Home » bhilai steel Plant
Tag:

bhilai steel Plant

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Durg police destroyed 16 quintals of drugs नारकोटिक्स एक्ट के तहत जब्त 1645 क्विंटल से ज्यादा मादक पदार्थों का सोमवार को भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai steel plant) में नष्टीकरण किया गया। दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल की अध्यक्षता में यह नष्टीकरण की कार्रवाई की गई। मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग पुलिस (Durg Police) ने नारकोटिक्स सेल, पुलिस मुख्यालय, छ.ग., रायपुर के आदेशानुसार जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण के लिए जिला स्तर पर टीम गठित की गई थी।

यह रहे नष्टीकरण के दौरान मौजूद

ड्रग्स डिस्पोजल समिति के अध्यक्ष एसएसपी विजय अग्रवाल ने सोमवार को जिला दुर्ग के विभिन्न थानों में नारकोटिक्स एक्ट (NDPS एक्ट) के तहत जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नेवई में कराया। नष्टीकरण के दौरान समिति के सदस्य एएसपी (ASP) सुखनंदन राठौर, सहायक आबकारी आयुक्त सीआर साहू उपस्थित थे।

करोड़ों रुपए के मादक पदार्थ किए गए नष्ट

मादक पदार्थों और नशीली दवाईयों के नष्टीकरण के 239 प्रकरणों में 1645 कि.ग्रा. गांजा, 8 किग्रा गांजा का पेड़, 277.29 ग्राम हेरोईन, 214.39 ग्राम ब्राउन शुगर, 194856 टेबलेट , 76258 कैप्सूल का नष्टीकरण भिलाई इस्पात संयंत्र में कराया गया।1212 सीरप और 1400 इंजेक्शन का नष्टीकरण थाना नेवई क्षेत्रान्तर्गत कराया गया।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai steel plant) में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। बीएसपी (BSP) के कोक ओवन विभाग में आज दोपहर बैटरी नंबर 5 और 6 के बीच की गैलरी नंबर 38 अचानक भरभराकर नीचे गिर गई। यह गैलरी लगभग 200 फीट ऊंची थी। हादसे में इसका पूरा ढांचा जमींदोज हो गया। घटना के कारण कोक ओवन में उत्पादन कार्य प्रभावित हो गया है। राहत की बात यह रही कि हादसे के समय गैलरी में या इसके नीचे कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। वरना यह हादसा और भी भयावह हो सकता था।

घटना स्थल को प्रबंधन ने किया सील

कोक ओवन विभाग में गैलरी के ढहने के बाद भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। साथ ही, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) को मौके पर तैनात कर दिया गया। किसी भी व्यक्ति को प्रभावित क्षेत्र में जाने की अनुमति नहीं दी गई है। फिलहाल विभागीय टीम हादसे वाली जगह की तलाशी ले रही हैं, हालांकि अब तक किसी के घायल या फंसे होने की सूचना नहीं है। फिर भी टीम हर के जगह की जांच में जुटी है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रायपुर पुलिस का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट अज्ञात हैकरों ने हैक कर लिया। इतना ही नहीं हैकरों ने पुलिस के अकाउंट पर अश्लील रील भी डाल दी, जिसके बाद रायपुर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।

बता दें कि पोस्ट में इलॉन मस्क और एक लड़की को भी दिखाया गया है। यह घटना सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रही, बल्कि राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा के लिए चेतावनी की घंटी बन गई है। फिलहाल रायपुर पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी को रिकवर कर लिया है।

साइबर सेल ने तुरंत शुरू की जांच

जैसे ही पुलिस अधिकारियों को इस साइबर हमले (Cyber Attack) की जानकारी मिली, तुरंत रायपुर पुलिस की साइबर सेल हरकत में आई। गंभीर घटना को लेकर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही अकाउंट को सुरक्षित तरीके से रिकवर कर लिया गया है। फिलहाल, यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हैकिंग कहां से और कैसे की गई।

रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, अश्लील VIDEO में एलन मस्क का चेहरा… देखकर लोगों में मची खलबली

आईडी हैक होने के बाद लोगों ने किया कमेंट

हैकर के किए हुए पोस्ट के नीचे लोगों ने अलग-अलग तरह के कमेंट किए हैं। एक यूजर ने लिखा कि सक्सेसफुली आईडी हैक। दूसरे यूज़र ने लिखा कि साइबर क्राइम को पकड़ने में रायपुर पुलिस की इंस्टाग्राम आईडी हैक हो गई। वहीं एक यूजर ने लिखा कि पुलिस का ही सर्वर हैक हो गया। कई अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने भी कॉमेंट्स में अलग-अलग तरह की टिप्पणी की है। इसके साथ ही अलग-अलग इमोजी भी रिएक्शन के साथ पोस्ट कर रहे हैं।

रायपुर पुलिस का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक, अश्लील VIDEO में एलन मस्क का चेहरा… देखकर लोगों में मची खलबली

पुलिस ने क्या कहा?

रायपुर पुलिस ने कहा है कि “यह सिर्फ एक अकाउंट हैक नहीं, बल्कि हमारी संस्थागत प्रतिष्ठा और नागरिक विश्वास पर हमला है। दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा।”

भिलाई। जम्मू कश्मीर में विश्व के सबसे ऊंचे पुल का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है। इस पुल में इस्तेमाल किया गया लोहा छत्तीसगढ़ के भिलाई स्टील प्लांट में बना है। यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है। यह पुल उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेलवे लिंक प्रोजेक्ट को जोड़ने का काम कर रही है। यह पुल करीब सवा किलोमीटर से ज्यादा लंबा है। इसकी चिनाब नदी से ऊंचाई 359 मीटर है। यह आर्च ब्रिज पेरिस के एफिल टावर जिसकी ऊंचाई 330 मीटर है. उससे 29 मीटर ऊंचा है।

कैसे तैयार हुआ ब्रिज

कुल 359 मीटर ऊंचा यह पुल है। इस पुल के लिए स्टील और लोहे की सप्लाई दुर्ग के भिलाई स्टील प्लांट से हुई है। इस पुल को इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना कहा जा सकता है। इस पुल के निर्माण में कुल 29,000 मीट्रिक टन स्टील, 10 लाख क्यूबिक मीटर अर्थवर्क, 66,000 क्यूबिक मीटर कांक्रीट और 84 किलोमीटर रॉक बोल्ट व केबल एंकर का इस्तेमाल किया गया है।

बीएसपी के लिए नया गौरव

भिलाई स्टील प्लांट के अमूल्य प्रियदर्शी ने बताया, Chinab highest bridge सेल के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र ने कुल 12,432 टन स्टील की आपूर्ति की, जिसमें 5,922 टन टीएमटी बार, 6,454 टन प्लेट्स और 56 टन स्ट्रक्चरल स्टील शामिल हैं। सेल के अन्य संयंत्रों ने भी मिलाकर कुल 16,000 टन स्टील की आपूर्ति की है।

प्रियदर्शी ने बताया कि यह परियोजना भिलाई स्टील प्लांट के प्रत्येक कर्मचारी के लिए गौरव का विषय है, क्योंकि उन्होंने देश की सबसे चुनौतीपूर्ण रेल परियोजना में योगदान दिया है। छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन बेहद गौरव का दिन है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai steel plant) में 240 किलो स्क्रैप कॉपर केबल चुराने वाले दो युवकों को CISF, BSP और भट्ठी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी का कॉपर केबल और कार जब्त किया गया है। भ_ी थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी बीएसपी का गेटपास बनाकर प्लांट के अंदर प्रवेश किए थे। वहां से 240 किलो स्क्रैप कॉपर केबल चुराकर कार में लोड कर प्लांट से बाहर निकलने की फिराक में थे। तभी बोरिया गेट में सीआईएसएफ ने उन्हें धरदबोचा।

कार में बनाया था गुप्त केवीटी

पुलिस ने बताया कि 31 मई को सुबह 6.15 बजे वाहन हुंडई कार क्रमांक सीजी 07 सीवाय 1564 बोरिया आउट गेट से बाहर निकालने के लिए आई। कार को सीआईएसएफ जवानों द्वारा रोक कर गहनता से चेक किया गया। इस दौरान कार की पिछली सीट के नीचे गुप्त केवीटी बना हुआ मिला। जिसमें स्क्रैप कॉपर केबल भरा हुआ मिला। कार चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम शिवम यादव निवासी रामनगर सुपेला का रहने वाला बताया। जिसके सत्यापन हेतु बीएसपी प्लांट का गेट पास को चेक करने पर उक्त गेट पास में आरोपी का फोटो लगा हुआ और अन्य के नाम से गेट पास बना हुआ पाया गया।

दूसरे व्यक्ति के गेटपास का किया इस्तेमाल

अन्य व्यक्ति के नाम के गेट पास को योजनाबद्ध तरीके से कुटरचित कर छल करने के प्रयोजन से फर्जी गेट पास तैयार कर असली गेट पास के रूप में प्रयोग कर आरोपी द्वारा संयंत्र के अंदर प्रवेश किया गया था। आरोपी शिवम यादव के द्वारा अपने अन्य साथी मनेाज कुमार वर्मा नामक व्यक्ति के साथ मिलकर योजना बनाकर बीएसपी का फर्जी गेटपास तैयार कर उसी गेट पास के सहारे कार को संयंत्र के अंदर प्रवेश कराया गया। आरोपी ने संयंत्र के अंदर कोकओवन-सीसीडी एरिया के पास पड़े हुए स्क्रैप कॉपर केबल टुकड़ा वजनी करीबन 240 किलोग्राम को चोरी की नीयत से कार में बनी गुप्त कैविटी में छुपा कर संयंत्र से बाहर ले जाने के दौरान कार सहित आरोपी को पकड़ा गया।

आरोपी के कब्जे से स्क्रैप कॉपर केबल वजनी 240 किलोग्राम कीमती 1,32,000/-रुपए और घटना में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया। वहीं प्लांट के भीतर प्रवेश करने का कूटरचित बीएसपी गेट पास को बरामद कर जप्त किया गया है। इस मामले में अन्य आरोपी मनोज कुमार वर्मा उर्फ मोनू का पता तलाश कर आरोपी से गेटपास को जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. शिवम यादव पिता शेषराम यादव उम्र 25 वर्ष, निवासी- रामनगर सुपेला
2. मनोज कुमार वर्मा उर्फ मोनू पिता गौरीशंकर वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी छावनी

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Hyena seen in Bhilai Steel Plant area भिलाई शहर में लकड़बग्घा दिखाई देने के बाद लोगों की रातें खौफ में कट रही है। दरअसल बुधवार रात एक लकड़बग्घे (हाइना) को घूमते देखा गया है। टाउनशिप एरिया में घूम रहे लकड़बग्घे का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वहीं बीएसपी प्लांट के अंदर भी हाइना के दिखाई देने का दावा किया जा रहा है। फिलहाल वन विभाग और बीएसपी प्रबंधन ने लोगों को सावधान रहने के लिए अलर्ट किया है।

cg prime news

भिलाई में लकड़बग्घे का खौफ, टाउनशिप और BSP प्लांट के अंदर दिखने का Video वायरल

तलाश के लिए लगाया गया है टीम

सोशल मीडिया में लकड़बग्घे के दो वीडियो दिखाई दे रहे हैं। पहले मुर्गा चौक शहरी एरिया में और दूसरा भिलाई स्टील प्लांट के रेलवे रेक लगने वाले एरिया में जहां जंगलनुमा क्षेत्र है। वन विभाग का कहना है कि लकड़बग्घा जंगल से भटककर भोजन की तलाश में आया हो सकता है। फिलहाल उसकी तलाश के लिए टीम को लगाया गया है। विशेषज्ञ बताते है कि लकड़बग्घा इंसानों के लिए इतना खतरनाक नहीं है, लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में या भोजन नहीं मिलने की स्थिति में वो उन पर भी हमला करता है। इसे देखते हुए लोगों को रात के समय सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

चार महीने पहले तेंदुआ का था खौफ

यह पहली बार नहीं है जब भिलाई स्टील प्लांट एरिया में जंगली जानवर घुस आया हो। इससे पहले भी 4 महीने पहले यहां तेंदुआ घूमता हुआ देखा गया था। तेंदुए का घूमते हुए और गाय का शिकार कर खाते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद बीएसपी और वन विभाग के अधिकारियों ने ट्रैप कैमरे लगाकर उसकी तलाश की थी।

एक युवक ने बनाया वीडियो

जानकारी के मुताबिक हाइना को लेकर वायरल वीडियो 28 मई की रात एक बजे का बताया जा रहा है। सेक्टर-1 स्थित मुर्गा चौक (एक्यूपमेंट चौक) के पास एक लकड़बग्घा (हाइना) घूमते हुए साफ दिख रहा है। उस समय पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा था। वहां से गुजर रहे एक युवक ने इसका वीडियो बना लिया।

 

 

 

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट ने बीएसपी टाउनशिप में अवैध बिजली कनेक्शन लेकर बिजली की चोरी करने वाले लोगों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 400 घरों की बिजली काट दी। पूरा मामला भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के पास बसी अवैध बस्ती का है। जहां बिजली चोरों पर बीएसपी ने सख्त कार्रवाई की है। इस दौरान लोगों के गुस्से और हंगामे से निपटने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

अवैध कनेक्शन खींचकर जला रहे थे बिजली

मामला भिलाई नगर सेक्टर 7 की रेलवे स्टेशन से लगी अवैध बस्ती का है। यहां 400 घरों में लोग ने अवैध कनेक्शन खींचकर बिजली जला रहे थे। इस पर कार्रवाई करने के लिए प्रवर्तन विभाग, टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट, पीएचडी विभाग की टीम पहुंची।

बीएसपी की टीम जब लोगों के घरों का कनकेशन काटने पहुंची तो लोगों ने उनसे विवाद शुरू कर दिया। लोगों ने मेन रोड में आकर चक्काजाम करने की कोशिश भी की। इसकी सूचना मिलते ही भिलाई नगर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को वहां से भगाया।

मेन लाइन बंद करके काटा कनेक्शन

कार्रवाई के दौरान किसी तरह का कोई विरोध या अनहोनी ना हो इसको देखते हुए सुरक्षा के लिए भिलाई नगर थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल, बीएसपी के गार्ड, सहित करीब 80 लोगों की टीम मौजूद थी। बीएसपी की टीम ने बस्ती तक जाने वाले अवैध कनेक्शन की सप्लाई बंद करने के लिए पहले मेन लाइन की बिजली काटी। जब लोगों के घरों की बिजली बंद हुई तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।

जान जोखिम में डालकर लिया था कनेक्शन

बिजली काटने पहुंची बीएसपी की टीम ने यहां 400 घरों के अवैध कनेक्शन काटा। इस दौरान उनके घरों तक गई लगभग 2000 मीटर तार को काटकर जब्त किया गया। टीम के लोगों का कहना था कि इन लोगों ने जान जोखिम में डालकर कनेक्शन खुद से लिया था, इसलिए तार को जब्त किया गया है। लोगों ने बस्ती तक कनेक्शन ले जाने के लिए केबल वायर को मेन सड़क के ऊपर से गुजार दिया था।

गरियाबंद। Cg health care जिले के अमलीपदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में  दो दिन पहले दाबरीगुड़ा से आई एक महिला का प्रसव डॉक्टरों और स्टाफ ने मोबाइल की रोशनी में कराया, जिसके बाद अब अस्पताल की स्थिति सवालों के घेरे में आ गई है। प्रभारी चिकित्सक डॉ. इंद्रजीत ने बताया कि उस दिन करीब 8 घंटे तक इलाके की बिजली गुल थी और कम क्षमता के सोलर सिस्टम भी बंद हो चुका था, ऐसे में इमरजेंसी की स्थिति को देखते हुए मोबाइल की रोशनी में ही महिला का सफल प्रसव कराया गया। उन्होंने यह भी बताया कि 5 घंटे से ज्यादा बिजली गुल रही तो अस्पताल में ब्लैकआउट निर्मित हो जाता है।

Cg health care हालत बेहद खस्ता हो गई

बता दें कि 2022 में अमलीपदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को उन्नयन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना दिया गया था, लेकिन अब तक इसे आवश्यक सुविधाएं नहीं दी गईं। अस्पताल में न तो जनरेटर है और न ही कोई वैकल्पिक बिजली व्यवस्था, जिससे इलाज में कठिनाई आती है। यहां के 40 से अधिक गांवों की करीब 80,000 आबादी इस अस्पताल पर निर्भर है, लेकिन अस्पताल में न तो 102 एम्बुलेंस सेवा है, न प्रसव कक्ष और इमरजेंसी कक्ष में बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था।

सरकार का विभाग हुआ फेल

अस्पताल में पर्याप्त स्टाफ की भी कमी है, जिसके चलते सुविधा के अभाव में यहां के ग्रामीणों को झोला छाप डॉक्टरों और निजी क्लीनिकों का सहारा लेना पड़ता है।  अस्पताल की अन्य बुनियादी सुविधाएं, जैसे कि बाउंड्री वॉल, सीसीटीवी कैमरे और स्टाफ की पर्याप्त संख्या भी नहीं है। इस कारण न सिर्फ अस्पताल में मिलने वाली सेवाओं की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है, बल्कि सुरक्षा पर भी सवाल खड़ा होता है।

अमलीपदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिलने वाला फंड पहली बार इसी साल मिला, पर खर्च नहीं किया जा रहा। जेडीएस में पैसे हैं लेकिन डीडीओ पावर मैनपुर मुख्यालय के बीएमओ के पास होता है। जिम्मेदार यहां की जरूरत को अनदेखी कर देते हैं। जिसके कारण अब भी अनिवार्य छोटी-बड़ी कई सुविधाएं अस्पताल से नदारद हैं।

ऑनलाइन गिरफ्तारी का दिखाया डर

भिलाई। सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) की गिरफ्तारी का डर दिखाकर बीएसपी (BSP) से सेवानिवृत्त एजीएम गोवर्धन लाल धुरंधर से साइबर ठगों ने 15 लाख 74 रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने उन्हें 9 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट में रखा और डर के माहौल में फंसाकर उनकी राष्ट्रीय बचत पत्र तोड़वा दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (BSP’s retired AGM was under digital arrest for 9 days due to fear of CBI-ED, cyber fraud of Rs 15 lakh)

ग्रामीण एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि उमरपोटी बेदांतनगर निवासी गोवर्धन लाल को 26 मार्च दोपहर करीब 1 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। उसने खुद को ट्राई (TRAI) अधिकारी रितेश राव बताया और कहा कि गोवर्धन के नाम से मुंबई में एक सिम कार्ड एक्टिव हुआ है, जिससे करीब 7 करोड़ रुपए का अवैध ट्रांजेक्शन हुआ है। caller ने यह भी कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई, ईडी और मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है और उन्हें दो घंटे के भीतर मुंबई पहुंचना होगा, वरना गिरफ्तारी तय है।

डर की वजह से तो के जाल में फंसे एजीएम

Police ने बताया कि डर के मारे गोवर्धन ठगों के जाल में फंस गए। उन्हें वीडियो कॉल के जरिए नकली सीबीआई, ईडी और कोर्ट अधिकारियों को दिखाया गया, जिससे वह और ज्यादा घबरा गए। 26 मार्च से 4 अप्रैल तक उन्हें डिजिटल अरेस्ट में रखा गया। इस दौरान उन्हें घर से बाहर निकलने नहीं दिया गया और मोबाइल पर लगातार निगरानी की जाती रही।

3 अप्रैल को राष्ट्रीय बचत पत्र को तुड़वाया

3 अप्रैल को गोवर्धन ने भिलाई एसबीआई ब्रांच जाकर अपनी राष्ट्रीय बचत पत्र को तोड़वाया और ठगों द्वारा दिए गए खाते में आरटीजीएस के जरिए 15 लाख 74 रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उन्हें धमकी दी गई कि इस पूरी घटना की जानकारी किसी को न दें।

फाइनेंशियल सलाहकार ने बताया साइबर ठगी के हुए शिकार

जब गोवर्धन ने इस बारे में अपने बेटे और फाइनेंशियल सलाहकार को बताया, तब उन्हें समझ आया कि यह एक साइबर ठगी है। इसके बाद उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराई और थाने पहुंचकर एफआईआर करवाई।

पुलिस के अनुसार, यह मामला हाई-प्रोफाइल साइबर ठगी का है, जिसमें पीड़ित को पूरी तरह मानसिक दबाव में रखकर धन की उगाही की गई। पुलिस तकनीकी जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचने का दावा कर रही है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai steel plant) के एक डीजीएम (DGM) के बंगले में आधी रात आग लग गई। जिसमें उनके 92 साल के बुजुर्ग पिता की जिंदा जलकर मौत हो गई है। घटना भिलाई नगर कोतवाली थाना क्षेत्र की है। आग शुक्रवार देर रात लभग 2.30 बजे के आस-पास लगी थी। मिली जानकारी के अनुसार बीएसपी डीजीएम अनिमेश तिवारी के बंगले में आग लगी थी। इसमें उनके पिता उमेश नारायण (92 साल) की सोते समय जिंदा जलने से मौत हो गई।

नौकरानी ने दी आग की जानकारी

मिली जानकारी के अनुसार डीजीएम अनिमेश तिवारी का सेक्टर-9 में बंगला है। जहां वो अपनी पत्नी, बेटी और बीमार पिता के साथ रहते हैं। शुक्रवार को अनिमेश और उनकी पत्नी-बेटी पीछे के कमरे में सोए थे। उनके पिता को सामने के कमरे में सुलाया गया था।

पुलिस को दी जानकारी

डीजीएम ने पुलिस को बताया कि, बंगले के पीछे रहने वाली उनकी नौकरानी ने उन्हें बताया कि घर में सामने के कमरे में आग लगी है। पूरा घर धुएं से भर गया था। इसके बाद पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी गई।

बिस्तर से चिपक गया था शव

आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। खुद जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार भी पहुंचे। उन्होंने देखा कि केवल उसी कमरे में आग लगी है, जिसमें बुजुर्ग उमेश नारायण तिवारी सोए हुए थे। आग की सूचना पर डायल-112 की टीम ने ग्रिल तोड़कर अनिमेश और उनके परिवार को पीछे के कमरे से बाहर निकाला। जब तक सामने कमरे की आग बुझाई गई, तब तक कमरे के सभी सामान खाक हो गए थे। बुजुर्ग का शव भी जलने से बिस्तर में चिपक गया। दमकल कर्मियों ने शव को एक चादर में लपेटकर बाहर निकाला। सेक्टर-9 हॉस्पिटल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ की स्टील सिटी भिलाई में एक खूंखार तेंदुए (Leopard) की आमद से शहर के लोग दहशत में है। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai steel plant) के परिसर में तेंदुआ के घूमने और शिकार का वीडियो वायरल हुआ। पहले तो वन विभाग और मैत्री बाग जू प्रबंधन ने इसे हल्के में लिया और वायरल वीडियो को फर्जी बताया। जब तेंदुए के गाय का शिकार करने का वीडियो सामने आया तब जाकर वन विभाग ने जांच पड़ताल की और बीएसपी प्लांट के अंदर तेंदुए होने की पुष्टि की। DFO दुर्ग का कहना तेंदुआ दल्लीराजहरा के जंगल से निकलकर गुड्स ट्रेन में बैठकर तेंदुआ भिलाई पहुंचा है।

Read more: CG में 6 वीं की आदिवासी छात्रा से स्कूल के लड़कों ने किया गैंगरेप, तबीयत बिगड़ी तो हुआ प्रेग्नेंसी का खुलासा

मिले पंजे के निशान
दुर्ग डीएफओ चंद्रशेखर सिंह परदेशी ने बताया कि पिछले दो दिनों से भिलाई में तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हो चुकी है। प्लांट के अलग-अलग हिस्सों में उसके पंजों के निशान मिले हैं। वह अभी भी बीएसपी क्षेत्र में ही घूम रहा है। इस दौरान उसने एक गाय का भी शिकार किया है।

लोगों से अकेले नहीं निकलने की अपील
DFO ने लोगों से अपील की है कि वे सुनसान जगहों पर न जाएं और समूह में रहें। प्लांट में शिफ्ट के दौरान सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। भिलाई स्टील प्लांट में तेंदुए की मौजूदगी से हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने सभी कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है

रेस्क्यू के लिए बनाई गई 7 टीमें
डीएफओ ने बताया कि तेंदुए का रेस्क्यू करने के लिए 7 टीमों को तैनात किया है। मंगलवार रात 10 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। रेस्क्यू का काम जारी है। टीमों में वन विभाग के विशेषज्ञों के अलावा सीआईएसएफ और मैत्री बाग के अनुभवी सदस्य भी शामिल हैं।

जगह-जगह लगाए गए हैं ट्रैप कैमरे
वन विभाग ने तेंदुए का लोकेशन जानने और उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कई स्थानों पर ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। पिंजरे में चारा रखकर उसे फंसाने की कोशिश की जा रही है। टीम ड्रोन की मदद से भी तेंदुए की लोकेशन ट्रैक कर रही है। यदि तेंदुआ किसी सुरक्षित स्थान पर देखा जाता है, तो उसे बेहोश करने के लिए ट्रैंक्विलाइजर गन का इस्तेमाल किया जाएगा।

Newer Posts