Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » रायपुर मंडल रेलवे में यात्री सुरक्षा और अवसंरचना में बड़े सुधार

रायपुर मंडल रेलवे में यात्री सुरक्षा और अवसंरचना में बड़े सुधार

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने आरयूबी निर्माण, ट्रैक नवीनीकरण और गेज रूपांतरण के माध्यम से यात्रियों के लिए सुरक्षित और तेज सेवाएं सुनिश्चित कीं।

by cgprimenews.com
0 comments
रायपुर मंडल रेलवे में ट्रैक नवीनीकरण और स्टेशन सुधार कार्य

रोड अंडर ब्रिज (RUB) का निर्माण

रायपुर. रायपुर मंडल में पांच प्रमुख लेवल क्रॉसिंग को बंद कर सड़क सुरक्षा और यातायात सुगमता सुनिश्चित की गई। एलसी 404 और 378 को क्रमशः 20 और 21 दिसंबर को बंद किया जाएगा। इससे यात्रियों और आमजन को समय की बचत एवं निर्बाध सड़क यातायात मिलेगा।

 ट्रेन गति और ट्रैक सुधार

नया रायपुर लूप लाइन में गति 15 से 30 किमी/घंटा बढ़ी, दल्लीराजहारा-ताडोकी एवं मंदिर हसौद-अभनपुर खंड में गति सीमा बढ़ाकर 110 किमी/घंटा की गई। आरवीएच-आरएसडी सेक्शन का दोहरीकरण पूरा हुआ।

पुल और ट्रैक नवीनीकरण

पुल संख्या 403 और 478 को आधुनिक संरचना से अपग्रेड किया गया। 56.20 किलोमीटर ट्रैक नवीनीकरण, 46.53 किलोमीटर स्लीपर और 30.42 किलोमीटर थ्रो फीटिंग नवीनीकरण किया गया।

गेज रूपांतरण और स्टेशन अपग्रेड

अभनपुर-राजिम खंड का गेज रूपांतरण पूरा, अभनपुर-कुरुद अंतिम चरण में। भिलाई नगर और भिलाई पावर हाउस स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत प्लेटफार्म, एफओबी और अप्रोच रोड का काम संपन्न।

 सतत विकास पहल

रायपुर मंडल में 08 रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम इंस्टॉल, जल संरक्षण और सामुदायिक सुविधाओं में सुधार।

You may also like