नाबालिग बॉयफ्रेंड ने शादीशुदा गर्लफ्रेंड को उतारा मौत के घाट, पुलिस को गुमराह करने अर्धनग्न शव फेका

cg prime news

CG Prime news@रायपुर. रायपुर में एक नाबालिग बॉयफ्रेंड (Minor boyfriend) ने दो बच्चों की मां शादीशुदा महिला की हत्या (Murder) कर दी। मृत महिला नाबालिग की गर्लफ्रेंड बताई जा रही है। पूरा मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शादीशुदा महिला की उसके नाबालिग बॉयफ्रेंड ने तीसरे अफेयर के शक में हत्या कर दी। जब महिला ने बॉयफ्रेंड से बात करना बंद किया तो वह नाराज हो गया। उसने चम्मच से महिला के गले, प्राइवेट पार्ट और शरीर के कई जगहों पर हमला कर मार डाला।

उरला सीएसपी पूर्णिमा लांबा ने बताया कि, 28 साल की महिला विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली थी। पुलिस को 23 मार्च को महिला की लाश धरसींवा इलाके के मोहदी गांव के खेत में मिली। बॉडी के गले, गुप्तांग, जांघ और शरीर के अन्य जगहों पर चोट के निशान थे। जांच के बाद पता चला कि, विधानसभा थाना में 22 मार्च को महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है।

खेत में ले जाकर मार डाला

सीएसपी ने बताया कि, नाबालिग ने 20 मार्च को महिला को बातचीत के बहाने बुलाया। फिर उसे बाइक पर बैठाकर अपने दोस्त समीर निषाद के साथ धरसींवा इलाके के मोहदी गांव ले गया। वहां उसने महिला के गले पर चम्मच से वार कर दिया। जब महिला घायल होकर जमीन पर गिर गई। तो उसने शरीर के कई हिस्सों में वार किया। जिससे महिला की मौत हो गई।

दो बच्चों की मां थी महिला

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, महिला के दो बच्चे हैं। जो करीब 5 और 7 साल के हैं। महिला अपने पति के साथ मायके में ही रहती थी। फिलहाल पुलिस ने महिला की लाश का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। इस मामले में पुलिस ने नाबालिग और उसके दोस्त समीर निषाद को हिरासत में ले लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

आरोपी नाबालिग इतना शातिर था कि हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने रेप के बाद हत्या दिखाने के लिए पूरी तैयारी की। उसने महिला के गुप्तांग में वार किया। जिससे खून निकलने लगा। इसके अलावा उसने महिला के अंडरवियर को भी उतार दिया। लाश के निचले हिस्से के कपड़े उतार कर उसे अर्धनग्न कर दिया। जिससे पुलिस को लगे की किसी ने महिला की रेप के बाद हत्या की है।