CG Prime News@दुर्ग. Durg police arrested a gang of fraudsters from Maharashtra दुर्ग जिले में पूजा पाठ करके पैसा सौ गुना करने के नाम एक लाख रुपए की ठगी करने वाले महाराष्ट्र के महाठग गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलगांव थाना पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सात मोबाइल, एक लाख रुपए और एक चारपहिया गाड़ी जब्त की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी रकम केा सौ गुना बढ़ाकर देने का झांसा देते थे। इस केस में ग्यारह लाख रुपए को 11 करोड़ रुपए बनाने की डील हुई थी।

दुर्ग पुलिस के हत्थे चढ़ा महराष्ट्र का महाठग गैंग, पूजा-पाठ से पैसा सौ गुना करने का दिया झांसा, 3 आरोपी गिरफ्तार
ड्राइवर झांसे में फंसा
पुलिस ने बताया कि 1 नवंबर को पीडि़त रामकुमार जायसवाल ने थाना पुलगांव में लिखित रिपोर्ट किया कि मंदा पासवान और उसके साथी पूजा के नाम पर एक लाख रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हो गए हैं। पीडि़त ड्राइवरी का काम करता है, बहुत दिनों से वह पैसे की तंगी से परेशान था। जिसका जिक्र उसने अपने परिचित राजू निवासी जामगांव से किया था।
मोबाइल से किया संपर्क
राजू ने पीडि़त को महाराष्ट्र का छोटू का मोबाइल नंबर दिया। बताया कि ये लोग पूजा करके पैसा सौ गुना करते हैं। संपर्क कर लेना तब प्रार्थी ने अपने मोबाइल से छोटू के मोबाइल नंबर में फोन कर संपर्क किया। छोटू ने एक महिला का मोबाइल नंबर देकर संपर्क करने कहा और उसका नाम मंदा पासवान बताया।
पूजा पाठ से पैसा सौ गुना करने की बात बताई
पीडि़त ने महिला से संपर्क किया। महिला ने अपना नाम मंदा पासवान यवतमाल महाराष्ट्र निवासी बताया। महिला ने कहा कि हम लोग बहुत लोगों का पैसा पूजा करके सौ गुना कर दिए हैं। आपका भी पैसा सौ गुना करके दे देंगे। मंदा पासवान से 11 लाख रुपए का 11 करोड़ करने की बात तय हुई। इसके हिसाब से वह दुर्ग आकर पीडि़त से संपर्क करेगी।
दुर्ग पहुंचकर किया पीडि़त से संपर्क
1 नवम्बर को पीडि़त को आरोपिया मंदा पासवान ने फोन करके बताया कि मैं दुर्ग बस स्टैंड के पास आ गई हूं। प्रार्थी बस स्टैंड जाकर उनसे मिला। महिला सफेद अर्टिगा कार में थी और उसके साथ दो आदमी और बैठे थे। प्रार्थी द्वारा मंदा पासवान को बस स्टैंड से लेकर अपने मालिक के घर से एक लाख लेकर पूजा करने के नाम पर मलिक के खाली पड़े ट्रेनिंग सेंटर में गया।
सिंदूर लाने भेजकर पैसा ले उड़े
आरोपी के मांगने पर पूजा करने के लिए दो मटका चावल, आटा, नींबू, अन्य सामान और एक लाख रुपये पूजा करने के लिए दिया गया। जहां आरोपी ने लगभग रात्रि 8 बजे पूजा करना चालू किया। प्रार्थी से पूजा का सिंदूर की पांच डिब्बी लाने के लिए कहा। तब पीडि़त पूजा के सिंदूर की डिब्बी लेने गया और लेकर जब वापस आया तो देखा कि महिला मंदा पासवान वहां नहीं है। पीडि़त रामकुमार ने आसपास ढूंढा पर वे लोग नहीं मिले। जिसके बाद उसने थाना में रिपोर्ट किया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुलगांव में अपराध धारा 318(4), 3(5) बीएनएस कायम कर की टीम ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी की पता तलाश किया गया। आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से 7 मोबाइल, वाहन अर्टिगा कारर, एक लाख रुपए जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
1. मंदा पासवान उर्फ मंदा ठमके उर्फ मंदा वाघमारे, 42 साल, निवासी-जिला यवतमाल महाराष्ट्र
2. अमरदीप प्रहलाद दामोदर उम्र 34 साल, निवासी-श्री राम कॉलोनी चिखली महाराष्ट्र
3. संजय विलास जमुना 28 साल, निवासी-मारेगांव यवतमाल महाराष्ट्र