दिल्ली. सुशांत सिंह केस में सीबीआई और ईडी के साथ ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच भी जारी है। रविवार को एनसीबी ने करीब पांच घंटे तक सुशांत सिंह की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की थी। यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रहेगा। इस बीच, मीडिया रिपोट्र्स में सनसनीखेज खुलासा किया गया है कि एनसीबी से पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ने ड्रग्स वाली बात स्वीकार कर ली है। इस रिपोर्ट के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने माना है कि वह सुशांत सिंह के लिए ड्रग्स मंगाती थी। हालांकि अभी किसी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। रिपोट्र्स के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने कहा कि वह अपने भाई शौविक चक्रवर्ती के जरिए सुशांत के लिए ड्रग्स मंगवाती थी।
एक मैगजीन की रिपोर्ट के अनुसार रिया चक्रवर्ती ने कहा कि 15 मार्च को व्हाट्सऐप पर उसकी शौविक से ड्रग्स के बारे में बात हुई थी। वह अपने भाई के माध्यम से सुशांत के लिए ड्रग्स की खरीद में लगी थी। उसने आगे कहा कि वह जानती थी कि शौविक गिरफ्तार ड्रग डीलर बासित से ड्रग्स लेता था, जो एक बार उसके घर भी गया था।
सुशांत की गर्दन पर मौजूद निशान से शक गहराया
इस बीच, सुशांत सिंह के पोस्टमार्टम को लेकर भी पूछताछ जारी है। एम्स के 3 डॉक्टरों की टीम ने पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों से पूछताछ की। सबसे बड़ा सवाल सुशांत के गले में मौजूद निशान को लेकर है। कहा जा रहा है कि सुशांत के गले के बीच में यह निशान है और सीधी रेखा में है। सुसाइड के केस में ये जख्म गर्दन के एकदम ऊपर और तिरछे होते हैं ।