Home » Blog » रक्षा टीम ने स्कूली बच्चों को सिखाए सेफ–अनसेफ टच और आत्म-सुरक्षा के गुर

रक्षा टीम ने स्कूली बच्चों को सिखाए सेफ–अनसेफ टच और आत्म-सुरक्षा के गुर

राजनांदगांव के ग्राम लिटिया स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पुलिस द्वारा बाल सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

by cgprimenews.com
0 comments
रक्षा टीम द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम लिटिया में बच्चों को सेफ टच और आत्म-सुरक्षा की जानकारी देते हुए

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव अंकिता शर्मा के निर्देशन में जिले में बच्चों की सुरक्षा एवं जागरूकता को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार 19 जनवरी 2026 को शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला ग्राम लिटिया में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों को सेफ टच, अनसेफ टच और आत्म-सुरक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

बच्चों को बताया गया सुरक्षित व्यवहार का महत्व

कार्यक्रम में रक्षा टीम/स्टॉप महिला इकाई की महिला आरक्षक रीनू मेश्राम, आरक्षक अमित जाटवर एवं आरक्षक वाहन चालक शेषनारायण सिंहा द्वारा कक्षा पहली से आठवीं तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को सरल एवं रोचक तरीके से सेफ टच और अनसेफ टच की पहचान कराई गई। बच्चों को यह भी समझाया गया कि किसी भी असहज स्थिति में कैसे प्रतिक्रिया करनी चाहिए और भरोसेमंद व्यक्ति को तुरंत जानकारी देना क्यों आवश्यक है।

नशा और मोबाइल के दुष्प्रभावों पर भी दी गई जानकारी

पुलिस टीम ने बच्चों को नशे से दूर रहने, मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से होने वाले मानसिक एवं शारीरिक दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरूक किया। बच्चों को पढ़ाई, खेलकूद और सकारात्मक गतिविधियों में समय बिताने के लिए प्रेरित किया गया।

शिक्षकों को अभिव्यक्ति ऐप की दी गई जानकारी

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक स्टाफ को महिला एवं बाल सुरक्षा से जुड़े अभिव्यक्ति ऐप को डाउनलोड करने एवं उसके उपयोग की जानकारी दी गई, जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त की जा सके।

उत्साहपूर्वक शामिल हुए छात्र-छात्राएं

इस जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 96 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया और उन्होंने पुलिस टीम से सवाल-जवाब कर जानकारी भी प्राप्त की।

You may also like