चावल उत्सव में भगदड़! 3 महीने का राशन एक साथ लेने गेट तोड़कर अंदर घुसी भूखी भीड़, गिरकर कई लोग हुए घायल, देखें Viral Video

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में तीन महीने (जून-जुलाई-अगस्त) का राशन एक साथ देने सरकार के निर्णय की वजह से आम लोगों की भारी परेशानी हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में राशन दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। लोग सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लाइन में लगकर तीन महीने का राशन ले रहे हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

दरअसल, गरियाबंद के वॉर्ड क्रमांक 3 की राशन दुकान में रविवार सुबह भगदड़ मच गई। शासन ने मानसून को देखते हुए 3 महीने का राशन एक साथ देने के निर्देश दिए हैं। इसी कारण सुबह से ही हितग्राहियों की लंबी कतार लग गई थी। लेकिन वितरण के लिए लगाए गए नए मशीनी सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया।

देखिए भगदड़ का वीडियो

इसी बीच जैसे ही राशन दुकानों के बाहरी गेट खुलते है, लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। इसका मुख्य कारण मोबाइल पर ओ.टी.पी. का न आना ,फिंगरप्रिंट न मिलाना तथा सर्वर का डाऊन रहने के चलते एसा हो रहा है। यह समस्या लगातार बनी हुई है। इसकी वजह से राशन दुकानों में विवाद की स्थिति बन रही है।