CG Prime News@भिलाई. भिलाई-दुर्ग में घूम-घूमकर सौ-सौर रुपए में गांजे की पुडिय़ा बेचने वाली एक महिला और युवक को वैशाली नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक किलो दो सौ ग्राम गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत लगभग 12 हजार रुपए है। वहीं आरोपियों के कब्जे से गांजा बिक्री की रकम 2500 रुपए भी जब्त किया गया है।
वैशाली नगर थाना पुलिस ने बताया कि 27 जनवरी को मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि कैम्प-1 वृंदा नगर दशहरा मैदान दच्छु बाड़ी गली के पास एक युवक और एक महिला अपने घर के पास अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री कर रहे है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया। संदिग्ध युवक विशाल सिंह, पिता बलविन्दर सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी कैंप 1 और पूजा कौर पति रूपेश कुमार जंघेल उम्र 30 वर्ष के पास से थैला में रखा गांजा मिला
आरोपी विशाल सिंह ने पुलिस को बताया कि मादक पदार्थ गांजा को लगभग 6 माह हो रहा है। रिश्ते की बहन पूजा कौर कागज की पुडिय़ा बनाकर बेचने के लिये देती है। जिसे वह घूम-घूमकर गली मे थैला में रखकर प्रत्येक पुडिय़ा को 100 रुपए में बेच देता है। जो पैसा मिलता है उसे पूजा को दे देता है। आरोपी पूजा कौर ने बताया कि 6 माह पहले एक ओडिसा के रहने वाले व्यक्ति से दो किलो गांजा खरीदा था। इसे ही मार्केट में खपा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 26/2025 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया। उन्हें जेल भेज दिया गया है।

