शार्ट सर्किट से लगी आग
CG Prime News@भिलाई. बीएसपी के टाउनशिप सेक्टर-2 के मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सूचना पर बीएसपी दमकल टीम मौके पर पहुंची। घर पर खड़े स्कूटी और बाइक मिलाकर पांच वाहन चल गए। इधर मकान में फंसे मां और दो बेटियों का दमकल दल ने रेस्क्यू कर उन्हें बाहर निकाला। आग को फैलने से पहले बुझा लिया गया।
बीएसपी के सहायक अग्नि शमन अधिकारी अमन कुमार ने बताया कि रविवार सुबह 5.49 बजे आग लगने की सूचना मिली। वह अपनी टीम के साथ सेक्टर-2 के ब्लॉक में 4 मकान ऊपर नीचे हैं। मकान में घुसने के लिए जहां सीढ़ी बनी थी। उसी के पास गाडिय़ा खड़ी थी। शॉर्ट सर्किट से गाडिय़ों में आग लगी थी। दमकल दल ने बिल्डिंग के पीछे से सीढ़ी के सहारे घर में घुसे। आग को बुझाने लगे और आग फेलने नहीं दिया। बिल्ंिडग के लोगों को सकुशल नीचे उतारा गया।
ऊपर मामले में फंसी थी मां और दो बेटी
दमकल दल ने बताया कि बिल्डिंग में रहने वाले सभी को नीचे उतार लिया गया, लेकिन इइसी बीच पता चला कि ऊपर की मंजिल में रहने वाली मुन्नी देवी अपनी 15 व 18 वर्ष की बेटी के साथ फंसी हुई है। अग्नि शमन कर्मियों ने लेडर की मदद से ऊपर मंजिल में पहुंचे और एक एक कर दोनों बेटियों और उसकी मां को सुरक्षित बिल्डिंग से बाहर पहुंचाया।
ड्यूटी जा रहे कर्मी ने दी सूचना
बताया जा रहा है कि जिस समय बिल्डिंग में आग लगी। मकान में रहने वाले सोए हुए थे। सुबह शिफ्ट में ड्यूटी जा रहे बीएसपी कर्मी ने देख लिया और अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए बीएसपी के दमकल दल को फोन पर आग लगने की जानकारी दी। दूसरे कर्मी ने आसपास रहने वाले लोगों को इसकी खबर दी। लोग पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। इधर बीएसपी फायर बिग्रेड की टीम भी पहुंच गई और आग पर काबू कर लिया।