सामाजिक बहिष्कार, शादी के 8 दिन बाद भागी बेटी के मामले में बैठक की सूचना नहीं दी, समाज के लोगों को यह बात इतनी बुरी लगी कि कर दिया हुक्का पानी बंद

बिलासपुर। social exclusion in cg जिले के बिल्हा विकासखण्ड के अकलतरी गांव का एक परिवार इन दिनों समाजिक कुरीति का शिकार हो गया है। इस परिवार की गलती सिर्फ इतनी है कि, उनके लड़के की शादी एक युवती से हुई जो सिर्फ 8 दिन रहने के बाद किसी दूसरे लड़के के साथ भाग गई। इस मामले में समाज के पदाधिकारियों को सूचित किए बगैर ही दोनो परिवारों ने आपस में बैठक कर लिया। जिससे नाराज़ होकर समाज के पदाधिकारियों ने पूरे परिवार को सामाजिक बहिष्कार की सजा सुना दी।

जिला कलेक्टर से की मुलाकात

इतना ही नहीं अभी पीड़ित के बड़े भाई का देहांत हो जाने के बाद समाज के लोगो को इनके घर आने से मना कर दिया गया। जिससे इनका पूरा परिवार कई तरह की समस्याओं से काफी दिनो से जूझ रहा है।समाज के लोग उनसे दूरी बना चुके है। यही नहीं उन्हें मानसिक रुप से अनावश्यक प्रताड़ित किया जा रहा है। जिससे परेशान होकर व्यक्ति कलेक्टर के द्वार में न्याय लगाने पहुंचा है।

सभी को नाता तोड़ने कहा

पीड़ित देवी प्रसाद धीवर ने आरोप लगाते हुए बताया कि समाज के अध्यक्ष राजेन्द्र धीवर सचिव पवन धीवर एवं कोषाध्यक्ष सतीश धीवर ने सामाजिक बहिष्कार किया है और उनसे बेटी का रिश्ता तोड़ दिया है। सभी समाज के लोगों को इनसे रिश्ता तोड़ने के लिए कहा गया है।