CG Prime News@दुर्ग. In Durg, wife committed suicide after being harassed, army man, mother-in-law, father-in-law and girlfriend arrested पति के अवैध संबंध और प्रताडऩा से तंग आकर तीज व्रत करने आई पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पर जब मोहन नगर थाना पुलिस ने जांच किया तो पति और उसके ससुराल के लोगों की कतरतूत सामने आई। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी फौजी पति, सास, ससुर और कथित प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।
आत्महत्या की सूचना दी
पुलिस ने बताया कि 28 अगस्त को आमेश्वर सिंह निवासी गेंदी डबरी वार्ड 13 दुर्ग ने थाना में उपस्थित होकर बताया कि प्रीति सिंह, पति मुकेश सिंह, उम्र 25 साल ने अपने घर पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। थाना मोहन नगर मे मर्ग कायम कर घटना को गंभीरता से लेते हुए टीम गठित किया।
आरोपियों ने जुर्म कुबूला
आरोपी की पता साजी के लिए टीम रवाना किया गया। जांच के दौरान मृतिका के पति मुकेश कुमार सिंह, ससुर अमेश्वर सिंह, सास गिरिजा देवी और प्रेमिका योगिता दुबे द्वारा लगातार प्रताडऩा से तंग आकर प्रीति सिंह द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 429/2025 धारा 108, 3(5) बीएनएस कायम कर आरोपीगण को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। जिस पर उन्होंने अपराध का करना स्वीकार किया। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
ये आरोपी गिरफ्तार
1. मुकेश कुमार सिंह निवासी दुर्ग
2. अमेश्वर सिंह निवासी दुर्ग
3. गिरिजा देवी निवासी दुर्ग
4. योगिता दुबे निवासी भिलाई

