Home » Blog » सड़क सुरक्षा माह में कठपुतली के जरिए यातायात नियमों का संदेश

सड़क सुरक्षा माह में कठपुतली के जरिए यातायात नियमों का संदेश

दुर्ग और भिलाई के प्रमुख चौक-चौराहों पर हुआ आयोजन, नियमों का पालन करने वालों का सम्मान

by cgprimenews.com
0 comments
सड़क सुरक्षा माह में कठपुतली के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी देती दुर्ग पुलिस

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत जागरूकता अभियान

दुर्ग | राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत दुर्ग पुलिस द्वारा आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एक अभिनव और प्रभावशाली पहल के तहत कठपुतली कला के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का संदेश दिया गया।

कठपुतली कला से दिया गया सुरक्षा का संदेश

आज दिनांक 24 जनवरी 2026 को दुर्ग पुलिस द्वारा कठपुतली के माध्यम से हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, निर्धारित गति सीमा के पालन, सुरक्षित वाहन संचालन एवं यातायात नियमों के महत्व को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत किया गया। यह माध्यम खासतौर पर बच्चों, युवाओं और आम नागरिकों को आसानी से संदेश समझाने में प्रभावी साबित हुआ।

प्रमुख चौक-चौराहों पर आयोजन

यह जागरूकता कार्यक्रम दुर्ग के राजेन्द्र पार्क चौक, ग्रीन चौक तथा भिलाई नगर के सिविक सेंटर में आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में नागरिकों ने कार्यक्रम देखा और इसकी सराहना की। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने यातायात नियमों से जुड़ी जानकारियों को उत्साहपूर्वक ग्रहण किया।

नियमों का पालन करने वालों का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमों का नियमित रूप से पालन करने वाले नागरिकों को गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस पहल से आमजन में सकारात्मक संदेश गया और दूसरों को भी नियमों के पालन के लिए प्रेरणा मिली।

जागरूकता कार्यक्रम जारी रहेंगे

दुर्ग पुलिस ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भविष्य में भी इस प्रकार के जन-जागरूकता कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।

You may also like