेकर पुलिस ने महिला से चालान भरने को कहा, जिसके बाद से विवाद खड़ा हुआ। जिसमें पुलिसकर्मी ने महिला को जमकर एक चांटा धर दिया।

महिला के साथ मारपीट

जब महिला की बात भोपाल के अवधपुरी थाने में नहीं सुनी गई, तो उसने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की। इसके बाद महिला थाना पुलिस ने प्रधान आरक्षक के खिलाफ मारपीट, धमकाने और अपशब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। अब इस मामले को DCP के अंतर्गत भेज दिया गया है।

भोपाल की महिला थाना SHO अंजना दुवे ने बताया कि एक महिला ने थाने में शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया कि प्रगति तिराहे के पास चेकिंग की जा रही थी। वहीं प्रधान आरक्षक अतुल चौकसे और उसके साथी जितेंद्र कुमार ने मारपीट की। इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। जांच के बाद FIR दर्ज की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

मामले की चल रही जांच

एसएचओ अंजना ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ 296,115/2,3(5)BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। गाली गलौज, मारपीट करने की धराए है। वहीं दोनों ही पुलिसकर्मियों ने भी निष्पक्ष जांच का आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि हमने मारपीट नहीं की है। दोनों ही पुलिसवाले अवधपुरी थाने में है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से दंपति के सुसाइड का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के सुनाचर गांव में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं पत्नी के इस कदम से आहत पति ने भी जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानें पूरा मामला…

जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। पुलिस को मिली सूचना के अनुसार मृतका विनीता लोधी (25 वर्ष) की शादी करीब दो वर्ष पूर्व केशव लोधी से हुई थी। महिला की आत्महत्या करने की वजह घरेलू विवाद बताई जा रही है। मृतिका ने कोई सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है। इसलिए अभी आत्महत्या की वजह सामने नहीं आ पाई है।

वहीं इधर घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची बेलखेड़ा थाना पुलिस ने शव को फंदे से उताकर कर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। (Woman commits suicide) पुलिस मृतका के ससुराल वालों से भी पूछताछ कर रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

डेस्क। हिंदू पंचांग के अनुसार 17 अप्रैल को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की पञ्चमी तिथि और दिन गुरुवार है। राहुकाल का समय 1 बजकर 58 मिनट से 03 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। इस दौरान किसी भी तरह का शुभ कार्य न करें। आज ज्येष्ठा नक्षत्र रहेगा। गुरुवार का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा? कौन से उपाय राशि के अनुसार अपनाने लाभकारी रहेंगे? आइए आज का राशिफल और उपाय जानते हैं।

मेष राशि

वाहन चलाते समय सावधानी रखें। दांपत्य जीवन में तनाव आ सकता है। शासन सत्ता का सहयोग प्राप्त होगा। सुबह किसी गाय को भोजन करा दें। घायल गोवंश का उपचार करें तो दिन अच्छा जाएगा।

वृषभ राशि

मौसमी रोगों के प्रति सचेत रहें। आर्थिक प्रगति होगी। शिक्षा प्रतियोगिता में प्रयास सार्थक होगा। कार्यस्थल पर लोगों से नर्मी से बात करें। सुबह बंदर को केले खिलाएं। किसी गरीब को पीले चावल दान करें। बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें।

मिथुन राशि

पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। व्यावसायिक योजना फलीभूत होगी। सुबह गाय को हरा चारा ने वह किसी घायल गोवंश का उपचार करें और किसी छोटी बच्ची को मीठे चावल अथवा खीर बनाकर के खिलाये तो अच्छा रहेगा।

कर्क राशि

कोई व्यावसायिक जोखिम न उठाएं। गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। धन, पद, प्रतिष्ठा में सफलता मिलेगी। दांपत्य जीवन में सुख शांति रहेगी। सुबह किसी गरीब को चावल आटा दान करें वह सूर्य को हल्दी में चावल डालकर जल दें और बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें।

सिंह राशि

जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। रिश्तों में निकटता आएगी। किया गया पुरुषार्थ सार्थक सिद्ध होगा। किसी मित्र या रिश्तेदार से मिलकर बहुत ही प्रसन्नता का एहसास होगा। सुबह बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें। गाय को आटे की लोई में हल्दी लगाकर दें।

कन्या राशि

रिश्तों में निकटता आएगी। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होगा। पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। ससुराल पक्ष से प्रसन्नता का समाचार मिलने के योग है। आज धन प्राप्ति के योग हैं अतः गाय को 4 आटे की रोटी में हल्दी लगाकर कर दें। घायल गोवंश का उपचार भी करा दें।

तुला राशि

भावुकता पर नियंत्रण रखें। बुद्धि कौशल से बिगड़े हुए कार्य बनेंगे। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। पत्नी को बीमारी हो सकती है। व्यापार में उतार चढ़ाव आएंगे लेकिन घबराएं नहीं। छोटी बच्ची को भोजन करा दें। गाय को चार रोटी व गुड़ दें। सुबह बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें और सूर्य को जल दें।

वृश्चिक राशि

विचारोंमें भिन्नता आएगी। आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी। आज़ का दिन अच्छा रहेगा। उत्साहपूर्ण कार्य करेंगे। सुबह माता-पिता का आशीर्वाद लेकर घर से चलें। किसी घायल गोवंश का उपचार करा दें। बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें।

धनु राशि

सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी ।आज का दिन शिक्षण कार्य करने वाले व विद्यार्थियों के लिए बहुत अच्छा रहेगा। घर परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। सुबह गाय को 4 आटे की रोटी बनाकर हल्दी लगाकर दें।

मकर राशि

स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। रिश्तों में निकटता आएगी। महिला अधिकारी का सहयोग प्राप्त होगा। सुबह किसी गाय को 6 केले खिलाएं। सूर्य को हल्दी में चावल डालकर जल है। किसी घायल कुत्ते का उपचार करें व खाने को दें।

कुंभ राशि

घर परिवार के लोगों के साथ समझौता करके भी रिश्ते बनाए जा सकते हैं। इस बात को ध्यान रखें। घर परिवार में जितना शांत रहोगे उतना दिन अच्छा रहेगा। सुबह माता-पिता का आशीर्वाद लेकर घर से निकलें। सुबह सवेरे सूर्य को हल्दी में चावल डालकर जल दें। शनि के बीज मंत्र का जाप करें।

मीन राशि

उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होंगे। किसी मांगलिक अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते है। आज का दिन व्यापार व निजी क्षेत्र में कार्य करने वालों के लिए अच्छा रहेगा। लंबी यात्रा के योग बन सकते हैं। परिवार में वातावरण सुखमय रहेगा। सुबह गए में कुत्ते को भोजन दें। बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करें।

मध्य प्रदेश से एक पिता की बेटे से क्रूरता करने का मामला सामने आया है। जहां कलयुगी पिता ने अपने नाबालिग बेटे की आंखों को फोड़ दिया। जानकारी के अनुसार आरोप है कि बेटे ने पिता को नशा करने से मना किया तो पिता ने बेटे की आंखों में दोनों उंगलियां घुसा दी। बता दें कि दिल दहला देने वाली घटना भिंड शहर के पुरानी बस्ती इलाके की है।

वहीं इस खौफनाक घटना के बाद बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया।  जहां आंखों की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल से ग्वालियर के लिए रेफर किया है।

दोनों उंगलियां घुसेड़ दी

बताया जा रहा है कि घटना बुधवार की है। जहां 12 वर्षीय सगे बेटे की आंखों मे सोते समय पिता ने अपनी दोनों उंगलियां घुसेड़ दी और आंखें फोड़ने का प्रयास किया। घटना के बाद परिवारजनों ने घायल नाबालिग बेटे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है। बच्चे की आंखों का इलाज ग्वालियर में जारी है, प्राप्त सूचना के अनुसार एक आंख की हालत असुरक्षित तो दूसरी कुछ हद तक है सुरक्षित बताई जा रही है।

जगदलपुर। CG Politics: जिले में बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। यहां तक की हाथापाई की नौबत आ गई। मामले को लेकर दोनों ही पक्षों ने कोतवाली थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिससे थाना परिसर में तनाव का माहौल बना हुआ है। यह पूरा मामला धरमपुरा इलाके का है।

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, विवाद की शुरुआत धरमपुरा मॉल के पास नाली जाम होने को लेकर हुई। यह विवाद पहले कहासुनी और गाली-गलौज तक सीमित रहा, लेकिन देखते ही देखते मामला हाथापाई और वाहन तोड़फोड़ तक पहुंच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरन दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। हालांकि पुलिस के दखल के बाद मामला शांत हुआ।

CG Politics: भाजपा-कांग्रेस नेताओं में हाईवोल्टेज ड्रामा! इस मामले को लेकर जमकर हुई हाथापाई, दोनों पक्ष के सैकड़ों लोग पहुंचे थाने

विवाद में ये नेता भी शामिल

खबरों के मुताबिक, इस विवाद में भाजपा के नरसिंह राव और कांग्रेस के निकेत झा शामिल हैं. दोनों ही हाल ही में संपन्न निकाय चुनाव में पार्षद पद के लिए आमने-सामने थे, जिसमें नरसिंह राव को जीत हासिल हुई थी। इसके तहत अब मामले को चुनाव से जोड़ा जा रहा है, लेकिन विवाद खेत को लेकर उत्पन्न हुई है। फिलहाल पुलिस दोनों ही पक्षों का बयान दर्ज किया और झगड़े में घायल हुए लोगों को मुलायजा के लिए अस्पताल भेजा गया है।