हाइवे पर रईसजादों की रील, हाई कोर्ट की सख्ती, पुलिस से पूछा- FIR क्यों नहीं किया

CG Prime News@ बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक नेता के बेटे और उसके रसूखदार दोस्तों ने रील बनाने के लिए बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे जाम कर दिया। युवकों ने महंगी गाड़ियों के काफिले को बीच हाईवे खड़े कर दिया और रील बनाने लगे। बाद में इसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। रील बनाने तक सड़क के एक ओर जाम लग रहा है। इस पर हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है।

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव को शपथ पत्र के साथ जवाब देने को कहा है। पूछा है कि – यह कानून व्यवस्था को चुनौती देने जैसा है, लेकिन पुलिस केवल जुर्माना वसूल और ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने का प्रस्ताव ही भेजा। गाड़ियां जब्त क्यों नहीं की?

चीफ जस्टिस की बेंच ने लगाई फटकार

चीफ जस्टिस सिंह के नेतृत्व वाली बेंच ने कहा कि यह बेहद चिंता की बात है। बार-बार हाईवे जैसे सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की शरारतें दोहराई जा रही है। यह लोग न सिर्फ खुद की जान जोखिम में डालते हैं, बल्कि दूसरों की जिंदगी से भी खिलवाड़ करते हैं। जब कोई रईस बच्चा इस तरह की हरकत करता है तो पुलिस की ढिलाई और ज्यादा चिंताजनक हो जाती है। ना जुर्माना अरदार है, ना ही गाड़ियां जब्त की गई है।

इसके अलावा मोटर व्हीकल एक्ट या अन्य एक्ट के तहत केस दर्ज नहीं किया गया। यह सार्वजनिक सड़क को बाधित करने और कानून व्यवस्था को चुनौती देने का मामला है। आपको बता दें बीजेपी नेता के करीबी और कांग्रेस नेता विनय शर्मा के बेटे वेदांत शर्मा और उसके दोस्तों ने कई टोयोटा, फॉर्च्यूनर गाड़ियों के काफिले में रतनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खुलेआम स्टंट किया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर उन्होंने खुद वायरल किया था।

हाई कोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस भी देर रात तक हरकत में आ गई। बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर जिन वाहनों को खड़े कर जाम लगाया गया था, उन्हें रात 12:00 बजे सकरी थाने में एक-एक कर बुला लिया गया। पुलिस ने रात करीब 12:30 बजे तक थाने परिसर में 6 वाहन वहां रखवा लिए। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई के नाम पर 2000 प्रति गाड़ी जुर्माना लगाया है और आरटीओ को ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव भेजा है।