14 हजार 580 शिक्षकों की भर्ती पर राज्य सरकार का बड़ा फैसला, एक साल बढ़ाई मैरिट लिस्ट की वैधता

रायपुर. CG Prime News@ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती को लेकर आज बड़ा निर्णय लिया है। उनके निर्देश पर स्कूल शिक्षा विभाग ने 14 हजार 580 पदों पर सीधी भर्ती की मैरिट लिस्ट की वैधता एक साल बढ़ा दी है। व्यापमं ने इसकी परीक्षा ली थी। कोरोना महामारी से उत्पन्न स्थिति के कारण वर्तमान में भर्ती की कार्रवाई पूर्ण नहीं हो सकी है। इसलिए विशेष परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन ने व्यापमं से प्राप्त परीक्षाफल की सूची में एक वर्ष की वृद्धि की है।

लोक शिक्षण संचालनालय ने पिछले साल 9 मार्च को 14 हजार 580 पदों पर सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। इस विज्ञापन में यह उल्लेख था कि व्यापमं से प्राप्त परीक्षाफल सूची, परीक्षाफल जारी होने के दिन से एक वर्ष तक वैध होगी। मामले को लेकर पात्र उम्मीदवार सरकार से लेकर राजभवन तक गुहार लगा चुके थे। कई उम्मीदवारों की उम्र भी बढ़ती जा रही जा रही थी, इसलिए वे चिंतित थे। विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर था।

Leave a Reply