Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » PM मोदी बोले-भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह, पुतिन ने कहा-जारी रहेगी तेल सप्लाई

PM मोदी बोले-भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह, पुतिन ने कहा-जारी रहेगी तेल सप्लाई

पुतिन बोले- भारत को हथियार देते रहेंगे

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@दिल्ली. PM Modi and President Putin held a press conference प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और रूस के बीच दोस्ती को ध्रुव तारे की तरह स्थिर बताया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंध हर कसौटी पर खरे उतरे हैं। पीएम ने कहा कि दोनों देशों ने 2030 तक आर्थिक सहयोग की रणनीति बनाई है। वहीं, रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस, भारत को बिना रोक-टोक के तेल की सप्लाई जारी रखेगा।

ध्रुव तारे की तरह स्थिर दोस्ती

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 8 दशकों में दुनिया ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। मानवता को कई तरह की चुनौतियों और संकटों से गुजरना पड़ा है। लेकिन इन सबके बीच भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह हमेशा अटल और स्थिर बनी रही है।

cg prime news

पीएम मोदी बोले-भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह, पुतिन ने कहा-जारी रहेगी तेल सप्लाई

21 तोपों की सलामी दी

भारत दौरे पर आए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में 21 तोपों की सलामी से स्वागत हुआ। इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। फिर पुतिन ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। यहां कुछ देर तक उन्होंने चिंतन किया।

पुतिन बोले- भारत को हथियार देते रहेंगे

पुतिन ने कहा कि पिछले करीब पचास साल से रूस भारतीय सेना को हथियार देने और उसे आधुनिक बनाने में मदद करता आ रहा है। चाहे वह एयर डिफेंस फोर्सेज हो, एविएशन हो या नेवी। कुल मिलाकर, जिन बातचीत को हमने अभी पूरा किया है, उनके नतीजों से हम पूरी तरह संतुष्ट हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि यह दौरा और यहां हुए समझौते भारत-रूस की रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करेंगे, जिससे हमारे दोनों देशों और भारत-रूस की जनता को फायदा मिलेगा।

cg prime news

पीएम मोदी बोले-भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह, पुतिन ने कहा-जारी रहेगी तेल सप्लाई

पुतिन-मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म कर दी है। शुरुआत में दोनों नेताओं ने व्यापार और कृषि जैसे क्षेत्रों में कई समझौता-पत्र (MoUs) पर दस्तखत किए। MoUs कानूनी तौर पर बाध्यकारी नहीं होते, बल्कि भविष्य में होने वाले बड़े और औपचारिक समझौतों की दिशा तय करने वाले शुरुआती दस्तावेज होते हैं।प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दोनों ने मीडिया के सवाल नहीं लिए, लेकिन अपने बयानों में दोनों नेताओं ने ये बातें कहीं।

भारत-रूस का बिजनेस 1 साल में 12% बढ़ा

पुतिन ने कहा कि पिछले साल भारत-रूस के बीच जो दोतरफा व्यापार हुआ था, वह 12% बढ़ा है। यह अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि यह आंकड़ा अलग-अलग सोर्स में थोड़ी अलग दिख सकती है, लेकिन औसतन यह लगभग 64 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। पुतिन ने कहा कि हम अनुमान लगा रहे हैं कि इस साल भी व्यापार का स्तर इतना ही मजबूत रहेगा। पुतिन ने कहा कि दोनों देश इस व्यापार को 100 बिलियन डॉलर तक ले जाने के लिए तैयार हैं।

 

 

You may also like