Wednesday, December 17, 2025
Home » Blog » जशपुर पुलिस ने 13 गौ-वंशों को कराया मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार

जशपुर पुलिस ने 13 गौ-वंशों को कराया मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार

सिटी कोतवाली व लोदाम थाना क्षेत्र में दो पिकअप वाहनों से गौ तस्करी का भंडाफोड़, दो आरोपी जेल भेजे गए, एक फरार

by cgprimenews.com
0 comments
जशपुर पुलिस द्वारा दो पिकअप वाहनों से 13 गौ-वंशों की बरामदगी

जशपुर। जशपुर पुलिस ने अपने विशेष अभियान ऑपरेशन शंखनाद के तहत एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल 13 नग गौ-वंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। इस दौरान दो गौ तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस ने तस्करी में उपयोग किए गए दो पिकअप वाहन JH01-J-2635 व JH10-JS-8773 को भी जब्त किया है।

सिटी कोतवाली जशपुर की कार्रवाई

दिनांक 06 दिसंबर की रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में गौ-वंशों को भरकर झारखंड की ओर ले जाया जा रहा है।
बालाछापर लकड़ी डिपो के पास नाकाबंदी कर वाहन को रोका गया, जहां से 3 नग गौ-वंश बरामद किए गए।
वाहन में बैठे आरोपी—
⿡ समीम उर्फ छेदन (56 वर्ष), निवासी लोहरदगा झारखंड
⿢ राजकुमार यादव (29 वर्ष), निवासी गुमला झारखंड
किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। दोनों को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

लोदाम थाना क्षेत्र की कार्रवाई

07 दिसंबर सुबह पुलिस ने एक संदिग्ध पिकअप का पीछा किया। चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
वाहन की तलाशी में 10 नग गौ-वंश अमानवीय तरीके से बंधे मिले।
पुलिस ने सभी गौ-वंशों को सुरक्षित मुक्त कराया और आरोपी की तलाश जारी है।

एसएसपी का बयान

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत गौ-तस्करों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।

 

You may also like