सड़क सुरक्षा माह के तहत सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम
कबीरधाम. सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत कबीरधाम पुलिस द्वारा आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के उद्देश्य से वीर सावरकर भवन, कवर्धा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में उत्साहपूर्वक सहभागिता
शिविर में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के साथ-साथ आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कुल 15 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सभी व्यक्तियों को हेलमेट और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक का संदेश
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (आईपीएस) ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य केवल नियमों का पालन कराना नहीं है, बल्कि समाज में सकारात्मक सोच, मानवीय संवेदनशीलता और सामाजिक सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देना है। उन्होंने रक्तदान जैसे कार्यक्रमों को मानव जीवन को बचाने में महत्वपूर्ण बताया।
अन्य जागरूकता गतिविधियां
एसडीओपी यातायात कृष्णा चंद्राकर ने बताया कि जिलेभर में यातायात जागरूकता रैली, हेलमेट और सीट बेल्ट जागरूकता अभियान, विशेष चेकिंग अभियान, विद्यालयों और महाविद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
यातायात प्रभारी अजयकांत तिवारी ने आम नागरिकों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सुरक्षित और जिम्मेदार वाहन चलाने की अपील की।
