दुर्ग में पुलिस ने पकड़ा 81 पेटी शराब, चुनाव में खपाने की आशंका

cg prime news

आधी रात सब्जी मंडी में पड़ा छापा

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 81 पेटी शराब लोड एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा है। मोहन नगर थाना पुलिस और एसीसीयू टीम ने बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात छापेमार कार्रवाई करते हुए धमधा नाका सब्जी मंडी से वाहन सहित शराब की पेटियां जब्त की है। टीआई शिव चंद्रा ने बताया कि शराब से भरी चारपहिया वाहन को सब्जी मंडी में छिपाकर रखा गया था। आशंका है कि गाड़ी में लगभग 100 पेटी शराब लोड था। बीच रास्ते में 19 पेटी शराब को उतार लिया गया।

ड्राइवर गिरफ्तार

मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि शराब लोड गाड़ी को चलाने वाला वाहन चालक पकड़ा गया। आरोपी ड्राइवर लखन भैसा से शराब को लेकर पूछताछ जारी है। पुलिस ने आशंका जताई है कि शराब को चुनाव में खपाने के लिए मंगाया गया था। उससे पहले ही पुलिस ने इसे पकड़ लिया है।

एमपी से शराब लेकर आया था

पुलिस ने बताया कि मोहन नगर पुलिस ने जिस शराब से भरी गाड़ी को पकड़ा है उसे ड्राइवर मध्यप्रदेश के बैतुल से लेकर आ रहा था। आरोपी ड्राइवर गढ़चिरौली का रहने वाला है। फिलहाल शराब का असली मालिक कौन है। किसके इशारे पर शराब की खेप कहां पहुंचाई जा रही थी इसकी जांच की जा रही है।

361 पेटी शराब जब्त

दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र अंतर्गत डांडेसरा गांव से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब पकड़ाई है। पकड़ी गई शराब महाराष्ट्र राज्य की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक यह शराब चुनाव में खपाने के लिए लाई गई थी। दुर्ग पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं मुख्य आरोपी सहित दो लोग फरार हैं। सीएसपी हरीश पाटिल और उनकी टीम ने गुरुवार सुबह डांडेसरा गांव में छापामार कार्रवाई की। उन्होंने अलग-अलग खतों से शराब 361 पेटी शराब जब्त की। जब्त शराब की कुल कीमत 26 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने वहां से नगपुरा निवासी विजय निषाद और डंडेसरा निवासी धनराज निषाद को गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस की कार्रवाई के दौरान ही मुख्य आरोपी पंकज निषाद और उसका एक साथी वहां से फरार हो गया। पुलिस उनकी तलाश में लगी है।