अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में दोहरे हत्याकांड का मामला सामने आया है। यहां एक सनकी पति ने अपनी पत्नी व पहली पत्नी के चाचा को मौत के घाट उतार दिया है। आरोपी ने दोनों पर धारदार टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया। देर रात दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक ने दूसरी शादी की थी। करीब तीन वर्ष साल पहली पत्नी की मौत होने के बाद उसने फूलकुंवर से दूसरी शादी की थी। लक्ष्मण माझी पहली पत्नी का चाचा था। बताया जा रहा है कि 4 अप्रैल मनोज माझी गांव के ही बिफन माझी के साथ लकड़ी काटने जंगल गया था। देर शाम दोनों घर लौटे। इस दौरान मनोज माझी घर में पहुंचा तो कमरे में उसकी पत्नी गांव के ही लक्ष्मण माझी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली। पत्नी को इस हाल में देख वह अपना आपा खो बैठा और टांगी से दोनों पर प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में दोनों की मौके पर मौत हो गई।
आरोपी गिरफ्तार
इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हत्याकांड का आरोपी गांव में घूम रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी मनोज मांझी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस मामले में मनोज मांझी के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। साथ ही घटना में प्रयुक्त टांगी भी जब्त किया. आरोपी को न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया।
