CG Prime News@भिलाई. NSUI leader arrested for misbehaving with Kalyan College principal भिलाई के कल्याण पीजी कॉलेज में हंगामा करने और प्रिंसिपल को जूते की माला पहनाने का प्रयास करने वाले एनएसयूआई (NSUI) नेता आकाश कनौजिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि आकाश दिल्ली भागने के फिराक में था। तभी पुलिस ने उसे महाराष्ट्र के नागपुर एयरपोर्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया।

कल्याण कॉलेज के प्रिसिंपल को जूतों की माला पहनाने की कोशिश, विधायक प्रतिनिधि गिरफ्तार
प्राचार्य की थी शिकायत
प्राचार्य ने आकाश कन्नौजे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद भिलाई नगर थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने फौरन जांच शुरू की और आरोपियों की तलाश तेज कर दी। थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा ने बताया कि घटना के बाद आकाश कनौजिया फरार था, लेकिन उसे महाराष्ट्र में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया। आकाश कनौजिया एनएसयूआई के प्रदेश सचिव और भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के विधायक प्रतिनिधि हैं।
यह है पूरा मामला
दरअसल, 9 दिसंबर को NSUI नेताओं ने प्रिंसिपल पर महिला कर्मचारियों को गाली देने का आरोप लगाते हुए उनके ऑफिस में बलपूर्वक घुसकर हंगामा किया और उनसे माफी की मांग की। इस दौरान भिलाई नगर विधायक प्रतिनिधि आकाश कनौजिया ने प्रिंसिपल डॉ. विनय शर्मा पर पर्चे फेंके और टेबल पर रखे नेम प्लेट पर स्याही पोती। इस दौरान आकाश लगातार प्राचार्य को जलील करता रहा। मौके पर पहुंची पुलिस को आकाश ने कहा कि NSUI का यही तरीका है। वो पुलिस से नहीं डरता और FIR उसके लिए मेडल के सामान है। पुलिस ने 7 के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इनमें 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है।
जबरदस्ती घुसे थे प्राचार्य के केबिन में
सभी आरोपी गाली-गलौज करते हुए सीधे प्रिंसिपल डॉ. विनय शर्मा के केबिन में पहुंच गए। उन्होंने प्रिंसिपल के केबिन में रखे शासकीय दस्तावेज टेबल से उठाकर फेंक दिए, जिससे न केवल शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई, बल्कि शासकीय संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा। इस दौरान प्रिंसिपल डॉ. विनय शर्मा के साथ भी बदसलूकी की गई।