Home » छत्तीसगढ़ पुलिस
Tag:

छत्तीसगढ़ पुलिस

सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या मामले के आरोपियों को न्यायालय से आजीवन कारावास की सजा

बलौदाबाजार। थाना सिटी कोतवाली पुलिस की प्रभावी एवं वैज्ञानिक विवेचना के आधार पर भैंसापसरा बलौदाबाजार में घर में आग लगाकर दो लोगों की हत्या करने वाले दो आरोपियों को माननीय न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। माननीय द्वितीय सत्र न्यायाधीश संजया रात्रे ने प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों का अपराध सिद्ध पाया और कड़ी सजा का दंडादेश पारित किया। (Murder accused sentenced to life imprisonment)

घटना का विवरण

दिनांक 24 फरवरी 2024 की रात लगभग 12 बजे आरोपी करण उर्फ भुखउ बघेल (22 वर्ष) और दौलत सोनवानी (26 वर्ष) द्वारा वृद्धा आश्रम के पास रहने वाली कमला साहू के घर में बाहर से कुंडी लगाकर आग लगा दी गई। घटना में कमला साहू और सोनू साहू उर्फ गोलू की मौत हो गई, जबकि संध्या साहू और रानू साहू गंभीर रूप से झुलसकर घायल हुए।
आरोपियों द्वारा मृतिका के परिवार को पूर्व में धमकी दी गई थी, क्योंकि वे अक्सर घर के सामने नशा कर विवाद उत्पन्न करते थे। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर मामले की गहन जांच करते हुए धारा 302, 307, 436, 342, 120बी भादवि के तहत अपराध क्रमांक 153/2024 दर्ज किया। निरीक्षक अजय झा (थाना प्रभारी) द्वारा की गई उत्कृष्ट विवेचना से प्रकरण में ठोस प्रमाण न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए गए, जिसके आधार पर आरोपियों को दोषी ठहराया गया।

न्यायालय ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए निम्न दंड दिए

  • धारा 120बी: आजीवन कारावास 500 अर्थदंड

  • धारा 342: 1 वर्ष साधारण कारावास

  • धारा 436: 10 वर्ष कठोर कारावास 1000 अर्थदंड

  • धारा 302 (दो बार): आजीवन कारावास (दो बार) 1000 अर्थदंड (दो बार)

  • धारा 307 (दो बार): 10 वर्ष कठोर कारावास (दो बार) 1000 अर्थदंड (दो बार)

सरोदा रोड पर अवैध वसूली करने वाले छह आरोपी गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में।

कबीरधाम। पुलिस ने सरोदा रोड पर राहगीरों और यात्रियों को रोककर अवैध वसूली करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धमेन्द्र सिंह  को क्षेत्र से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ युवक राहगीरों को डराकर रकम वसूल रहे हैं। मामले को गंभीर मानते हुए उन्होंने तत्काल संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई का निर्देश दिया। निर्देशों के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं  पंकज पटेल के मार्गदर्शन में विशेष टीम बनाई गई। पुलिस टीम सरोदा रोड पहुंची और संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाना लायी। पूछताछ में आरोपियों ने यात्रियों को धमकाकर वसूली करने की बात स्वीकार की। सभी के खिलाफ धारा 170 BNSS के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया। (Illegal recovery on Saroda Road, 6 accused arrested)

नागरिकों से अपील

कबीरधाम पुलिस ने जिलेवासियों से अपील की कि कहीं भी जबरन वसूली, धमकी या संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत निकटतम थाना या डायल-112 पर सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। एसपी धमेन्द्र सिंह ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी, डराने-धमकाने या अवैध वसूली को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को ऐसे मामलों में तत्काल प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए।

गिरफ्तार आरोपी

  • निपलेश पटेल, 26 वर्ष, निवासी खैरबना

  • गीतेश साहू, 27 वर्ष, निवासी खैरबना

  • लक्ष्मण साहू, 18 वर्ष, निवासी तारो

  • राम साहू, 18 वर्ष, निवासी तारो

  • दीपेश पाली, 20 वर्ष, निवासी तारो

  • तुलेश्वर साहू, 24 वर्ष, निवासी तारो

पुरानी भिलाई थाना में आरक्षक पर लगे गंभीर आरोपों के विरोध में पहुंची महिला और बजरंग दल की टीम

आरक्षक पर गंभीर आरोप, विभाग में हड़कंप

भिलाई। पुरानी भिलाई थाना में पदस्थ आरक्षक अरविंद मेंढे पर महिला से शारीरिक संबंध की मांग करने के गंभीर आरोप लगे हैं। मामला सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आरक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया है। वहीं पीड़ित महिला की लिखित शिकायत के आधार पर पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने आरक्षक के खिलाफ बलात्कार का अपराध दर्ज किया है।

(SSP suspends constable for demanding sex from woman in exchange for release of minor accused)

पीड़िता का आरोप: बेटे को छुड़ाने की आड़ में बना रहा था दबाव

एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि महिला के नाबालिग बेटे पर एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला दर्ज है और वह पॉक्सो एक्ट के तहत बाल संप्रेषणगृह में बंद है। बेटे को छुड़ाने के लिए महिला की मुलाकात आरक्षक से हुई। महिला का आरोप है कि आरक्षक मदद दिलाने के बदले उससे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा था।

गाड़ी में बैठाकर ले गया रेलवे यार्ड

महिला ने पुलिस को बताया कि घटना मंगलवार देर शाम करीब 8 बजे की है। आरक्षक ने उसे बस स्टैंड चरोदा बुलाया और फिर गाड़ी में बैठाकर रेलवे यार्ड ले गया। वहां उसने संबंध बनाने की मांग की और जब महिला ने इंकार किया तो दो दिन बाद फिर मिलने के लिए कहा। इसके बाद वह उसे घर छोड़ गया।

बजरंग दल ने किया थाना घेराव, मेडिकल के बाद दर्ज हुआ मामला

घटना की जानकारी महिला ने परिजनों व स्थानीय संगठनों को दी। इसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता पुरानी भिलाई थाना पहुंचे और आरोपी आरक्षक की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना घेराव किया। बढ़ते विवाद को देखते हुए पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण करवाया और रिपोर्ट के आधार पर आरक्षक के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर लिया।

15 दिन पहले ही हुई थी शादी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरक्षक अरविंद मेंढे की सिर्फ 15 दिन पहले शादी हुई थी। उसके विरुद्ध लगे आरोप गंभीर हैं। मामले की जांच विशेष टीम को सौंपी गई है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

India vs South Africa Raipur ODI, Raipur Cricket Match Tickets, Shaheed Veer Narayan Stadium, CSCS Ticket Rates, Raipur ODI 3 December, Student Ticket Raipur ODI, Ticketgenie Raipur Match Booking, Raipur Cricket News, IND vs SA Tickets 2024

भिलाई। जामुल थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम फायरिंग की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। पुलिस ने घटनास्थल से एक खाली खोखा और बुलेट का आगे का हिस्सा बरामद कर जब्त किया है। मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

(Firing after being called to an event: A bullet passed through the temple of a young man.)

जामुल टीआई रामेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना शुक्रवार शाम 6:30 बजे सब्जी मंडी, घासीदास नगर के पास हुई। रात 8:30 बजे कैंप-2 संतोषीपारा निवासी विकास प्रजापति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बर्थ-डे पार्टी के लिए इवेंट कराने की बात कही और घासीदास नगर मस्जिद के पास मिलने बुलाया। विकास जैसे ही वहां पहुंचा, 2–3 युवक आए और अचानक फायरिंग कर दी।

गोली उसके कान के पास से निकल गई। आरोपियों के भागने के बाद उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल की जांच के दौरान वहां से एक खाली खोखा और बुलेट का आगे का हिस्सा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है।

हत्या के पुराने मामले से जोड़कर देख रही पुलिस

टीआई सिंह ने बताया कि संजय नामक व्यक्ति की शिकायत पर हुए हत्या के एक पुराने मामले में विकास प्रजापति के भतीजे समेत अन्य आरोपी अभी जेल में बंद हैं। संजय ने इस फायरिंग की घटना में संदेह व्यक्त किया है। फिलहाल जिस मोबाइल नंबर से कॉल किया गया था, उसे ट्रेस किया जा रहा है।

छावनी सीएसपी हेमप्रकाश नायक ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। मामला फिलहाल संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, लेकिन जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। शिकायत झूठी पाई गई, तो उस पर भी कार्रवाई होगी। जांच जारी है।

एसपी भावना गुप्ता के निर्देशन में साइबर ठगी पर कसा शिकंजा, 88 लाख से अधिक राशि होल्ड

बलौदाबाजार। जिले में साइबर फ्रॉड की शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही लगातार जारी है। पुलिस की सतर्कता और तत्परता के चलते अब तक कई पीड़ितों को राहत मिल चुकी है। (Over ₹88 lakh of cyber fraud money held, ₹20 lakh returned to victims)

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने बताया कि 1 जनवरी से 31 अक्टूबर के बीच जिले में कुल 1055 साइबर फ्रॉड की शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 470 प्रकरणों में कुल ₹88,11,060 ठगी की राशि होल्ड करने में पुलिस को सफलता मिली है।

ठगी के शिकार लोगों की लौटाए रकम

बलौदाबाजार में साइबर फ्रॉड पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई। एसपी भावना गुप्ता के नेतृत्व में 1055 शिकायतों पर कार्यवाही, 470 मामलों में ₹88 लाख से अधिक की ठगी राशि होल्ड, 20 लाख रुपये पीड़ितों को लौटाए गए।इनमें से भी 97 प्रकरणों में ₹20,09,772 की राशि उनके वास्तविक हकदारों को वापस दिलाई जा चुकी है। जबकि शेष मामलों में होल्ड रकम की वापसी की प्रक्रिया जारी है।

इसके अलावा, जिले के सिटी कोतवाली बलौदाबाजार, भाटापारा शहर, भाटापारा ग्रामीण, सुहेला एवं सिमगा थानों में इस वर्ष 20 से अधिक साइबर अपराध के प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं, जिनमें आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई है।

चलाए जाएंगे साइबर जागरुकता कार्यक्रम

पुलिस का कहना है कि साइबर फ्रॉड की रोकथाम और पीड़ितों को उनका पैसा वापस दिलाने की दिशा में यह अभियान लगातार जारी रहेगा। साथ ही नागरिकों को साइबर जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से सचेत किया जा रहा है कि किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या संदेश पर प्रतिक्रिया देने से पहले सावधानी बरतें।