Home » राजनांदगांव पुलिस
Tag:

राजनांदगांव पुलिस

थाना सोमनी पुलिस द्वारा जुआ खेलते आरोपियों की गिरफ्तारी और जब्त नकदी व ताश पत्ते

 राजनांदगांव। थाना सोमनी, पुलिस ने अवैध जुआ पर बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम ठाकुरटोला तालाब के पास जुआ खेलते 4 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास एवं फड़ से कुल 9,370 रुपए नगद और 52 ताश पत्ते बरामद किए। सभी आरोपियों पर छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। (Major action by Somani police station: 4 accused arrested while gambling)

अभियान के तहत मिली सफलता

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अंकिता शर्मा  के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के पर्यवेक्षण में जिले में अवैध शराब, जुआ, सट्टा जैसे अपराधों पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना प्रभारी सोमनी निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया। थाना टीम को मुखबिर से जानकारी मिली कि ग्राम ठाकुरटोला तालाब क्षेत्र में कुछ लोग ताश से ‘काट पत्ती’ जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि पर पुलिस टीम द्वारा गवाहों की मौजूदगी में घेराबंदी कर दबिश दी गई, जहां चार व्यक्तियों को मौके पर पकड़ा गया।

  गिरफ्तार आरोपी

  • पप्पु सोनी, पिता भागवत प्रसाद सोनी, उम्र 36 वर्ष

  • निलकंठ निषाद, पिता सदासिंग निषाद, उम्र 36 वर्ष

  • हेमंत साहू, पिता स्व. लुमेश साहू, उम्र 24 वर्ष

  • महेश कुमार मरकंडे, पिता आत्मा राम मरकंडे, उम्र 25 वर्ष

गैंदाटोला पुलिस द्वारा उत्पात मचाने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की कार्रवाई।

राजनांदगांव। जिले के थाना गैंदाटोला क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोगरगांव  दिलीप सिंह सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कौशलेश देवांगन के नेतृत्व में क्षेत्र में शराब, जुआ व अन्य असंवैधानिक गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। (The applicant created a ruckus, the police took immediate action and sent him to jail.)

पुलिस टीम के साथ विवाद शुरू कर दिया

 20 नवंबर  को ग्राम धरमुटोला से प्राप्त शिकायत पर थाना गैंदाटोला पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ के दौरान अनावेदक जयकुमार कंवर, पिता देवादास कंवर, निवासी ग्राम धरमुटोला, ने पुलिस टीम के साथ अनावश्यक विवाद शुरू कर दिया।अपशब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौच करना आरंभ कर दिया। पुलिस के अनुसार, विवाद की स्थिति बढ़ने तथा संज्ञेय अपराध होने की आशंका को देखते हुए तथा किसी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से अनावेदक को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया। अनावेदक के आचरण और शांति भंग की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने धारा 126 एवं 135(3) बीएनएसएस के तहत ईश्तगासा तैयार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया है, ताकि आरोपी को अधिकतम दंड दिलाया जा सके।

राजनांदगांव पुलिस द्वारा फरार दुष्कर्म आरोपी विजय यादव को गिरफ्तार करते हुए।

 राजनांदगांव। थाना बसंतपुर, पुलिस ने 6 माह से फरार चल रहे गंभीर दुष्कर्म मामले के आरोपी विजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी अपने जमानत प्रकरण के सिलसिले में न्यायालय परिसर के आसपास देखा जाने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। (Vijay Yadav, a rape accused who was absconding for six months, was arrested by Basantpur police.)

घटना का विवरण

प्रार्थिया ने 01 मार्च  को थाना बसंतपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2022 में आरोपी विजय यादव उसे खाना बनाने के बहाने अपने घर बुलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया तथा जान से मारने और जादू-टोना कर नुकसान पहुँचाने की धमकी दी। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी ने उसकी वीडियो बनाकर टेलीग्राम पर भेजा और अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर कई बार दुष्कर्म किया। मामले में थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 106/2025, धारा 376, 376(2)(एन), 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। लेकिन आरोपी अपने घर से फरार होकर मोबाइल बंद कर लगातार पुलिस से बचता रहा।

पुलिस की रणनीति और गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव  अंकिता शर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक  वैशाली जैन के मार्गदर्शन में बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित की गई। मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने न्यायालय परिसर के आसपास घेराबंदी कर आरोपी विजय यादव (उम्र 37 वर्ष) निवासी दीनदयाल कॉलोनी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

श्रीराम कॉलेज राजनांदगांव में पुलिस टीम द्वारा छात्रों को सुरक्षा और साइबर जागरूकता संबंधी प्रशिक्षण देते हुए।

राजनांदगांव। श्रीराम कॉलेज राजनांदगांव में पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में बुधवार को रक्षा टीम व यातायात पुलिस द्वारा सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व रक्षा टीम प्रभारी उप निरीक्षक शारदा बंजारे और यातायात उप निरीक्षक अनिल तिवारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लगभग 150 छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा के व्यावहारिक टिप्स  और  स्वयं की सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण उपाय बताए गए। साइबर अपराधों में बढ़ती घटनाओं को देखते हुए छात्रों को  ऑनलाइन फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, फर्जी APK फाइल, सोशल मीडिया सुरक्षा, और OTP/UPI धोखाधड़ी से बचने के उपाय समझाए गए। (Safety awareness training for 150 students at Shri Ram College)

यातायात जागरूकता

यातायात पुलिस की टीम ने युवाओं को हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, ओवरस्पीडिंग, तथा बिना लाइसेंस वाहन चलाने के खतरों* के बारे में विस्तार से जागरूक किया।
छात्रों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने और जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील भी की गई।  कार्यक्रम के दौरान सभी छात्रों को अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराया गया और उसकी SOS एवं सुरक्षा सुविधाओं का लाइव डेमो दिया गया, ताकि वे आपात स्थिति में पुलिस सहायता तुरंत प्राप्त कर सकें। छात्रों को स्पष्ट रूप से बताया गया कि किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर बैंकिंग, OTP या UPI जानकारी साझा न करें।