अंबिकापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 22 मई को वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के पांच अमृत स्टेशन सहित देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के जिन अमृत स्टेशनों का उद्घाटन हुआ उनमें बिलासपुर मंडल का अंबिकापुर स्टेशन, रायपुर मंडल का उरकुरा, भिलाई एवं भानुप्रतापपुर स्टेशन तथा नागपुर मंडल का डोंगरगढ़ स्टेशन शामिल हैं।
नक्सलियों की टूट रही कमर
बता दें कि इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने जिला पंचायत सभाकक्ष में पत्रकारों से चर्चा की। इस बीच सीएम ने नक्सल ऑपरेशन पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब से हमलोग सरकार में आए हैं, नक्सलियों के साथ जवान मजबूती के साथ लड़ रहे हैं। लगातार नक्सल ऑपरेशन हो रहे है और सफलता भी मिल रही है। हमने नक्सलियों से आह्वान भी किया है कि हिंसा और गोली की भाषा छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ें। सरकार आप लोग के साथ (नक्सलियों) न्याय करेगी, पुनर्वास अच्छा देगी। हमारी पुनर्वास नीति भी बहुत अच्छी है।
अंबिकापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 22 मई को वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के पांच अमृत स्टेशन सहित देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय अंबिकापुर रेलवे स्टेशन में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ के जिन अमृत स्टेशनों का उद्घाटन हुआ उनमें बिलासपुर मंडल का अंबिकापुर स्टेशन, रायपुर मंडल का उरकुरा, भिलाई एवं भानुप्रतापपुर स्टेशन तथा नागपुर मंडल का डोंगरगढ़ स्टेशन शामिल हैं।
नक्सलियों की टूट रही कमर
बता दें कि इस दौरान सीएम विष्णुदेव साय ने जिला पंचायत सभाकक्ष में पत्रकारों से चर्चा की। इस बीच सीएम ने नक्सल ऑपरेशन पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब से हमलोग सरकार में आए हैं, नक्सलियों के साथ जवान मजबूती के साथ लड़ रहे हैं।लगातार नक्सल ऑपरेशन हो रहे है और सफलता भी मिल रही है। हमने नक्सलियों से आह्वान भी किया है कि हिंसा और गोली की भाषा छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ें। सरकार आप लोग के साथ (नक्सलियों) न्याय करेगी, पुनर्वास अच्छा देगी। हमारी पुनर्वास नीति भी बहुत अच्छी है।

