रायपुर@CGPrimeNews. रायपुर के जयस्तंभ चौक में मंगलवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने कार सवार कारोबारी को चाकू मार दी। इस घटना में कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल कारोबारी को उपचार के लिए मौके पर मौजूद लोगों की मदद से मेकाहारा अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार कोंडागांव निवासी कारोबारी इसरार अहमद अपने निजी काम से रायपुर आए हुए थे। काम खत्म करने के बाद वे घर लौटने से पहले जयस्तंभ चौक में कार खड़ी कर बैठे हुए थे। इसी दौरान चार अज्ञात बदमाशों ने इसरार अहमद पर चाकू से हमला कर दिया। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि आरोपियों ने इसरार पर हमला क्यो किया। घायल इसरार को उपचार के लिए मेकाहरा में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
