Sunday, December 28, 2025
Home » Blog » किसानों के बचत खाता से 1 करोड़ से ज्यादा की हेराफेरी, सहायक प्रबंधक और एक कर्मचारी गिरफ्तार

किसानों के बचत खाता से 1 करोड़ से ज्यादा की हेराफेरी, सहायक प्रबंधक और एक कर्मचारी गिरफ्तार

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. कृषकों के बचत खाता से करोड़ों की हेराफेरी करने के मामले में पुलिस ने सहायक प्रबंधक और अतिरिक्त कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। मामला सेवा सहकारी समिति ग्राम सोमनी का है। आरोपियों द्वारा कृषकों के खाते में रकम जमा न कर स्वयं द्वारा उपयोग किया जाता था। कृषकों के पासबुक में एंट्री किया जाता था किंतु लेजर में एंट्री नहीं करते थे। आरोपियों द्वारा कुछ कृषकों के फिक्स डिपाजिट को भी तोड़कर रकम का उपयोग खुद के लिए किया था। मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है।

थाने में की थी शिकायत

सेवा सहकारी समिति ग्राम सोमनी के कृषकों के खाता में हेराफेरी कर प्रबंधक नीति दीवान, सहायक प्रबंधक गजानंद शिर्के, अतिरिक्त कर्मचारी गोपाल वर्मा के द्वारा राशि 103,11,263 का गबन किए जाने के संबंध में प्रार्थी सुरेन्द्र सिंह भुवाल जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक पुरानी भिलाई के शाखा प्रबंधक की लिखित आवेदन पर थाना पुरानी भिलाई मेंअपराध क्रमांक 570/24,धारा 420,406,408,409,34 भारतीय दण्ड संहिता पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

आरोपियों को भेजा न्यायिक रिमांड पर

प्रकरण की विवेचना में पाया गया कि आरोपियों द्वारा कृषकों के रकम उनके खाता में जमा न कर स्वयं द्वारा उपयोग किया जाता था। इस हेतु कृषकों द्वारा लाई गई पासबुक में रकम की एंट्री करके वापस कर देते थे। बैंक के लेजर में इसकी एंट्री नहीं करते थे, और न ही खाते में रकम जमा किया जाता था। इसी प्रकार कुछ कृषकों के फिक्स डिपॉजिट तोड़कर आरोपियों द्वारा रकम अपने पास रखा गया। कृषकों के खाता में हेराफेरी कर राशि गबन करने में संलिप्त आरोपी गजानन शिर्के एवं गोपाल वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध कारित करना स्वीकार किये है। आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

इस कार्रवाई में न निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वाज, थाना प्रभारी थाना पुरानी भिलाई, उप निरीक्षक सुभाष लाल,सहायक उप निरीक्षक हिरामन रामटेके, आरक्षक राजकुमार सिंह, आरक्षक बंटी सिंह, आरक्षक अरविंद मेढे, आरक्षक विशाल सिंह, आरक्षक ईश्वर सिंह शामिल थे।

ad

You may also like