Monday, December 29, 2025
Home » Blog » Murder in holi : शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी, होली के दिन हो गई नाबालिग की हत्या, परिवार हुआ बेरंग

Murder in holi : शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी, होली के दिन हो गई नाबालिग की हत्या, परिवार हुआ बेरंग

by CG Prime News
0 comments

रायपुर। Murder in holi होली की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब एक आदतन आरोपी ने नाबालिग लोचन निषाद की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। नाबालिग अपने दोस्तों के साथ महानदी एनीकट में होली की पार्टी मनाने गया था। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले उसकी आरोपी से बहस हुई थी। पार्टी मनाकर लौटते समय आरोपी ने नाबालिग पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना करेली चौकी क्षेत्र की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि आरोपी फिलहाल फरार है।

Murder in holi मामूली कहा सुनी में कर दी हत्या

मामले में पुलिस का कहना है कि, लड़के एनीकट पर बैठकर शराब का सेवन कर रहे थे। इसी दौरान तो पक्ष के बीच जोरदार कहां सुनी हो गई। Murder in holi मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने चाकू निकाल लिया और नाबालिक को घोंप दिया। चाकू से हमले के बाद नाबालिक ने रास्ते में अस्पताल के दौरान दम तोड़ दिया। यह पूरी घटना शराब की नशे की वजह से हुई।

ad

You may also like