Home » chhattisagarh news » Page 8
Tag:

chhattisagarh news

cgprimenews.com@भिलाई. पति और पत्नी आए दिन मामूली बात को लेकर विवाद कर लिए। पति तैश में आकर चाकू उठाया और पत्नी के पेट में घोप दिया। घायल महिला को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। इधर पति थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि साहब पत्नी को चाकू मार दिया। मुझे गिरफ्तार कर लो। पुलिस ने आरोपी विकास गायकवाड़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है।
खुर्सीपार टीआई सुरेन्द्र उके ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह की है। वार्ड-36 सड़क 22, गौतम नगर निवासी विकास गायकवाड़ से पूछताछ की। उसने बताया कि पत्नी निर्मला आए दिन उलाहना देती रहती है कि ड्यूटी नहीं कर रहा और पैसे नहीं लाए तो घर कैसे चलाऊ। इसी बात पर दोनों में आए दिन विवाद होता था। शुक्रवार को फिर दोनों में विवाद हुआ। विकास ने चाकू उठाया और निर्मला के पेट में चाकू घोप दिया। जब वह गिर गई तो दूसरा वार उसके पैर पर कर दिया। इसके बाद उसे तड़पते हुए छोड़कर घर से निकल गया। खुर्सीपार थाना पहुंच गया। उसके दो बच्चे है। पत्नी का उपचार चला रहा है।
पत्नी को मार दिया, साहब गिरफ्तारी देने पहुंचा
घटना को अंजाम देकर विकास खुर्सीपार थाना पहुंचा। ड्यूटी अफसर के सामने कहा कि साहब पत्नी को चाकू से मार दिया है। अब मुझे गिरफ्तार कर लीजिए। ड्यूटी अफसर थोड़ी देर के लिए भौचक रह गए। जब उसके हाथ में खून देखा तब समझ आया कि वह सही बोल रहा है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की।

cgprimenews.com@दुर्ग/बेमेतरा. नवागढ़ थाना ग्राम नादल में नाबालिक बालिका की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। पुलिस के मुताबिक नाबालिग घर में घायल अवस्था में मिली थी। खेत में कामकर घर लौटे माता पिता ने बेटी को खून से लथपथ देखा तो कलेजा दहल गया। तत्काल उसे अस्पताल ले गए, लेकिन हायर सेंटर ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि बेटी की हत्या की गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बालिक घायल कैसे हुई। किसने उस पर प्राणघातक हमला किया है।

नवागढ़ थाना प्रभारी अंबर भरद्वाज ने बताया कि बुधवार को नाबालिग के माता पिता खेत गए थे। जब वे शाम को घर लौटे तो खून से लथपथ बेटी को देखकर उनके होश उड़ गए। परिजन तुरंत लड़की को लेकर नवागढ़ अस्पताल पहुंचे। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बालिका को सीधे रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया। रायपुर पहुंचने से पहले ही बालिका की रास्ते में मौत हो गई। नाबालिग के शव को मॉर्च्युरी में रखावाया गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

परिजनों को शक, पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने बताया कि परिजन सीधे बालिक को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। थाने में सूचना पर टीम गांव पहुंची। मृत नाबालिग के परिजनों ने बाताया कि वो खेत गए थे वापस आए तो घर में बालिका घायल थी, जिसे नवागढ़ हॉस्पिटल ले गए। रायपुर ले जाते वक्त बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरा मामला हत्या का है। उन्होंने एक युवक पर शक जताते हुए पुलिस को उसकी जानकारी दी है।

हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
नवागढ़ एसडीओ पी राजीव वर्मा ने बताया परिजन घायल स्थिति में बच्ची को उपचार के लिए नवागढ़ हॉस्पिटल लाए थे। हायर सेंटर जाते वक्त उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। परिजनों के शक के आधार पर टीम हरेक पहलुओं पर वारिकी जांच में जुटी है।

cgprimenews.com@भिलाई. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने दो चोरी मामले का खुलासा किया। आरोपी सागर अग्रहरि के कब्जे से 2 नापतौल की इलेक्ट्रिानिक मशीन, राशन सामग्री, काजू किसमिस, साबुन और 1 लीटर सरसों तेल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की।
सुपेला टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि चोरी की दो मामले में शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर जांच की। सीसीटीवी फुजेट मिला, जिसमें से चोर उपभेद में स्पष्ट नजर आया। लक्ष्मी मार्केट निवासी आरोपी सागर अग्रहरि (18 वर्ष) को पकड़कर पूछताछ की गई। उसने चोरी की दो वारदात करना स्वीकार कर लिया।

Older Posts