Friday, January 23, 2026
Home » Blog » दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, छत्तीसगढ़ का पेवेलियन बना आकर्षण का केंद्र

दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, छत्तीसगढ़ का पेवेलियन बना आकर्षण का केंद्र

पारंपरिक कला की वैश्विक बाजार में पहचान

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Chief Minister Vishnudev Sai visited the Chhattisgarh Pavilion at the International Trade Fair भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में सोमवार को छत्तीसगढ़ पेवेलियन आकर्षण का केंद्र बना रहा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ के पेवेलियन का भ्रमण कर विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया। उन्होंने पेवेलियन में प्रदर्शित उत्पादों और नवाचारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ वैश्विक व्यापार मंचों पर लगातार अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है।

cg prime news

दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, छत्तीसगढ़ का पेवेलियन बना आकर्षण का केंद्र

पारंपरिक कला की वैश्विक बाजार में पहचान

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की पारंपरिक कला, हस्तशिल्प, वनोपज आधारित उत्पाद और पारंपरिक कला वैश्विक बाजार में अपनी विशेष पहचान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश-विदेश के खरीदारों के बीच छत्तीसगढ़ी उत्पादों की बढ़ती मांग स्थानीय अर्थव्यवस्था की मजबूती और हमारे कारीगरों के सम्मान को नई दिशा दे रही है। यह आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ के हमारे संकल्प की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ पेवेलियन की सराहना की

सीएम ने कहा कि पवेलियन में प्रदर्शित कोसा सिल्क, धातु-शिल्प, ढोकरा कला, प्राकृतिक वन-आधारित उत्पाद, मिलेट-आधारित फूड प्रोडक्ट्स और सूक्ष्म उद्यमों के अभिनव मॉडल की सराहना की। मुख्यमंत्री ने पेवेलियन में बस्तर की समृद्ध विरासत और कलाकृतियों के प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने डिजिटल टीवी पर प्रसारित डॉक्यूमेंट्री ‘बदलता बस्तर (आमचो बस्तर) का अवलोकन करते हुए कहा कि डॉक्यूमेंट्री में आज का नया बस्तर स्पष्ट दिखाई देता है।

बस्तर बदल चुका है

सीएम ने कहा कि बस्तर बदल चुका है। यह डॉक्यूमेंट्री उसी परिवर्तन का जीवंत अवलोकन कराती है। राज्य सरकार जनजातीय और ग्रामीण उत्पादों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुँचाने के लिए विभिन्न योजनाओं और संस्थागत समर्थन को निरंतर मजबूत कर रही है। इस अवसर पर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल, कमलेश जांगड़े, अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

You may also like