Home » Blog » प्रमोशन का तोहफा, छत्तीसगढ़ पुलिस के 16 DSP बने ASP

प्रमोशन का तोहफा, छत्तीसगढ़ पुलिस के 16 DSP बने ASP

10 दिसंबर को हुई विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक के बाद प्रमोशन सूची जारी की गई है

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. Sixteen DSPs of Chhattisgarh Police have been promoted to ASP छत्तीसगढ़ सरकार ने नए साल से पहले पुलिस विभाग को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने डीपीसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 16 डीएसपी (DSP) को पदोन्नत करते हुए एएसपी (ASP) बनाया है। 10 दिसंबर को हुई विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक के बाद प्रमोशन सूची जारी की गई है।

ये पुलिस अधिकारी बने एएसपी (ASP)

1. रितेश चौधरी
2. जितेंद्र कुमार खूंटे
3. अंजलि नाग गुप्ता
4. कर्ण कुमार उके
5. मनोज कुमार धु्रव
6. पुष्पेंद्र नायक
7. मनोज तिर्की
8. सारिका वैद्य
9. निधि नाग
10. कपिल चंद्रा
11. अविनाश कुमार मिश्रा
12. ईश्वर प्रसाद त्रिवेदी
13. योगेश कुमार साहू
14. मयंक तिवारी
15. रश्मीत कौर चावला
16. अनिल कुमार विश्वकर्मा

रायपुर पुलिस के 59 अफसर बदले

नए साल की शुरुआत से ठीक पहले रायपुर एसएसपी (SSP) ने पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेश के तहत शहर के अलग-अलग थानों और इकाइयों में पदस्थ निरीक्षक, एसआई और एएसआई के 59 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला किया गया है।

इस तबादले को नए साल में कानून-व्यवस्था को और सख्त बनाने तथा पुलिसिंग में सक्रियता बढ़ाने के तौर पर देखा जा रहा है। एसएसपी लाल उम्मेद सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार, निरीक्षक सतीश सिंह अब कोतवाली थाना संभालेंगे।

निरीक्षक एसएन सिंह कबीर नगर और निरीक्षक सुनील दास को गंज थाना की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं गंज थाना में पदस्थ रहे निरीक्षक भावेश गौतम को यातायात में पोस्टिंग दी गई है। उन पर शराब माफियाओं पर एक्शन नहीं लेने का आरोप लगा था। भावेश गौतम के खिलाफ एसएसपी और आईजी कार्यालय में भी शिकायत की गई थी।

18 सब इंस्पेक्टर का तबादला

एसएसपी ने मंगलवार की रात को निरीक्षकों के साथ 18 सब इंस्पेक्टरों का तबादला भी किया है। जिन सब इंस्पेक्टरों का तबादला हुआ है, उन्हें खरोरा, माना, कोतवाली, डीडी नगर, सरस्वती नगर, मुजगहन, पुरानी बस्ती, पंडरी, धरसींवा और राजेंद्र नगर में पदस्थ किया गया है।

ad

You may also like