Home » bhilai steel Plant » Page 2
Tag:

bhilai steel Plant

cg prime news

46 हजार से ज्यादा नशीली कैप्सूल, इंजेक्शन, टेबलेट पर चला जेसीबी

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में नारकोटिक्स एक्ट (Narcotics Act) के अन्तर्गत जप्त मादक पदार्थों को गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर नष्ट किया गया। नारकोटिक्स सेल, पुलिस मुख्यालय, रायपुर के आदेशानुसार जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण के लिए जिला स्तर पर गठित की गई ड्रग्स डिस्पोजल समिति के अध्यक्ष एसपी दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला इस दौरान मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि 81 प्रकरणों में दुर्ग जिले के अलग-अलग थानों में नारकोटिक्स एक्ट के तहत जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण भिलाई इस्पात संयंत्र और नेवई में कराया गया।

242 किलो से ज्यादा गांजा जलाया
मादक पदार्थों और नशीली दवाईयों के नष्टीकरण योग्य कुल 81 प्रकरणों में 242.89 किग्रा. गांजा, 19.31 ग्राम हेरोईन, 130.63 ग्राम ब्राउन शुगर, 45,0613 टेबलेट , 46,158 केप्सूल का नष्टीकरण भिलाई इस्पात संयंत्र में कराया गया। 3299 नशीली सीरप और 208 नग इंजेक्शन का नष्टीकरण नेवई क्षेत्र में जेसीबी चलाकर किया गया। एसपी ने बताया कि दुर्ग जिले में पूर्व में भी मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया था।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई में एक बीएसपी कर्मी (bhilai steel plant worker suicide) ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक बीएसपी कर्मी राजेश सोनकर खटिक समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी था। पूरा मामला भट्टी थाना अंतर्गत सेक्टर 1 क्रॉस स्ट्रीट 1 क्वार्टर नंबर 41 सी का है। पुलिस को सोमवार दोपहर सूचना मिली की यहां रहने वाले बीएसपी कर्मी राजेश सोनकर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही भ_ी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को सुपेला अस्पताल स्थित मरचुरी में रखवा दिया है। मंगलवार को उसका पीएम किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मरने से पहले बीएसपी कर्मी ने अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी से वीडियो कॉल पर बात की। उसने बताया कि वो सुसाइड करने वाला है। इसके बाद फंदे से लटक गया। बताया जा रहा है कि राजेश परेशान चल रहा था। उस वक्त पत्नी अपने मायके रायगढ़ में थी। पत्नी ने तुरंत बिलासपुर में रहने वाले अपने भतीजे को इसकी जानकारी दी।

भतीजे ने सुपेला भिलाई में रहने वाले अपने भांजे अखिलेश को बताया। अखिलेश भागकर राजेश सोनकर के घर पहुंचा। जब तक वो पहुंचता राजेश सोनकर फंदे से झूल चुका था। उसने काफी आवाज लगाई, लेकिन वो अंदर से नहीं बोला। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी।

नाश्ता खाया था
भट्टी पुलिस ने बताया कि सुबह 9 से 10 बजे के बीच घर का काम करने के लिए नौकरानी आई थी। उसने घर का पूरा काम किया। उस दौरान राजेश घर में ही था। नौकरानी ने राजेश को नाश्ता बनाकर दिया और चली गई। राजेश ने नाश्ता किया। नाश्ते की खाली प्लेट टेबल पर ही रखी थी। इसके बाद उसने पत्नी को फोन किया और खुदकुशी कर ली। फिलहाल मृतक के खुदकुशी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस मामले में परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र (Sector 9 Hospital Bhilai) सेक्टर अस्पताल में काम करने वाली एक नर्स का कपड़ा चेंज करने के दौरान अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। वो तो गनीमत रही की पीडि़त नर्स ने आरोपी युवक को वीडियो (Video) बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद सेक्टर 9 अस्पताल प्रबंधन ने ठेका श्रमिक को नौकरी से निकाल दिया है। इस पूरे मामले की पुलिस में शिकायत नहीं की गई है।

Read More: : हथखोज में आधी रात कार सवार से लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, दो फरार….

रोशनदान से बना रहा था वीडियो
जानकारी के मुताबिक, बीएसपी के एक कॉन्ट्रैक्ट लेबर ने पं. जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र सेक्टर-9 में ड्यूटी के दौरान आईसीयू में बने चेंजिंग रूम के रोशनदान से कपड़े बदलते हुए एक नर्स का मोबाइल से वीडियो बना रहा था। जब युवक वीडियो बना रहा था उसी दौरान एक नर्सिंग स्टाफ ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। उनसे उसका मोबाइल छीनकर हॉस्पिटल प्रबंधन को दे दिया। प्रबंधन ने आनन-फानन में नर्स और उसके परिवार से बात की। इसके बाद नर्स को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही गई, लेकिन उसने बदनामी के डर से एफआईआर नहीं की है।

कर्मचारी नेताओं ने जताई नाराजगी
घटना के बाद बीएसपी (BSP) के कर्मचारी नेताओं ने ईडी मेडिकल डॉ. रविंद्र नाथ से फोन पर बात की और जमकर नाराजगी जताई। डॉ. रविंद्र नाथ ने तुरंत वहां की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीता द्विवेदी की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी गठित की है। कमेटी ने मामले की जांच कर नर्सिंग स्टॉफ के परिजनों से भी बात की। साथ ही आरोपी के मोबाइल से वीडियो लेकर सुरक्षित करते हुए फोन से डिलीट किया गया।

परिजनों ने नहीं दर्ज कराई FIR
जांच के दौरान BSP के अधिकारियों ने नर्सिंग स्टाफ और उनके परिजनों से कहा कि, वो इस मामले की शिकायत संबंधित पुलिस थाने में दर्ज कराएं। प्रबंधन उनका पूरा साथ देगा। काफी समझाने के बाद भी बदनामी के डर से नर्सिंग स्टाफ ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई है।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai steel plant) में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया है। यहां ब्लास्ट फर्नेस से गैस लीकेज की सूचना आ रही है। लीकेज गैस की चपेट में आकर तीन ठेका श्रमिक बेहोश हो गए हैं। जिसके चलते प्लांट में हड़कंप मच गया है। फिलहाल बीएसपी प्रबंधन की ओर से इस घटना की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं की गई है।

तीन ठेका श्रमिकों की बिगड़ी तबीयत
मिली जानकारी के अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस नंबर 6 से गैस लीक हो गई है। जिससे तीन ठेका श्रमिकों की तबीयत बिगड़ गई है। गैस की चपेट में आकर वे बेहोश हो गए हैं। गैस के संपर्क में आने वाले तीनों ठेका श्रमिकों को पहले प्लांट के अंदर हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां उसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. भिलाई में अमित जोश के एनकाउंटर (anit josh encounter bhilai) के बाद भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ने बीएसपी (bhilai steel plant) के अवैध कब्जे वाले मकानों को खाली कराने के लिए दोबारा अभियान छेड़ दिया है। अवैध कब्जा ढहाने के बाद भी अमित जोश की दबंग बहन ने बीएसपी के सील क्र्वाटर का ताला तोड़कर दोबारा कब्जा कर लिया है। मंगलवार को प्रवर्तन विभाग की टीम अमित जोश के जीजा के सेक्टर 5 स्थित मकान पर पहुंची। जहां मकान खाली करने का नोटिस चिपकाया गया है।

Read more: Encounter: पैसे खत्म हुए तो भिलाई वापस लौटा था अमित, एनकाउंटर से पहले जेल में गया था किसी से मिलने, तब से पुलिस कर रही थी पीछा…..

नोटिस चस्पा किया
8 नवंबर को अमित जोश जैसे ही एनकाउंटर में मारा गया, तो मंगलवार को अधिकारी उसके जीजा लक्की जॉर्ज के सेक्टर सड़क 13 पहुंची। बेजा कब्जा क्वार्टर को खाली नहीं करा सकी और नोटिस चस्पा कर बैरंग लौट गई। बीएसपी अधिकारियों ने बताया कि, उन्होंने नोटिस चस्पा किया है। उसमें उन्हें तत्काल क्वार्टर खाली करने का आदेश दिया गया है। क्वार्टर खाली नहीं करने की स्थिति में एफआईआर कराने की बात लिखी गई है।

बीएसपी ने कराया था कब्जा मुक्त
अमित के द्वारा ग्लोब चौक में दो युवकों पर फायरिंग की घटना के बाद 29 जून 2024 को दुर्ग पुलिस की मदद से बीएसपी टीम ने अमित जोश, उसके रिश्तेदारों और दोस्तों के कब्जे से 100 से अधिक मकानों को कब्जामुक्त कराया था। अमित, उसकी बहन प्रिया और बहनोई लक्की जॉर्ज का भी घर तोड़ा था। मकान को ध्वस्त करने के बाद बीएसपी की टीम ने मकान को सील कर दिया, लेकिन कुछ दिनों बाद अमित जोश की दबंग बहन ने मकान का ताला तोड़ दिया और वहां रहने लगी। प्रबंधन ने उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया था।

मिला था पिस्टल, जिंदा कारतूस और चाकू
BSP की टीम लक्की जॉर्ज के बेजा कब्जा मकान को पहले भी तोड़ चुकी है। उस समय जब पुलिस की मौजूदगी में यहां की तलाशी ली गई थी, तो गोली कांड में अमित जोश ने जिस हथियार का इस्तेमाल किया था, उस पिस्टल, दो मैग्जीन, जिंदा कारतूस और चाकू को जब्त किया गया था।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बीएसपी (BSP) और सेल (SAIL) की सभी इकाइयों के कर्मचारी संयुक्त ट्रेड यूनियन के बैनर तले 28 अक्टूबर को बड़ी हड़ताल करने जा रहे हैं। दरअसल, 28 अक्टूबर को इस हड़ताल में बीएसपी सहित सेल के सभी प्लांट और खदान में काम करने वाले कर्मचारी शामिल होंगे। इस हड़ताल में संयुक्त ट्रेड यूनियन के 8 यूनियन शामिल हैं। उन्होंने हड़ताल को व्यापक रूप देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। हड़ताल से 6 दिन पहले बीएसपी के अलग-अलग यूनियनों के नेता बोरिया गेट पहुंचे और बीएसपी कर्मचारियों को पर्चे बांटकर अपनी मांगों से अवगत कराया।

ये है कर्मियों की मांगें
बीएसपी नेताओं ने बताया कि, वो लोग 9 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल करने जा रहे हैं। जो पर्चा वो लोग बांट रहे हैं, उसमें 2017 से प्रभावी वेतन समझौते, भ्रामक बोनस फार्मुला, ठेका कर्मचारियों को वेतन देने, ठेकाकर्मियों के ईएसआई की सीमा बढ़ाने, बोनस सहित अन्य कई मांग शामिल हैं।

बीएमएस के अध्यक्ष चिन्ना केशवलु ने बताया कि, यह हड़ताल पूरे देश के स्टील प्लांट और खदानों में होगी। इसे सफल बनाने सुबह से ही सभी यूनियन के लोग पर्चे बांटकर माहौल बना रहे हैं। इधर, प्लांट के अंदर भी यूनियन के लोग लगातार बैठकें लेकर हड़ताल को सफल बनाने सभी का समर्थन ले रहे हैं।

राहगीरों को बांटे पर्चे
इसी को लेकर सभी यूनियन के नेता मंगलवार सुबह-सुबह बोरिया गेट पहुंचे। उन्होंने बीएसपी के कर्मचारियों को ड्यूटी आते-जाते अपनी मांग और हड़ताल से जुड़ा पर्चा बांटकर जागरूक किया। पर्चा में सभी कर्मचारियों से हड़ताल में शामिल होने की अपील की गई है।

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News @भिलाई. सेल SAIL भिलाई स्टील प्लांट के ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया (सेफी) के चेयरमैन चुने गए। बुधवार को कोच्चि, केरल में आयोजित सेफी चुनाव में भिलाई के नरेंद्र कुमार बंछोर को 31 वोट प्राप्त हुए। उनके प्रतिद्वंद्वी को मात्र 13 वोट मिले। बंछोर ने भारी मतों से अपने प्रतिद्वंद्वी को हराया। बंछोर ने जीत का रिकॉर्ड कायम करते हुए हैट्रिक लगाई है।

सेफी के चुनाव में इस्पात क्षेत्र के 17 इकाइयों के ऑफिसर एसोसिएशन के चुनिंदा पदाधिकारी वोट डालते हैं। 45 वोटों में से बंछोर ने 31 वोट प्राप्त किए। इससे पूर्व नरेंद्र कुमार बंछोर वर्ष 2016 में सेफी के महासचिव के रूप में चुने गए थे। वर्ष 2018 से सेफी चेयरमैन के रूप में पहली बार चुने गए थे। उसके बाद लगातार तीसरी बार सफलता हासिल की।

राष्ट्रीय स्तर पर भी एनएसीओ के वर्किंग प्रेसिडेंट के रूप में बंछोर ने अपनी धमक दिखाई है। विगत 8 वर्षों से अपने नेतृत्व में इस्पात बिरादरी से लेकर सार्वजनिक क्षेत्र के अधिकारियों, कर्मचारी की अनेक समस्याओं को हल करने में अहम भूमिका निभाई है। सामाजिक रूप से सक्रिय होकर अपनी एक अलग छवि बनाने में कामयाब हुए हैं। इसके अलावा अनेक सामाजिक संस्थाओं, खेल संस्थाओं का नेतृत्व किया है। इस खबर के साथ ही भिलाई में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके जीत में भिलाई ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष, अंकुर मिश्रा, सेफी नॉमिनी अजय कुमार, उपाध्यक्ष तुषार सिंह, उपाध्यक्ष माइंस नीतीश छतरी ने अहम भूमिका निभाई है।

ओए के महासचिव परविंदर सिंह सेफी चुनाव की जानकारी देते हुए बताया कि सेफी चेयरमैन के रूप में नरेंद्र कुमार बंछोर, महासचिव के रूप में डीएसपी ओए के संजय आर्य, वाइस चेयरमैन के रूप में सीएमओ कॉस्मेक्स के नरेंद्र कुमार सिंह बीएसएल ओए के अजय कुमार पांडे, उप महासचिव के रूप में एसएसपी के आर सतीश और ट्रेजर के रूप में वी आई एस एल ओए के पार्थ सारथी मिश्रा चुने गए।
इसके अतिरिक्त आरआईएनएल और नगरनार स्टील प्लांट से दो संयुक्त सचिव भी नामित किए गए। आरआईएनएल से के वी डी प्रसाद और नगरनार स्टील प्लांट से प्रवीण कुमार आगरकर।

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई में BSP महिला कर्मी के कमरे में कैमरा लगाने वाले आरोपी आईआईटीएन गारिकापाटी श्रवण पवन, पिता गारिकापाटी श्रीनिवास (28 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिय है।

भट्ठी TI राजेश साहू ने बताया कि आरोपी गारिकापाटी श्रवण पवन आईआईटीएन है। BSP में नौकरी करता है। वह अपने सहकर्मी महिला के कमरे में कैमरा लगा दिया था। आरोपी की करतूत को युवती ने देख लिया। उसके खिलाफ शिकायत की। तत्काल प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेजा गया है।

CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai steel plant) में बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगाने से हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया है। जिसके बाद बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगाने की मांग करने वाले यूनियन को बड़ा झटका लगा है। मिली जानकारी के अनुसार यूनियन के नेताओं को एक और बड़ा झटका तब लगा, जब इस मामले में केंद्रीय उप श्रमायुक्त ने भी रोक लगाने से मना कर दिया है।

यूनियन ने नेता ने लगाई थी याचिका
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के न्यायाधीश दीपक कुमार तिवारी ने भिलाई स्टील प्लांट में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम को रोकने की याचिका पर सुनवाई की। भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू ने इसको लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। उन्होंने इसमें सचिव, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, नई दिल्ली, उप श्रम आयुक्त (केंद्रीय) कार्यालय क्षेत्रीय श्रम आयुक्त, अवंती विहार, रायपुर, और भिलाई स्टील प्लांट के डायरेक्टर इन चार्ज को पार्टी बनाया था।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के प्रवर्तन अनुभाग द्वारा लगातार आठवें दिन मंगलवार को अवैध कब्जेधारियों पर बेदखली कार्रवाई की गई। संपदा न्यायालय के आदेश पर कोतवाली थाना, भिलाई नगर, पुलिस बल की सहायता से अवैध कब्जेधारियों से बीएसपी आवासों को मुक्त कराया गया। इनफोर्स डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के अनुसार अवैध कब्जेधारियों पर बेदखली कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 26 आवासों से अवैध कब्जेधारी निकाले गए। जिसमें कुल 21 डिक्री आवासों पर अवैध कब्जे को खाली कराया गया। इन बीएसपी आवासों को अवैध रूप से कब्जा कर दलालों द्वारा किराया वसूली किया जा रहा है।

26 अनफिट आवासों को खाली कराया
16 जुलाई को सेक्टर 6 में अनफिट ब्लॉक्स में कुल 26 अनफिट आवासों को खाली कराया गया। इन आवासों में विद्युत-जल आपूर्ति को बंद कर, दरवाजे खिड़कियों को निकाल दिया गया है। साथ ही सिविल विभाग द्वारा पार्शियल डिमोलिशन (आंशिक रूप से ध्वस्त) करना शुरू कर दिया गया है। 2024-25 में अब तक संपदा न्यायालय से पारित कुल 263 डिक्री आवासों से अवैध कब्जेधारियों से खाली करवाए गए। वहीं कुल 484 अवैध कब्जा आवासों को खाली कराया जा चुका है।

जारी रहेगी कार्रवाई
बीएसपी के अनफिट ब्लॉक्स को अधिकृत एजेंसी द्वारा खतरनाक घोषित किया जा चुका है। इन अवैध कब्जेधारियों, भू माफियाओं और दलालों के विरुद्ध बीएसपी प्रबंधन द्वारा कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी। बीएसपी आवासों में अवैध रूप से रहने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध भी आदेश जारी कर कार्रवाई की जाएगी।

विधायक ने बेदखली रोकने कलेक्टर को लिखा पत्र
भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने दुर्ग कलेक्टर को बीएसपी टाउनशिप एरिया में बेदखली कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए पत्र लिखा है। विधायक ने अपने पत्र में लिखा है कि सेक्टर 6 निवासी मोहनी राव ने जनदर्शन में बीएसपी प्रबंधन द्वारा बारिश के मौसम में बेदखली कार्रवाई से अवगत कराते हुए रोक लगाने के लिए निवदेन किया है। विधायक ने बारिश के मौसम में बिना व्यवस्थापन गरीब परिवारों की बेदखली को मानवीय दृष्टि से गलत बताया है। वहीं सरकार से मोर मकान मोर आस के तहत आवास आवंटन कर लाभ दिलाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

भिलाई. भिलाई के नेवई क्षेत्र में आतंक का दूसरा पर्याय बन गए नामी गुंडा-बदमाश ब्रिज राय उर्फ पिंकी राय के दुकान और होटल पर शुक्रवार को BSP ने अपना बुलडोजर (bulldozer action in bhilai) चला दिया। पिंकी राय ने BSP की जमीन पर कब्जा करके उस पर पांच दुकान और सीएसवीटीयू के पहले मेन रोड पर एक होटल खोल दिया था। जिसे बीएसपी के प्रर्वतन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए ढहा दिया। मिली जानकारी के अनुसार बुलडोजर कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में नेवई थाना पुलिस बल के साथ मौजूद रही।

उतई पाटन मेन रोड की जमीन पर किया था कब्जा
जेल में बंद रंगदारी वसूलने वाले पिंकी राय ने उतई पाटन मेन रोड से लगे बीएसपी की जमीन पर कब्जा कर दुकान बना दिया था। हर दुकान को किराए पर दे रखा था। वहीं रात होते ही अपने दुकान में कई तरह के अवैध काम करता था। सभी तरह के अवैध निर्माण उसने बीएसपी के नेवई से सटे कब्जे की जमीन पर किया था। बीएसपी के तोड़ू दस्ते की टीम शुक्रवार दोपहर बुलडोजर के साथ पहुंची और पिंकी राय के सभी अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया।

लोग बोले अच्छा हुआ
पिंकी राय के अवैध निर्माण पर जब बीएसपी बुलडोजर चला रही थी तो इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग कार्रवाई देखने पहुंच गए थे। उनमें से ज्यादातर लोग यही कह रहे थे कि गुंडे बदमाशों के साथ ऐसा ही होना चाहिए। इस कार्रवाई के दौरान बीएसपी के प्रवर्तन विभाग के अधिकारी केके यादव, सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी, नेवई थाना प्रभारी आनंद शुक्ला अपने दल-बल के साथ मौजूद थे।


CG PRIME NEWS

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. भिलाई में सरेआम तीन युवकों पर गोली चलाने वाले अमित जोश सहित चार आरोपियों में से एक अंकुश शर्मा के घर भी BSP प्रबंधन ने मंगलवार को बुलडोजर चला दिया। बीएसपी के प्रवर्तन विभाग के सौ से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारियों की टीम सुबह दो बुलडोजर के साथ बीएसपी सेक्टर 6, एवेन्यू ए, ब्लॉक 3, क्र्वाटर सी पर पहुंची। इसके साथ ही मौके पर 70 की संख्या में पुलिसकर्मी भी पहुंचे। जिसके बाद तोडफ़ोड़ की कार्रवाई शुरू की गई।

बीएसपी प्रवर्तन विभाग के जीएम केके यादव ने बताया कि गोलीकांड के आरोपी अंकुश शर्मा ने बीएसपी के क्र्वाटर पर अवैध कब्जा किया था। इसके साथ ही इसी बिल्डिंग में 40 से ज्यादा परिवार अवैध कब्जे के क्र्वाटर में किराएदार बनकर रह रहे थे। जिन्हें खाली कराया गया है। अनफिट बिल्डिंग के सभी क्र्वाटर के खिड़की, दरवाजों को निकालकर अवैध ढांचे को ढहाया गया है। इसके पहले मुख्य आरोपी अमित जोश जोश, उसके जीजा के घर भी बीएसपी प्रबंधन ने बुलडोजर चलाया था।

पांच थानों के टीआई रहे मौके पर मौजूद
सेक्टर 6 में गोलीकांड के आरोपी अंकुश शर्मा के घर बुलडोजर की कार्रवाई के दौरान भिलाई के पांच थानों के टीआई मौके पर मौजूद थे। सुपेला, भिलाई नगर, वैशाली नगर, भ_ी के साथ ही नेवई थाने के टीआई थाना बल के साथ उपस्थित थी। वहीं किसी अप्रिय स्थिति से निपटने लाइन से भी जवानों को बुलाया गया था। बतां दें कि गोलीकांड के आरोपी अमित जोश, अंकुश शर्मा और सागर उर्फ डॉगी अभी भी फरार है।

क्र्वाटर पर कब्जा कर बना दिया था फैक्ट्री
सेक्टर 6 में श्री साइना सेवा समिति समूह की महिलाओं ने बीएसपी क्र्वाटर पर कब्जा करके वहां अपनी फैक्ट्री खोल थी। महिलाएं यहां पर अगरबत्ती, फिनाइल बना रही थी। बीएसपी प्रबंधन ने इस क्र्वाटर भी कब्जा मुक्त कराया। बीएसपी प्रबंधन ने कहा कि जितने भी थाने में गुंडे बदमाशों की फोटो लगी है, उनके बीएसपी क्र्वाटर के अवैध कब्जा को तोड़कर खाली कराया जाएगा। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।