होली मिलन कार्यक्रम में गांव के दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट, रॉड से फोड़ा सिर, युवक की हालत गंभीरी

CGPrimeNews@दुर्ग. दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र में होली मिलन कार्यक्रम के दौरान विवाद में जमकर मारपीट हुई। दो पक्षों के में जमकर मारपीट हुइ। इस मारपीट में एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाठा राम मंदिर के सामने बड़े पारा लोहर्सी निवासी शिवराम धीवर (24 साल) ने मामले की शिकायत पाटन थाने में दर्ज कराई है। शिवराम ने बताया कि शांति नगर ढीमर पारा लोहरसी में होली मिलन का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में गांव के विचित्र यादव और उसके तीन अन्य साथी भी मौजूद थे। किसी बात को लेकर वह दूसरे लोगों से गाली गलौज कर झगडा कर रहे थे। कार्यक्रम का माहौल खराब न हो इसे देखते हुए उन्हें समझाया गया। इसके बाद वे लोग वहां से नाराज होकर चले गए। कार्यक्रम के बाद रात 8 बजे डीजे व बाजा छोड़ने के लिए वह ढालेन्द्र साहू के घर गया था। जय चंद्राकर, बाल मकुंद, नागेश धीवर, लोकेश चंद्राकर और नीशू धीवर जय चंद्राकर की गाडी में डीजे छोड़ने गए थे। वह लोग वहां से लौट रहे थे कि रास्ते में ढालेंद्र साहू के घर के सामने विचित्र यादव व उसके साथी मिल गए। वह लोग जय चंद्राकर को देखते ही गंदी गंदी गालियां देने लगे। इसके बाद उन्होंने उसके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। झगड़े में जय चंद्राकर के सिर में लोहे की राड मारने से गंभीर चोट आयी। इससे जय चंद्राकर वहीं गिर गया और बेहोश हो गया। इसके बाद सभी वहां से भाग गए। जय को उसके साथियों ने गांव के डॉक्टर रमेश साहू के पास ले गये। उसने प्रथमिक इलाज के बाद उसे सरकारी अस्पताल पाटन ले जाने की सलाह दिया। पाटन अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल दुर्ग रेफर कर दिया।

मारपीट के आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद पाटन पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 307, 34 506 (बी) के तहत मामला दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विचित्र यादव (30 साल) व तीन अन्य नाबालिग शामिल हैं।