Durg: वेन की लापरवाही से 2 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

ेन की लापरवाही से 2 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, चालक गिरफ्तार

वेन चालक गिरफ्तार

भिलाई। supela police सुपेला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसमें एक 2 साल की बच्ची अंशिका की लापरवाही से हुए दुर्घटना में मौत हो गई। सूचान पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा। वहीं आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है, और लोग चालक की लापरवाही की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेः बुड़गहन में बाल-विवाह रुकवाने की कार्रवाई, नाबालिग बालिका को बचाया

सुपेला थाना टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि घटना सुबह 8 बजे की है, जब विभा जायसवाल अपनी दोनों बेटियों, संजोना (6 साल) और संजीता (4 साल), को स्कूल ले जाने के लिए कृष्णा विद्यालय रामनगर की वेन में बैठा रही थी। वेन- सी.जी 07 सी.टी 6611 को चालक राधे श्याम चला रहा था। विभा की छोटी बेटी अंशिका (2 साल) पीछे दौड़ते हुए वेन के पास आई, तभी चालक ने तेज़ और लापरवाही से वाहन को चलाते हुए अंशिका को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वेन का ड्राइवर साइड का टायर बच्ची के पेट और पीठ पर चढ़ गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल पल्स अस्पताल भिलाई ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

चालक गिरफ्तार और वेन को किया जब्त

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 106(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। तत्काल कार्रवाई करते हुए वेन और उसके चालक राधे श्याम को हिरासत में ले लिया है और मामले की विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि मामले की गहरी जांच की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दुर्घटना ने एक बार फिर वाहन चालकों की लापरवाही और सुरक्षा उपायों की अहमियत को उजागर किया है, खासकर बच्चों के आसपास की।