Monday, December 29, 2025
Home » Blog » भारत-पाकिस्तान तनाव: दुर्ग पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान, घुसपैठिए-अप्रवासियों की जांच, 154 लोगों के फिंगर प्रिंट लिए

भारत-पाकिस्तान तनाव: दुर्ग पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान, घुसपैठिए-अप्रवासियों की जांच, 154 लोगों के फिंगर प्रिंट लिए

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात हैं। ऐसे में दुर्ग पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से एक बार फिर शनिवार को जिले में अवैध रूप से रह रहे अप्रवासियों और घुसपैठियों को लेकर तलाशी अभियान चलाया। दुर्ग पुलिस की अलग-अलग टीमों ने शनिवार सुबह शारदापारा छावनी, केएलसी खुर्सीपार और जोन-3 खुर्सीपार में घर-घर जाकर 589 लोगों के दस्तावेजों की जांच की। वहीं 154 लोगों के फिंगर प्रिंट लेकर उनका डाटाबेस तैयार किया।

cg prime news

भारत-पाकिस्तान तनाव: दुर्ग पुलिस ने चलाया तलाशी अभियान, घुसपैठिए-अप्रवासियों की जांच, 154 लोगों के फिंगर प्रिंट लिए

जांच के लिए बनाई टीम

दुर्ग एएसपी ग्रामीण अभिषेक झा ने बताया कि, अप्रवासियों की जांच के लिए सीएसपी और एएसपी के नेतृत्व में कई टीमें बनाई गई हैं। इसमें शारदापारा छावनी क्षेत्र में सत्य प्रकाश तिवारी, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के नेतृत्व में टीम ने करीब 200 व्यक्तियों के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों की जांच की। इस दौरान पश्चिम बंगाल, किशनगंज बिहार, झारखण्ड से आकर लोग किराए का मकान लेकर रहते पाए गए। जांच के बाद 70 व्यक्तियों के फिंगर प्रिंट लिए गए।

पहचान छिपाकर रह रहे 589 लोगों की जांच

इस दौरान पुलिस ने बाहरी आए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ अवैध अप्रवासी नागरिक जो अपनी पहचान छिपाकर किराए का मकान लेकर रह रहे हैं। इनके साथ भिलाई स्टील प्लांट और अन्य औद्योगिक इकाईयों में ठेका श्रमिक के रूप में काम कर रहे हैं। ऐसे व्यक्तियों की पहचान के लिए उनके आधार कार्ड, राशन कार्ड, परिचय पत्र को लेकर चेक किया गया। कुल 589 व्यक्तियों की जांच कर 154 व्यक्तियों के फिंगर प्रिंट लिए गए।

खुर्सीपार में छावनी सीएसपी की टीम पहुंची

शनिवार को जांच अभियान के तहत केएलसी खुर्सीपार में हरीश पाटिल, नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी और जोन-3 खुर्सीपार में डीएसपी हेम प्रकाश नायक के नेतृत्व में टीम जांच करने पहुंची। इस दौरान 389 नागरिकों के आधार कार्ड और दस्तावेजों की जांच की गई। जांच के दौरान 74 व्यक्तियों के फिंगर प्रिन्ट लिए गए।

ad

You may also like