दुर्ग/रायपुर। Pan shop gogo ban छत्तीसगढ़ पुलिस ने राजधानी रायपुर में नशीले पदार्थ और उनसे जुड़े सामग्री बेचने वालों के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया है। गांजा तस्करी के साथ-साथ अब गोगो और चिलम बेचने वाले दुकानदार भी निशाने पर हैं। पुलिस ने कई दुकानों को सील कर दिया है और माल जब्त किया है।
पुलिस के मुताबिक, गोगो और चिलम का इस्तेमाल गांजा पीने के लिए किया जाता है। ये चीजें अक्सर पान की दुकानों और किराना स्टोर्स पर मिल जाती हैं। अब इन्हें बेचने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। खमतराई इलाके में किराना दुकानों से चिलम बरामद हुई, जिन्हें तुरंत नष्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस इस तरह की कार्रवाई करेगी।
जानिए कहां क्या मिला
रायपुर में पुलिस ने उरला के बजरंगचौक में एक दुकान से गोगो बरामद हुआ। जिसके बाद दुकान को सील कर दिया गया। बेंद्री गांव में एक चाय की दुकान से 21 पुड़िया गांजा और शराब पकड़ी गई। दुकान संचालक को गिरफ्तार किया गया। गुढ़ियारी में चार पान दुकानों पर छापेमारी हुई, जहां बड़ी मात्रा में गोगो जब्त किया गया। तेलीबांधा और समता कॉलोनी में भी पान ठेलों से गोगो बरामद हुआ, जिसके बाद कार्रवाई की गई।
कार्यवाही जारी रखने की चेतावनी
पुलिस का कहना है कि गोगो का इस्तेमाल कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा भी किया जा रहा है, जिसकी वजह से इसकी मांग बढ़ गई है। एएसपी लखन पटले ने कहा कि नशे के धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जायेगी। इस नये अभियान के तहत पुलिस ने दो दिनों में ही 15 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है. आगे भी ऐसी ही सख्त कार्यवाही जारी रखने की चेतावनी दी गई है।

