Jagdalpur Breaking: पीपीई किट पहनकर बेटी ने पिता को दी मुखाग्नि और विडियो काॅल से परिवार के लोगों को कराया अंतिम दर्शन

जगदलपुर@CGOrimeNews. कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। ओडिशा के कुसमी के रहने वाला 64 वर्षीय एक बुजुर्ग की डिमरापाल मेडिकल काॅलेज में इलाज के दौरान दो दिनों पहले मौत हो गई। परिजनों ने मृतक के शव को अपने गृह ग्राम में ले जाने के लिए दो दिनों तक ओडिशा के स्थानीय प्रशासन मिन्नत करते रहे, लेकिन प्रशासन ने उनकी एक नहीं सुनी। ऐसे में सोमवार को जिला प्रशासन की मदद से मृतक के शव का जगदलपुर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। मृतक की बेटी ने पीपीई किट पहन कर अपने पिता को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में परिवार के लोग भी शामिल नहीं हो पाए। ऐसे में बेटी ने विडियो काॅल कर परिवार के लोगों को अंतिम दर्शन भी कराया।

मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा कोरापुट जिले के कुसमी निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग की तबियत अचानक बिगड़ गई। जिसे उसकी पत्नी और बेटी इलाज के लिए जगदलपुर के निजी हाॅस्पिटल में भर्ती किए। यहां पर भी उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उसे मेडिकल काॅलेज में रेफर कर दिया गया। मेडिकल काॅलेज में शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक कोरोना संक्रमित था। ऐसे में परिजन शव को अपने गृहग्राम ले जाने बस्तर कलेक्टर रजत बंसल से मांग की। इसके बाद कलेक्टर ने ओडिशा कोरापुट के स्थानी प्रशासन से संपर्क किए, लेकिन वे शव के ले जाने से इंकार कर दिए। ऐसे में कलेक्टर बंसल ने शहर के मुक्तिधाम में ही अंतिम संस्कार किया गया। यहां पर परिवार के सदस्य मौजूद नहीं थे, ऐसे में मृतक के बेटी ने पीपीई किट पहनकर अपने पिता को मुखाग्नि दी और विडियो कॉलिंग के माध्यम से परिवार के लोगों को अंतिम दर्शन भी कराई। इसके पहले भी ओडिशा के कोरोना संक्रमित मरीज की मौत होने पर जगदलपुर में ही मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया गया था।

Leave a Reply