Home » 22 lakhs defrauded in the name of providing government jobs in Durg
Tag:

22 lakhs defrauded in the name of providing government jobs in Durg

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. 22 lakh fraud in the name of food inspector job, 4 accused arrested in durg दुर्ग जिले में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 22 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामले सामने आया है। पुलिस ने सरकारी नौकरी की आस लगाए 8 बेरोजगारों को ठगने वाले 4 आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया है। मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों ने खाद्य निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने के नाम से बेरोजगारों से लाखों रुपए लिया था।

खाद्य निरीक्षक, पर्यवेक्षक, चपरासी जैसे पदों के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र भी पीडि़तों को थमा दिया था। जब फर्जी नियुक्ति पत्र को दिखाकर पीडि़तों को ज्वाइनिंग नहीं मिली तब जाकर उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। जिसके बाद उन्होंने इस पूरे मामले की शिकायत पुलगांव थाने में दर्ज कराई।

नौकरी लगाने के नाम पर लिए 4 लाख

पीडि़त दीपेश कुमार निषाद ने 2 अक्टूबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि गांव के मनोज साहू ने अपने साथी मुकेश वर्मा, उसका भांजा रजत वर्मा के साथ मिलकर खाद्य निरीक्षक के पद पर नौकरी लगाने के लिए चार लाख रुपए मांगा। जिस पर 2 लाख कैश और ऑनलाइन के माध्यम से पूरा रकम दे दिया। जिसके बाद आरोपियों ने फर्जी नियुक्ति आदेश को व्हाट्सएप किया।

इस तरह नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए हड़प लिए और नौकरी न लगाकर धोखाधड़ी किया। पीडि़त ने बताया कि इन लोगों के द्वारा बहुत से लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुलगांव (अंजोरा) में अपराध क्रमांक 420/2025 धारा 420 467 468 471 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

आरोपियों ने कबूला जुर्म

आरोपियों ने लोगों से नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर रकम वसूल कर धोखाधड़ी करने का जुर्म कबूल कर लिया। घटना का मास्टर माइंड आरोपी मनोज कुमार साहू से लोगों को दिए गए फर्जी नियुक्ति पत्र व अन्य कागजात , मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपी रजत वर्मा और मुकेश वर्मा से फर्जी दस्तावेज एवं मोबाईल, फर्जी नियुक्ति पत्र बनाने वाले टाइपिंग सेंटर संचालक आरोपी महेश हिरावं को सेक्टर 6 भिलाई ए मार्केट से गिरफ्तार किया गया है।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1. मनोज कुमार साहू 40 वर्ष अंजोरा, पुलगांव
2. रजत वर्मा 25 वर्ष भिलाई नगर
3. मुकेश वर्मा 53 वर्ष भिलाई नगर
4. महेश हिरावं 63 वर्ष हरिनगर मोहन नगर