Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » मंदिर चोरी करने वाला सीरियल चोर गिरोह गिरफ्तार

मंदिर चोरी करने वाला सीरियल चोर गिरोह गिरफ्तार

भिलाई में पांच मंदिरों की चोरियों का खुलासा, दो शातिर चोर और चोरी का माल खरीदने वाला ज्वेलर्स पकड़ा गया

by cgprimenews.com
0 comments
भिलाई पुलिस द्वारा मंदिर चोरी करने वाले सीरियल चोर गिरोह की गिरफ्तारी

भिलाई। भिलाई शहर में मंदिरों को निशाना बनाकर लगातार हो रही चोरियों के मामलों में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक सीरियल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर आरोपियों सहित चोरी का चांदी का सामान खरीदने वाले अनूपपुर के ज्वेलर्स को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त बाइक, औजार और लगभग दो लाख रुपये मूल्य का मशरूका बरामद किया गया है।

पांच मंदिरों में की गई थी चोरी

मंदिरों में चोरी से श्रद्धालुओं में आक्रोश और असुरक्षा की भावना बढ़ रही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने विशेष निगरानी और संदिग्ध अपराधियों की सघन जांच शुरू की थी। आरोपियों ने 7 अगस्त को फल मंडी पावर हाउस स्थित हनुमान मंदिर, 5 नवंबर को सेक्टर-5 कांचीकमाछी मंदिर, 12 नवंबर को फरीद नगर दुर्गा मंदिर, 14 दिसंबर को काली मंदिर सुपेला में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके अलावा 15-16 दिसंबर की रात सेक्टर-6 स्थित बालाजी मंदिर में चोरी का प्रयास किया गया था।

संदेह के आधार पर गिरफ्तारी

सूचना के आधार पर पुलिस ने सपना टॉकीज पावर हाउस के पीछे रहने वाले रामचंद राठौर और मुकेश जायसवाल को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने मंदिरों में चोरी करना स्वीकार किया। बाइक की तलाशी में सब्बल मिलने से पुलिस का शक और पुख्ता हो गया।

जेल में हुई थी पहचान

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी पूर्व में चोरी और दुष्कर्म जैसे गंभीर मामलों में बिलासपुर जेल जा चुके हैं। जेल में ही दोनों की पहचान हुई, जिसके बाद उन्होंने साथ मिलकर मंदिरों में चोरी की योजना बनाई।

ज्वेलर्स भी गिरफ्तार

चोरी किए गए चांदी के छत्र मुकुट और जेवरात अनूपपुर निवासी ज्वेलर्स विकास सोनी को बेचे गए थे। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया।

बरामदगी और आगे की कार्रवाई

पुलिस ने चोरी की बाइक, सब्बल, मोबाइल, टैबलेट, नकद 6,693 रुपये और करीब दो लाख रुपये का चांदी का सामान जब्त किया है। तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

ad

You may also like