70 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों को दी कड़ी चेतावनी

होली से पहले पुलिस की सख्त कार्रवाई

Raipur| होली के दौरान किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों को रोकने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार, क्राइम ब्रांच ने 70 से अधिक चाकूबाजों, हिस्ट्रीशीटरों और आपराधिक तत्वों को तलब कर सख्त हिदायत दी।

अपराधियों पर सख्त नजर, किसी भी गड़बड़ी पर होगी कड़ी कार्रवाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री संजय सिंह और प्रभारी एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट निरीक्षक परेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में 11 मार्च 2025 को यह कार्रवाई की गई। अलग-अलग थाना क्षेत्रों से बुलाए गए इन अपराधियों की क्राइम ब्रांच में परेड कराई गई और उन्हें स्पष्ट चेतावनी दी गई कि होली के दौरान किसी भी तरह की हुड़दंग, झगड़े या आपराधिक गतिविधि में संलिप्त पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

470 से अधिक अपराधियों को पहले ही दी जा चुकी है चेतावनी

अब तक पुलिस ने 470 से अधिक अपराधियों को तलब कर उनसे पूछताछ की और उन्हें चेतावनी दी। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अगर इनमें से कोई भी अपराध में लिप्त पाया गया, तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा।

पुलिस को अपराधियों की जानकारी देने की अपील

क्राइम ब्रांच ने इन अपराधियों से कहा कि वे अपने क्षेत्रों में होने वाली किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अपराध में संलिप्त अपने साथियों की जानकारी पुलिस को दें। साथ ही, उनके इलाकों में किसी भी छोटी-बड़ी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई।

सुरक्षा के लिए पुलिस अलर्ट, सादी वर्दी में तैनात रहेंगे जवान

होली के दौरान पुलिस का विशेष फोकस उन इलाकों पर रहेगा, जहां पहले से ही अपराध की संभावना अधिक होती है। सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, ताकि कोई भी शरारती तत्व बच न सके।

पुलिस प्रशासन का साफ संदेश है—अगर कोई भी व्यक्ति होली के त्योहार की आड़ में कानून तोड़ने की कोशिश करेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।