Home » balodabazar news
Tag:

balodabazar news

बलौदाबाजार रक्षित केंद्र में एसपी भावना गुप्ता द्वारा यातायात, एमटी एवं रक्षित केंद्र के उपकरणों का निरीक्षण करते हुए अधिकारीगणों संग मार्गदर्शन।

बलौदाबाजार-भाटापारा। रक्षित केंद्र बलौदाबाजार में आज दोपहर 12 बजे यातायात, एमटी एवं रक्षित केंद्र में प्रयुक्त होने वाले सभी साजो-सामान और उपकरणों की प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने सभी सामग्रियों का निरीक्षण किया। (SP inspected the equipment of traffic, MT and protected centre.)

निरीक्षण के दौरान एसपी ने उपकरणों की उपयोगिता, कार्यप्रणाली और वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने उप-पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री अमृत कुजूर और रक्षित निरीक्षक श्रीमती उषा ठाकुर को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी उपकरणों की समुचित देखरेख, रखरखाव और नियमित निरीक्षण सुनिश्चित किया जाए।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (कैंप कसडोल) श्री कौशल कुमार वासनिक, थाना प्रभारी सिमगा निरीक्षक रितेश मिश्रा, प्रभारी यातायात सिमगा निरीक्षक नरेश दीवान, थाना प्रभारी राजादेवरी निरीक्षक परिवेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में साइबर ठगी पर कसा शिकंजा, 88 लाख से अधिक राशि होल्ड

बलौदाबाजार। जिले में साइबर फ्रॉड की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही लगातार जारी है। पुलिस की सतर्कता और तत्परता के चलते अब तक कई पीड़ितों को राहत मिल चुकी है। (Over ₹88 lakh of cyber fraud money held, ₹20 lakh returned to victims)

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि 1 जनवरी से 31 अक्टूबर के बीच जिले में कुल 1055 साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 470 प्रकरणों में कुल ₹88,11,060 ठगी की राशि होल्ड करने में पुलिस को सफलता मिली है।

ठगी के शिकार लोगों की लौटाए रकम

बलौदाबाजार में साइबर फ्रॉड पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई। एसपी भावना गुप्ता के नेतृत्व में 1055 शिकायतों पर कार्यवाही, 470 मामलों में ₹88 लाख से अधिक की ठगी राशि होल्ड, 20 लाख रुपये पीड़ितों को लौटाए गए।इनमें से भी 97 प्रकरणों में ₹20,09,772 की राशि उनके वास्तविक हकदारों को वापस दिलाई जा चुकी है। जबकि शेष मामलों में होल्ड रकम की वापसी की प्रक्रिया जारी है।

इसके अलावा, जिले के सिटी कोतवाली बलौदाबाजार, भाटापारा शहर, भाटापारा ग्रामीण, सुहेला एवं सिमगा थानों में इस वर्ष 20 से अधिक साइबर अपराध के प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं, जिनमें आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई है।

चलाए जाएंगे साइबर जागरुकता कार्यक्रम

पुलिस का कहना है कि साइबर फ्रॉड की रोकथाम और पीड़ितों को उनका पैसा वापस दिलाने की दिशा में यह अभियान लगातार जारी रहेगा। साथ ही नागरिकों को साइबर जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से सचेत किया जा रहा है कि किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या संदेश पर प्रतिक्रिया देने से पहले सावधानी बरतें।