Home » Blog » मंत्रालय में खुद को बाबू बताकर 6 जिलों में नौकरी लगाने के नाम पर 31 लाख की ठगी, आरोपी साबास खान गिरफ्तार

मंत्रालय में खुद को बाबू बताकर 6 जिलों में नौकरी लगाने के नाम पर 31 लाख की ठगी, आरोपी साबास खान गिरफ्तार

by Dakshi Sahu Rao
0 comments
cg prime news

CG Prime News@भिलाई. 31 lakh fraud in the name of getting a job, accused arrested मंत्रालय में बाबू होना बताकर नौकरी लगाने के नाम पर 6 जिले के लोगों से ठगी करने वाले आदतन आरोपी साबास खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। स्मृति नगर चौकी पुलिस ने बताया कि आरोपी साबास खान ने 30,94,000 रुपए की ठगी नौकरी लगाने के नाम पर की है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

2020 में हुआ था परिचय

पुलिस ने बताया कि पीडि़त ढालसिंह वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 6.03.2020 को आरोपी साबास खान के साथ उसका परिचय हुआ था। जो अपने आपको मंत्रालय में बाबू होना बताकर प्रार्थी और उनके साथियों को विश्वास में ले लिया। मंत्रालय रायपुर और पोस्ट ऑफिस में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर कैश और बैंक के माध्यम से 30 लाख 94 हजार रुपए प्राप्त कर धोखाधड़ी किया।

महासमुंद में दबिश देकर पकड़ा

रिपोर्ट पर पुलिस चौकी स्मृति नगर में अपराध क्रमांक 910/2025 धारा 420 कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी साबास खान की पता तलाश हेतु पुलिस टीम महासमुंद भेजा गया था। जिसे स्थानीय पुलिस की मदद से घर में दबिश देकर पकड़ा गया। पूछताछ पर आरोपी के ने अपराध घटित करना स्वीकार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक गुरूविन्दर सिंग संधु, प्रआर अनुप साहू, आरक्षक अनिकेत चंद्राकर, कौशलेन्द्र सिंह, कमल नारायण शामिल रहे।

आरोपी साबास खान के विरूद्ध पूर्व में

1. थाना दर्री जिला कोरबा में अपराध क्रमांक 57/2016 धारा 420 भादवि
2. थाना गोलबाजार रायपुर में अपराध क्रमांक 116/2019 धारा 420,467,468,471, 120बी,201 भादवि
3. थाना कोतवाली जिला महासमुंद में अपराध क्रमांक 104/2018 धारा 498(डी), 489(ई) भादवि
4. अपराध क्रमांक 94/2024 धारा 489(बी),489(सी) भादवि,
तथा थाना बंसतपुर जिला राजनांदगावं, थाना छुरा जिला गरियाबंद, में नौकरी लगाने के नाम से धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज होना पाया गया है।

ad

You may also like