Home » CG liquor sacm
Tag:

CG liquor sacm

CG Prime News@रायपुर.ED attach chaitnya baghel property छत्तीसगढ़ शराब घोटाला (Chhattisgarh liquor scam ) में परिवर्तन निदेशालय यानी ED ने बड़ी कार्रवाई की है। ED ने पूर्व सीएम भूपेश (former CM Bhupesh Baghel) बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की 61.20 करोड़ रुपए की संपत्ति को अटैच कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ED के अधिकारियों द्वारा अटैच की गई संपत्तियों में 364 आवासीय प्लॉट और कृषि भूमि के टुकड़े शामिल है।

जिनकी अनुमानित कीमत 59.96 करोड़ रुपए है। इसके अलावा 1.24 करोड़ रुपए की चल संपत्तियां, बैंक बैलेंस और फिक्स्ड डिपॉजिट भी जब्त की गई है।

रियल एस्टेट बिजनेस में लगाया पैसा

ED के अनुसार चैतन्य बघेल ने शराब घोटाले से कमाई गई रकम को अपने रियल एस्टेट बिजनेस में लगाया है। उसे वैध संपत्ति के रूप में दिखाने की कोशिश की है। उसने यह पैसा अपनी फॉर्म M/S बघेल डेवलपर्स के तहत संचालित प्रोजेक्ट विट्ठल ग्रीन में लगाया है। ED ने चैतन्य बघेल को 18 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।

212 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क

ED ने बताया है कि 61.20 करोड़ की अटैचमेंट पहले से कुर्की गई है। 215 करोड रुपए की संपत्तियों की जारी प्रक्रिया का हिस्सा है। इससे पहले इस मामले में पूर्व IAS अनिल टुटेजा, अरविंद सिंह, त्रिलोक सिंह ढिल्लो, अनवर, आबकारी विभाग के अधिकारी अरुणपति त्रिपाठी, पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भी ED ने गिरफ्तार किया है।

राज्य कोष को हुआ भारी नुकसान

बता दे पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ है कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से राज्य के कोष को भारी नुकसान हुआ है। सभी लाभार्थियों ने लगभग 2500 करोड रुपए की अवैध आय अर्जित की है। PMLA के तहत की गई जांच में यह सामने आया है कि चैतन्य बघेल जो भूपेश बघेल के बेटे हैं, शराब सिंडिकेट के शीर्ष पर स्थित थे।

सिंडिकेट के थे प्रमुख

मुख्यमंत्री के बेटे होने के कारण वे इस सिंडिकेट के नियंत्रक और अंतिम निर्णय लेने वाले व्यक्ति थे। वह सभी अवैध रूप से एकत्र किए गए धन का हिसाब रखते थे। सिंडिकेट के द्वारा एकत्रित चैनेलाइज और वितरित की जाने वाली अवैध रकम से संबंधित सभी प्रमुख निर्णय उनके निर्देश पर लिए जाते थे।