Saturday, January 31, 2026
Home » Blog » घुघरी रोड अटल आवास में देह व्यापार पर कबीरधाम पुलिस की सख्त कार्रवाई

घुघरी रोड अटल आवास में देह व्यापार पर कबीरधाम पुलिस की सख्त कार्रवाई

एक दलाल और तीन युवतियां हिरासत में, धारा 170 बीएनएसएस के तहत वैधानिक कार्रवाई

by cgprimenews.com
0 comments
कबीरधाम पुलिस द्वारा घुघरी रोड अटल आवास क्षेत्र में देह व्यापार गतिविधियों पर कार्रवाई और आरोपी हिरासत में

कबीरधाम। जिले में कानून व्यवस्था, सामाजिक मर्यादा और नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह (आईपीएस) के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह बघेल एवं अमित पटेल के मार्गदर्शन में लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है।

अटल आवास क्षेत्र में रात्रिकालीन कार्रवाई

दिनांक 30 जनवरी 2026 की रात, घुघरी रोड स्थित अटल आवास क्षेत्र में देह व्यापार से संबंधित गतिविधियों की सूचना प्राप्त हुई। साइबर थाना और थाना कवर्धा (कोतवाली) की संयुक्त टीम ने रात्रिकालीन कॉम्बिंग गश्त के दौरान कार्रवाई की। महिला अधिकारियों और महिला आरक्षकों की टीम को विशेष रूप से इस अभियान में शामिल किया गया।

हिरासत में लिए गए आरोपी

कार्रवाई के दौरान मौके से एक दलाल और तीन युवतियों को हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि ये व्यक्ति संदिग्ध रूप से देह व्यापार की गतिविधियों में संलिप्त थे, जिससे क्षेत्र की सामाजिक शांति और सार्वजनिक व्यवस्था प्रभावित हो रही थी।

  • दलाल का नाम: गोलू लहरे, पिता कलम लहरे, उम्र 35 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 17, मिनीमाता चौक, कवर्धा

  • तीन युवतियों को भी हिरासत में लिया गया।

सभी आरोपीयों के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

कबीरधाम पुलिस का संदेश

कबीरधाम पुलिस ने स्पष्ट किया कि जिले में देह व्यापार, अनैतिक गतिविधियों और सार्वजनिक शांति भंग करने वाले किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसी सख्त और निरंतर कार्रवाई का उद्देश्य समाज में भयमुक्त वातावरण बनाए रखना और कानून का सम्मान सुनिश्चित करना है।

You may also like