चौकी सुरगी की प्रभावी कार्रवाई
राजनांदगांव. पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के पर्यवेक्षण में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान जारी है। इसका उद्देश्य अपराध रोकथाम और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है।
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी
ग्राम भर्रेगांव से प्राप्त सूचना के अनुसार टिकेश्वर बंजारे (25 वर्ष) नशा करके अपने परिवार से वाद-विवाद कर शांति भंग कर रहा था। पुलिस ने पूछताछ और सत्यापन के बाद आरोपी को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया।
कानूनी कार्रवाई
अभियुक्त पर धारा 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत इस्तगाशा तैयार कर माननीय कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, राजनांदगांव के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय से जेल वारंट जारी होने पर आरोपी को जिला जेल राजनांदगांव में दाखिल कराया गया।
पुलिस का संदेश
राजनांदगांव पुलिस ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी कानून-व्यवस्था भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त और वैधानिक कार्रवाई जारी रहेगी।
