सोमवार को होगी न्यायालय पेशी
रायपुर। होली के दौरान शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर रायपुर पुलिस (Raipur police) ने कड़ी कार्रवाई की। 13 और 14 मार्च को मनाए गए होली पर्व के दौरान शहर में शांति और सौहार्दपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने के लिए रायपुर पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान कुल 329 वाहनों को जप्त किया गया, जिनमें से 78 वाहन चालक शराब के नशे में पाए गए और उनके खिलाफ ड्रंक एंड ड्राइव के तहत कार्यवाही की गई। (Raipur police strictness on Holi: 329 vehicles seized, 78 drivers found drunk)
डॉ. लाल उमेद सिंह, उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रायपुर के निर्देशन में एडिशनल एसपी और डीएसपी के नेतृत्व में शहर के 50 प्रमुख चौक-चौराहों पर चेकिंग पॉइंट लगाए गए। इस अभियान में यातायात पुलिस और जिले के विभिन्न थाना पुलिस बल शामिल थे।
तीन सवारी और नशे में वाहन चलाने पर कार्रवाई
चेकिंग अभियान के दौरान 251 वाहन चालकों पर तीन सवारी बैठाकर वाहन चलाने के कारण कार्यवाही की गई और उनके वाहन जप्त कर लिए गए। वहीं, 78 वाहन चालकों को शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया, जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके वाहन भी जप्त कर लिए गए।
सोमवार को होगी न्यायालय में पेशी
नशे की हालत में पकड़े गए 78 वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और होली जैसे बड़े त्योहारों के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
रायपुर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं और नशे की हालत में वाहन चलाने से बचें।
