सिविक सेंटर जयंती स्टेडियम में शिव महापुराण
CG Prime News@भिलाई. शिव महापुराण में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। व्यवस्था संभालने आयोजक समिति की तैयारी जोरो पर है। 50 सीसीटीवी कैमरसे निगरानी की जाएगी। वहीं व्यवस्था को संभालने के लिए पुलिस बल के अलावा आयोजन समिति की ओर से 2 हजार वालेंटियर को तैनात करेंगे।

आयोजक समिति के विनोद सिंह और मनीष पांडेय ने शुक्रवार को पत्रवार्ता में शिव महापुराण कथा की तैयारी को साझा किया। उन्होंने बताया कि श्रीराम जन्मोत्सव समिति और जीवन आनंद फाउंडेशन के तत्वावधान में 25 अप्रेल से 1 मई तक शिव महापुराण कथा का आयोजन सिविक सेंटर जयंती स्टेडियम में किया जा रहा है। मध्य प्रदेश सिहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा को सूनने का सौभाग्य प्रदेशवासियों को मिलेगा। यह भिलाई के लिए एतिहासिक अवसर है। इसकी शुरुआत 23 अप्रेल शांम 5 बजे गणेश मंदिर सेक्टर-5 से होगी। जिसमें 5 हजार से अधिक महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होगी। इस कथा में सिख समाज, सोनी समाज, जयसवाल समाज सहित अन्य समाज के श्रद्धालु अपनी सेवा देंगे। प्रचंड गर्मी की वजह से सभी प्याऊं के जरिए पेयजल की सेवा देने का निर्णय लिया है। पत्रवार्ता में आयोजन सिमिति के बुद्धान ठाकुर, रमेश माने, सेवक राम साहू, श्रीनिवास राव, मदन सेन, बंटी पांडेय यशवंत समेत अन्य लोग शामिल रहे।
2 हजार वालेंटियर संभालेगे व्यवस्था
मनीष पांडेय ने बताया कि शिव भक्तों के लिए 4 गेट बनाए गए है। पहला और दूसरा गेट ११ बजे खुलेगा। वहीं तीसरा और चौथा गेट श्रृद्धालुओं के लिए 24 घंटे खुला रहेगा। ताकि दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए 2 हजार वालेंटियर को तैनात किया गया है। जो उनकी व्यवस्था को बनाने में मदत करेंगे। एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इस लिए बहुत होचपोच रहेगी। वालेंटियर के अलावा 50 सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस समय कोरोना भी बढ़ रहा है। इसके लिए आयोजन समिति ने खासा इंतजाम किए है। सेनिटाइजर और फेसमास्क की व्यवस्था की गई है। इसके आलावा चार अस्पतालों से संपर्क किया गया है। डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा होगी।
पार्किंग स्थल से ई-रिक्शा की व्यवस्था
विनोद सिंह ने बताया कि चारों दिशाओं में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालु अपनी गाडिय़ों से पहुंचेगे। पार्किंग में अपनी गाड़ी को खड़ी करेंगे। आयोजन समिति ने पार्किंग स्थल से ई-रिक्शा की व्यवस्था की है, जो उन्हें लेकर शिव महापुराण स्थल तक जाएगा। जिससे बुजुर्ग और महिला श्रद्धालियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। श्रद्धालुओं के लिए भोजन की व्यवस्था किया है। 500 से अधिक रसोइए अपनी सेवा देंगे। हर रोज 40 से 60 हजार लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। सभी कर्मचारियों के लिए परिचय पत्र की व्यवस्था की गई है। ताकि लोग उनसे सहायता मांग सकेंगे।
