Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » ट्रक सहित चुराया 19 टन एल्युमिनियम वायर, 9 साल बाद आरोपी गिरफ्तार

ट्रक सहित चुराया 19 टन एल्युमिनियम वायर, 9 साल बाद आरोपी गिरफ्तार

खुर्सीपार पुलिस ने शनिवार को आरोपी ट्रक ड्राइवर पतीता बाघ को ओडि़शा से गिरफ्तार किया है।

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. A truck carrying 19 tons of aluminum wire was stolen; the main suspect was arrested after 9 years ट्रक के साथ 19 टन 319 किलो एल्युमिनियम वायर चोरी कर बेचने वाले ड्राइवर को पुलिस ने 9 साल बाद गिरफ्तार किया है। खुर्सीपार पुलिस ने शनिवार को आरोपी ट्रक ड्राइवर पतीता बाघ को ओडि़शा से गिरफ्तार किया है। वह पिछले नौ साल से ओडि़शा में छिपकर जीवन यापन कर रहा था।

मालिक ने कराई थी रिपोर्ट दर्ज

खुर्सीपार थाना पुलिस ने बताया कि 2016 में अनिल कुमार मिश्रा, पिता विजय शंकर मिश्रा निवासी झारसागुड़ा रिपोर्ट दर्ज कराया था। उसका ड्राइवर ट्रक में 19 टन 319 किलो एल्युमिनियम वायर लोड कर बैंगलोर जाने निकला था। जो ट्रक मालिक को धोखा देकर अन्य आरोपियों के साथ मिलकर ट्रक में लोड एल्युमिनियम वायर को अन्य आरोपियों के साथ मिलकर भिलाई में आकर बेचकर गबन करने की कोशिश कर रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर मालिक की रिपोर्ट पर ट्रक मयमाल को पुलिस द्वारा जब्त किया गया। 9 लोगों को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया था। मुख्य आरोपी पतीता बाघ मौके का फायदा उठाकर भाग गया था।

इन्होंने की कार्रवाई

खुर्सीपार थाना में अपराध क्रमांक 326/2016 धारा 407, 511, 120बी, 34 भादवि में वर्ष 2016 में दर्ज किया गया था। जिसकी पता तलाश करते हुए पुलिस ने शनिवार को मुख्य आरोपी को ओडि़शा से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा है। इस सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी खुर्सीपार प्रभारी आनंद शुक्ला के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल रोहित यादव, आरक्षक बृजमोहन सिंह ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

You may also like